‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में पूर्वोत्तर के सभी बड़े विवादों का समाधान किया जा चुका है’

| Published on:

भाजपा, अरुणाचल प्रदेश कार्यकारिणी बैठक

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा 11 जनवरी, 2024 को अपने एक दिवसीय प्रवास पर अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। उनके ईटानगर हवाई अड्डे पर आगमन पर पार्टी के नेताओं, वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्री नड्डा ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया और ईटानगर में प्रदेश भाजपा कोर समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इसके अतिरक्त उन्होंने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की। कार्यक्रम के दौरान अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बियुराम वाहगे, केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 11 जनवरी को ईटानगर में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर, पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश में लोगों के सहयोग से सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का आह्वान किया।

श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज मुझे यहां आकर खुशी हो रही है। सबसे पहले मैं इस गर्मजोशी भरे और शानदार स्वागत के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। मुझे इस अवसर पर यह कहना है कि अरुणाचल प्रदेश ‘अनुशासन की भूमि’ है।

•• उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश 3डी ढांचे में फल-फूल रहा है— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का निर्णायक नेतृत्व, हमारे मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू द्वारा कार्यान्वयन और सभी सरकारी योजनाओं की डोरस्टेप डिलीवरी।
••• कांग्रेस और यूपीए ने आपके साथ राजनीतिक खेल खेलने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस का मतलब है ‘विभाजन’। कांग्रेस का मतलब है ‘फूट डालो और राज करो’। कांग्रेस का मतलब है ‘वोट-बैंक पॉलिटिक्स’ है।
••• कांग्रेस ‘राजनीति’ करती है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम ‘राष्ट्रनीति’ बनाते हैं! हमारा दृष्टिकोण किसी को भी पीछे न छोड़ना है; हमारा आदर्श वाक्य ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ है।
••• प्रधानमंत्री श्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में उल्फा से लेकर बोडो समझौते जैसे सभी बड़े विवादों का समाधान हो चुका है। विशेष रूप से पूर्वोत्तर भारत में उग्रवादियों के पनाहगाहों ने अब शांति का रास्ता चुना है; वे मुख्यधारा में शामिल हो गये हैं।
••• प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ नारे के साथ राष्ट्रीय कल्याण को प्राथमिकता देती है, जिसमें जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव किये बिना सभी के विकास पर जोर दिया जाता है। इसी के तहत उत्तर पूर्व में 8,139.50 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ सड़कों, राजमार्गों और बुनियादी ढांचे में पर्याप्त विकास हुआ है।
••• प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में 4 करोड़ घर बनाए गए हैं, जिनमें अरुणाचल प्रदेश में निर्मित 45,000 घर भी शामिल हैं। श्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 12 करोड़ शौचालयों के निर्माण की शुरुआत की, जिसमें अरुणाचल प्रदेश में 1.48 लाख शौचालय बनाए गए हैं और 123 गांवों को ओडीएफ का दर्जा प्राप्त हुआ है।
••• श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ के तहत लगभग 4800 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।
••• हम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और कार्यकर्ता हैं, हमारी विचारधारा है ‘राष्ट्र प्रथम, फिर पार्टी और अंतिम में स्वयं।’ हम देश को ध्यान में रखकर काम करते हैं और यह मानते हैं कि पार्टी का अस्तित्व राष्ट्र की सेवा के लिए है।

_______________________________________________________________________________________________________________________

संगठनात्मक नियुक्ति

चन्द्रशेखर को तेलंगाना का
महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया गया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 15 जनवरी, 2024 को श्री चन्द्रशेखर को तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का का प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया।