राजग के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बने वेंकैया नायडू

| Published on:

केद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री एम.वेंकैया नायडू को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तरफ से 17 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की अध्यक्षता में संपन्न पार्टी संसदीय दल की बैठक में श्री नायडू के नाम की घोषणा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।

श्री शाह ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘वेंकैयाजी देश के वरिष्ठ नेताओं में हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, जो युवाकाल से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्हें भाजपा तथा राजग द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया है। राजग के सभी सदस्यों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए श्री वेंकैया नायडू की उम्मीदवारी का स्वागत किया है।’

उन्होंने कहा कि श्री नायडू एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं, जिनकी उम्मीदवारी का राजग के सभी नेताओं ने स्वागत किया है। श्री नायडू दो बार भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं और चार बार से राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने कहा कि श्री नायडू अपने युवाकाल से ही भाजपा से जुड़े रहे हैं और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेता तथा छात्रसंघ के नेता थे। वह जयप्रकाश आंदोलन से भी जुड़े और आंध्र प्रदेश से दो बार विधायक तथा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री बने।

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री वेंकैया नायडू ने 18 जुलाई को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।