प्रत्येक भारतीय के सर्वांगीण विकास के सपने को समर्पित है यह आम बजट : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 1 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत आम बजट 2020-21 का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि यह बजट गांव, गरीब, किसान के कल्याण हेतु केन्द्रित और प्रत्येक भारतीय के सर्वांगीण विकास के सपने को समर्पित आम बजट है।

ऐसे सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी व सर्व-समावेशी बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं उनकी पूरी टीम और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को अपनी ओर से पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई देता हूं।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। संसद में प्रस्तुत किया गया आम बजट 2020-21 ‘न्यू इंडिया’ के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन को चरितार्थ करने वाला बजट है।

उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास’ के मंत्र से प्रेरित केंद्रीय बजट 2020 एक नए और विकसित भारत की दिशा में प्रयासों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परिवर्तनकारी और सर्वांगीण बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह बजट मध्यम आय वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने की गति देने वाला बजट है। सबके लिए घर, पहली बार घर खरीदने वालों के लिए सब्सिडी, आयकर में छूट, SC/ST समुदाय के विकास के लिए धन का आवंटन और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की घोषणा मध्यम वर्ग को सशक्त करने की दिशा में उठाया गए ठोस कदम हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के प्रति कृतसंकल्पित है और पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने ऐसा कर दिखाया है। आम बजट 2020 आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करता है। इस लोक कल्याणकारी बजट के लिए मैं एक बार पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।

श्री नड्डा ने कहा कि 21वीं शताब्दी के तीसरे दशक का यह पहला बजट है जो देश की आशाओं, आकांक्षाओं और जनता के विश्वास को परिलक्षित करता है। बजट 2020 में तीन विषयों पर मुख्य रूप से फोकस किया गया है और वे तीन विषय हैं उम्मीदों का भारत, इकॉनोमिक डेवलपमेंट और केयरिंग समाज।

उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब, वंचित, शोषित, किसानों, महिलाओं और युवाओं को समर्पित बजट है। यह बजट विकास को गति और रोजगार का सृजन करने वाला बजट है जिसमें हर सेक्टर के डेवलपमेंट को ध्यान में रखा गया है जो देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर लेकर जाने वाला है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बजट में किसानों का विशेष ख़याल रखा गया है। इस बजट में किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए सरकार ने 16 सूत्रीय फ़ॉर्मूले का ऐलान किया गया है। कृषि क्षेत्र के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये, जल जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 100 लाख करोड़ रुपये, परिवहन संरचना फंड के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये, शिक्षा के लिए परिव्यय फंड के रूप में 99,300 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 69000 करोड़ रुपये, अनुसूचित जाति और ओबीसी के विकास के लिए 85,000 करोड़ रुपये और अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए 53,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं, जो दर्शाता है कि सरकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किस तरह समर्पित भाव से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश के हर गरीब को उनका अपना मकान देने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उस दिशा में हमने अच्छी प्रगति हासिल की है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हमारी सरकार ने क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के माध्यम से पहली बार घर खरीद रहे व्यक्ति को 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी देना तय किया है।
श्री नड्डा ने कहा कि आम बजट 2020 व्यक्तिगत करदाताओं के लिए विशेष राहत देने वाला है। पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय वाले व्यक्ति को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा इस आम बजट में बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये लाख कर दिया गया है जिससे जमाकर्ता को अब पांच लाख रुपये तक की गारंटी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह मध्यम वर्ग के लिए बहुत राहत भरा कदम है। ग्रामीण परिवेश में जहां भारत की अधिकतम जनसंख्या रहती है, वहां सरकार ने उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए तथा स्वास्थ्य, पानी, आवास, सड़क आदि की मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है, जिसका भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हम स्वागत करते हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के लिए इस बजट में कई प्रकार की पहल की गई है। आदरणीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इस दृष्टि से समाज के विभिन्न वर्गों महिला, किसान, युवा और गरीब के लिए आवश्यक प्रावधान किये गए हैं और कई नई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी की है जिसका हम अभिनंदन करते हैं।

उन्होंने कहा कि इस बजट में पर्यावरण पर भी फोकस किया गया है। स्वच्छ हवा और प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए 4,000 करोड़ रुपये का खर्च किये जाने का निर्णय शुद्ध पर्यावरण की दिशा में उठाया गया यकीनन एक बेहतर कदम है।

श्री नड्डा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए 30,757 करोड़ और लद्दाख के लिए 5,985 करोड़ का फंड दिया है। यह बताता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए कितना संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत लगातार दुनिया का प्रतिनिधित्व कर रहा है। आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर भारत 2022 में जी-20 की मेजबानी करेगा। यह अपने आप में देश को गौरवान्वित करने वाली एक ऐतिहासिक पहल है।