प्रधानमंत्री मोदीजी के पीछे खड़े रहने की अटूट प्रतिबद्धता : पवन कल्याण

| Published on:

     एनडीए संसदीय बैठक को संबोधित करते हुए जन सेना पार्टी के प्रमुख श्री पवन कल्याण ने एनडीए गठबंधन के नेता के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सर्वसम्मति से चुने जाने की सराहना की तथा उन्हें कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे देश के लिए प्रेरणा बताया।

श्री कल्याण ने आंध्र प्रदेश में अपनी सफलता का श्रेय श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन को दिया और कहा कि श्री मोदी की प्रेरणा से ही वे राज्य में जीत हासिल कर सके हैं तथा 90 प्रतिशत से अधिक सीटें जीती हैं।

उन्होंने एनडीए नेता के रूप में प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति अपने पूर्ण समर्थन को दोहराया और वैश्विक मंच पर भारत को निर्भीक तरीके से आगे बढ़ाने के लिए उनके नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में काम करना हमारे लिए गर्व की बात है, श्री कल्याण ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है और वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

हम प्रधानमंत्री मोदीजी के साथ हैं : एचडी कुमारस्वामी

जनता दल (एस) नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी ने स्थिर सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं एनडीए को अपनी पार्टी का समर्थन दोहराया।

संसद के सेंट्रल हॉल में बोलते हुए श्री कुमारस्वामी ने कहा, “हम सब प्रधानमंत्री मोदीजी के साथ हैं, हम सिर्फ़ एनडीए के साथ हैं। सिर्फ़ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को विकास के मामले में प्रधानमंत्री मोदी से बहुत उम्मीदें हैं, कई समस्याओं का समाधान किया जाना है।” उन्होंने कहा, “कोई मांग नहीं है। देश को स्थिर सरकार की जरूरत है और इसके लिए हम उनके साथ हैं।”

इस रिकॉर्ड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है: चिराग पासवान

लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने 07 जून, 2024 को एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक आनंदायक क्षण साझा किया। बैठक में प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति अपना समर्थन घोषित करने के बाद वह उनके पास गए, फिर प्रधानमंत्री ने उनसे हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया, और उनके सिर पर हाथ रखकर अपने स्नेह का प्रदर्शन किया।

एनडीए संसदीय बैठक में बोलते हुए श्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और लोकसभा चुनावों में एनडीए की रिकॉर्ड जीत का श्रेय उन्हें दिया।

श्री पासवान ने कहा, “इस जीत का श्रेय आपको जाता है। यह आपकी इच्छाशक्ति ही थी, जिसने इतिहास में इतनी बड़ी जीत दर्ज करने में मदद की। यह कोई सामान्य बात नहीं है कि प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में एनडीए को लगातार तीसरी बार इतनी बड़ी जीत मिली है।”

भारत के लोगों को प्रधानमंत्रीजी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “आपकी वजह से ही आज हम दुनिया के सामने गर्व से कह सकते हैं कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है।”

पूरा एनडीए परिवार मोदीजी के पीछे मजबूती से खड़ा है: अनुप्रिया पटेल



अपना दल (एस) अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 07 जून, 2024 को एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार भाजपा संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोकसभा का सर्वसम्मति से नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई देती हूं।

इस अवसर पर उपस्थित होना मेरे लिए गौरव का क्षण था। श्रीमती पटेल ने कहा, “मैं अपनी पार्टी अपना दल (एस) की ओर से एनडीए संसदीय दल के नेता पद के लिए श्री नरेन्द्र मोदी के नाम का पूरे दिल से समर्थन करती हूं। नरेन्द्र मोदी जी, आपका पूरा एनडीए परिवार आपके पीछे मजबूती से खड़ा है।”

उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में देश की प्रगति को अकल्पनीय वृद्धि और विकास देने में सफल होगी।”