‘गरीबों का हक़ मारनेवाली तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकें’

| Published on:

विशाल जनसभा, कृष्णा नगर लोक सभा (पं. बंगाल)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 19 जनवरी, 2023 को नादिया, पश्चिम बंगाल के बेथुआडहरी जूनियर ईस्ट बंगाल मैदान (कृष्णा नगर लोक सभा) में आयोजित भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से बंगाल की भ्रष्टाचारी, हिंसा की राजनीति करने वाली और गरीबों का हक़ मारने वाली तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। श्री नड्डा 18 जनवरी को कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री सुकांत मजूमदार, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री सुवेंदु अधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी श्री अमित मालवीय सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित थे।

आप कमल के निशान पर बटन दबाइए।
हमारी सरकार चोरों को धरेगी (पकड़ेगी) भी
और जेल में भी डालेगी

नादिया में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज देश में राजनीति नई मोड़ ले रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति की जगह विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित किया है।

उन्होंने कहा कि जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जल जीवन मिशन, सौभाग्य योजना, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना जैसी योजनाओं से जन-जन के जीवन में उत्थान की गाथा लिखी जा रही है, लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने की योजना के पैसे में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मनरेगा में भी भ्रष्टाचार हुआ है। बंगाल की हालत क्या बना रखी है दीदी आपने? तृणमूल सरकार बालू खा गई, कोयला खा गई। कुछ छोड़ा ही नहीं खाने से। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यहां जन-जन के विकास के लिए पैसे भेजते हैं, दीदी की सरकार घोटाला कर उसका गबन करती है। जब भ्रष्टाचार के खिलाफ इन्क्वायरी होती है तो तृणमूल सरकार कहती है कि केंद्र सरकार हमारी दुश्मन है। तृणमूल कांग्रेस एक तो चोरी करती है और उस पर से सीनाजोरी भी। सुवेंदु अधिकारी जी कह रहे हैं चोर को धरो और जेल में भरो। मैं पश्चिम बंगाल की जनता का आह्वान करता हूं कि आप कमल के निशान पर बटन दबाइए। हमारी सरकार चोरों को धरेगी (पकड़ेगी) भी और जेल में भी डालेगी।