‘राज्य में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है’

| Published on:

मुंगेली एवं महासमुंद (छत्तीसगढ़)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 13 नवंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के मुंगेली और महासमुंद में जनसभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। उन्होंने कहा, “ये जयघोष है—पहला चरण, कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त।” उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, “मुंगेली के लोगों में भी उन्हें यही संकल्प चारों तरफ देख रहा है, हर तरफ एक ही गूंज है—3 दिसंबर को भाजपा आवत है।”
श्री मोदी ने पहली सभा मुंगेली में कहा कि कांग्रेस के जिन नेताओं ने छत्तीसगढ़ के लोगों को पांच साल लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है और छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब और पिछड़ों के साथ ही महिलाएं, नौजवान और किसान कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं।

कांग्रेस के जिन नेताओं ने छत्तीसगढ़ के लोगों को पांच साल लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है और छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब और पिछड़ों के साथ ही महिलाएं, नौजवान और किसान कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं

छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टेबाजी घोटाले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उसमें 508 करोड़ रुपए से अधिक के बंटने के आरोप हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को इसमें से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओ के हिस्से में कितना माल आया और दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना हिस्सा पहुंचा? एक-एक टिकट बेचकर कांग्रेस के नेताओं ने कितने पैसे ऊपर तक पहुंचाए हैं…इसका सच भी जनता के सामने आना चाहिए।” प्रधानमंत्री ने पीएससी घोटाले और शराबबंदी को लेकर भी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा।

उन्होंने कहा, “एक तरफ कांग्रेस की झूठ की दुकान है तो दूसरी तरफ मोदी की गारंटी है। मोदी ने हर गरीब परिवार को मुफ्त राशन, मुफ्त चावल और चने की गारंटी दी और पूरा किया। अब मोदी ने निश्चय किया है कि गरीबों को आने वाले 5 साल तक मुफ्त चावल-चना ऐसे ही मिलता रहेगा।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने हमें गरीबों के घर तेजी से नहीं बनाने दिए, लेकिन मोदी की गारंटी है कि हर गरीब के सिर पर पक्की छत होगी।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो जन औषधि केंद्र खोल रही है, उसमें 100 रुपए की दवा, 20 रुपए तक मिलती है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ से ही मैंने गांव-गांव आधुनिक आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की योजना शुरु की थी। जिस प्रकार ये गरीब परिवारों की सेवा कर रहे हैं, लोग इन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुलाने लगे हैं।”

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा की गारंटियों पर भरोसा होता है। राज्य में किसान कल्याण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “अब छत्तीसगढ़ बीजेपी ने किसानों को ज्यादा खरीद, ज्यादा दाम और साथ में बोनस की गारंटी दी है। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने तेंदुपत्ता संग्राहकों से जो छीना है, उसे भाजपा सरकार में जरूर वापस लौटाया जाएगा।” पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को लूट-पाट, हत्या-छिनौती, हिंसा-दंगे और जमीन-कब्जे से मुक्ति की चाहिए। इसलिए भाजपा, शांत, अपराध मुक्त, दंगा मुक्त, आदिवासी अत्याचार मुक्त, छत्तीसगढ़ की गारंटी दे रही है।

श्री मोदी ने महासमुंद की दूसरी जनसभा में कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले भाई-बहनों का स्वास्थ्य भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार को कभी इनके स्वास्थ्य से भी कोई मतलब नहीं रहा है। बीते 5 वर्षों में आदिवासी क्षेत्रों में और ओबीसी परिवारों में पोषण के अभाव में अनीमिया की स्थिति बदतर हुई है। हमने सिकल सेल अनीमिया से मुक्ति के लिए हाल में ही राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है। छत्तीसगढ़ में हमारी आदिवासी बहनों-बेटियों की स्थिति बहुत खराब है। इसी स्थिति से बचाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पोषण अभियान चला रही है। हम गरीब परिवार को मुफ्त राशन, मुफ्त चना और चावल की सुविधा दे रहे हैं। गरीबों के हित को ध्यान में रखकर ही मुफ्त राशन योजना को अगले 5 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गर्भ के समय हर माता को ‘मातृवंदना योजना’ के तहत हज़ारों रुपए सीधे बैंक खाते में मिलें, ये काम भी हम कर रहे हैं। लेकिन यहां की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ऐसी योजनाओं का पूरा लाभ लाभार्थियों तक पहुंचने नहीं दे रही है।