‘ये कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों का विस्तार हैं’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 13 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली से तेलंगाना के कंडी, संगारेड्डी, जनगमा, वारंगल, भुपालपल्ली, महबूबाबाद और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर एवं चित्तूर जिला भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया और कार्यालय को भाजपा का संस्कार केंद्र बताया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री एवं तेलंगाना के प्रभारी श्री तरुण चुघ, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती डी. पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश, भाजपा संसदीय दल सदस्य श्री के. लक्ष्मण, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मुरलीधर राव, श्री जी. किशन रेड्डी, तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बंदी संजय कुमार, आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सोमवीर राजू एवं श्री अरविंद मेनन उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि ये सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आनंद का विषय है कि एक साथ तेलंगाना के छह और आंध्र प्रदेश के दो जिला भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन आज हो रहा है। 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यालय के साथ-साथ पार्टी के अपने प्रदेश कार्यालय और जिला कार्यालयों के निर्माण का संकल्प रखा था।

तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह ने इस कार्य को मिशन मोड में शुरू किया। राष्ट्रीय कार्यालय, प्रदेश कार्यालय और जिला कार्यालय मिलाकर कुल 887 कार्यालयों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था 507 जिला कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, 108 का निर्माण कार्य जारी है और शेष कार्यालयों पर भी कार्य अग्रसर है। ये कार्यालय केवल भवन नहीं हैं, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों का विस्तार है, पार्टी की विचारधारा का विस्तार है, ‘सेवा ही संगठन’ के संकल्प का विस्तार है। मैं आज के दिन अपने उन मनीषी कार्यकर्ताओं को भी नमन करता हूं, जिन्होंने अपने त्याग, तपस्या और बलिदान से पार्टी को सींचा है। एक पार्टी के लिए पांच ‘क’ का होना अत्यंत जरूरी है। ये हैं— कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और कार्यालय। आज हमारे पास ये सब हैं।