हम संगठन, संस्कार और समर्पण में विश्वास करते हैं : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद्, दमन और दीव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 अगस्त, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद्’ के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें पार्टी की मूलभूत शक्ति बताया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एक ऐसा पद है जो जीवन भर हमारे साथ रहता है और हम संगठन, संस्कार और समर्पण में विश्वास करते हैं, ऐसे में कार्यकर्ताओं के लिए अभ्यास वर्ग काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

रियल टाइम इन्फॉर्मेशन की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्रीजी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए यह जरूरी है कि वे जिले में क्या नया हो रहा है, उसे जाने और साथ ही उसे लोगों तक भी पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती शिखर पर जितनी है उससे ज्यादा नींव पर होती है। हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं की नींव जितनी मजबूत होगी, उससे हम नई-नई बुलंदियों को प्राप्त करेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि हमें कुछ चीजें तय करनी चाहिए, जिन्हें पांच साल में जिले में परिपूर्ण किया जा सके। श्री मोदी ने आमलोगों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए मिशन मोड पर काम करने पर जोर देते हुए कहा कि ‘हमें सालभर में चार-पांच अवसर ऐसे निकालने चाहिए कि जिसमें सरकार के नेतृत्व में, पंचायत के नेतृत्व में पूरा जिला का जनसामान्य उससे जुड़ जाए। जैसे मान लीजिए, हम हर वर्ष वन महोत्सव करते हैं। ये वन महोत्सव सरकारी क्यों होना चाहिए। ये जन-जन का कैसे बने, उसके लिए दो महीने पहले मेहनत करनी चाहिए।’

प्रधानमंत्रीजी ने कहा कि हमें जनकल्याण के कार्यों को जनांदोलन बनाकर करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘साल में तीन ऐसे विषय तय कर लें और हर विषय के लिए चार महीने दें कि ये चार महीने डिपार्टमेंट के सब काम तो करेंगे ही, लेकिन जिन कामों को तय किया गया है, उसे भी सब मिलकर करेंगे और एक बहुत बड़ा जनांदोलन बना कर उस काम को सफल कर के रहेंगे।’

श्री मोदी ने कहा कि संगठन की अपनी ताकत होती है। जितना हम सामूहिकता से काम करते हैं शक्ति अनेक गुना बढ़ जाती है। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक का भी सुझाव दिया।

अमृत सरोवरों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आजादी के अमृत महोत्सव की बड़ी भेंट के तौर पर हर गांव में एक बहुत शानदार, पानी से भरा और काफी गहरा तालाब बना दिया जाए, तो लोग इसे लंबे अर्से तक याद करेंगे।

आकांक्षी जिलों को समर्थ जिलों में परिवर्तित करने कि चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सौ-सवा सौ ऐसे जिलों के बीच कंप्टीशन के चलते सुधार दिखने लगा है। वहीं टीबी मुक्त भारत की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपके जिले में एक भी टीबी का पेशेंट ऐसा ना हो जिसकी सरकार को जानकारी ना हो। एक भी टीबी का पेशेंट ऐसा ना जिसके पास भारत सरकार की किट ना पहुंचती हो।’
कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर काम करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि जितना जमीन की तरफ जाएंगे उतना जमीन से जुड़ेंगे, जितना जमीन से जुड़ेंगे, हमारी ताकत उतनी मजबूत होगी।’

पीएम विश्वकर्मा योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गावों में पारंपरिक व्यवसाय करने वालों को एक नई ताकत दे रहे हैं, इसके लिए 13-15 हजार करोड़ रुपए का एक प्रारंभिक बजट भी बनाया गया है, ताकि उनको आर्थिक मदद के साथ आधुनिक नए-नए मशीन और टूल तो मिले ही, इसके साथ ही उनका स्किल डेवलपमेंट भी तेजी से हो सके।

पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब आपका काम है अब आपके इलाके में इस प्रकार के जो हमारे विश्वकर्मा भाई-बहन हैं। उनकी सूची बनाइए, जो ये परंपरागत काम करते हैं। कुम्हार हैं तो कुम्हारी का काम करते हैं। लोहार हैं तो लोहारी का काम करते हैं। बार्बर हैं आज भी उस प्रकार से छोटी सी दुकान चलाते हैं। आप सूची बनाइए पूरी नाम पते समेत और हम उनको आर्थिक मदद कर सके तो 17 सितंबर को उन सबको एक बड़ा समारोह कर के पैसे देने की शुरुआत करने वाले हैं और इस योजना को आगे बढ़ाने वाले हैं और देश में ऐसे 25-30 लाख परिवार उनको एक नई मजबूती देनी है।’

वहीं सांसद खेल-कूद स्पर्धा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस अक्टूबर महीने से लेकर फरवरी तक हम पूरे देश में हजारों नौजवानों के साथ-साथ हजारों बेटियों को भी इससे जोड़ना चाहते हैं।
देशभर के जिलों की ब्रांडिंग पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि इससे जिलों की पहचान, उनकी बहुत बड़ी ताकत बन जाएगी।

अभ्यास वर्ग का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ये चुनाव जीतने का काम नहीं है, हमारा देश 2047 में विकसित भारत बने, इसके लिए हर गांव में विकसित गांव बनाने की ज्योति जलानी है। हर तहसील में विकसित तहसील बनाने की ज्योति जलानी है। हर जिले को विकसित जिला बनाने की ज्योति जलानी है। और ऐसी लाखों ज्योति, एक ऐसा प्रकाशपुंज बन जाएंगी कि अपना देश 2047 में विकसित भारत बनके रहेगा।

देश में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ माहौल बनाएं : जगत प्रकाश नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 18 अगस्त, 2023 को दमन (दमन दीव और एवं दादर नगर हवेली) में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् के बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया और क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् को संबोधित किया।

प्रधानमंत्रीजी ने इस महत्वपूर्ण बैठक का वर्चुअल उद्घाटन किया और जिला पंचायत सदस्यों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और दमन और दीव से लगभग 600 जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए। विगत 15 दिनों में भाजपा की क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद् की यह तीसरी महत्वपूर्ण बैठक है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं उनके मार्गदर्शन से जिला परिषद् अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों का प्रवास एवं प्रशिक्षण शुरू हुआ है। इससे भाजपा से जुड़े जिला परिषद् अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों में काम करने की नयी स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार हुआ है। क्षेत्रीय पंचायतीराज परिषद् के सफल आयोजन एवं उसके परिणाम के बाद अब भाजपा से जुड़े नगर परिषद्, नगर पंचायत और म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष हेतु भी इसी तरह के प्रशिक्षण प्रवास कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, ताकि भाजपा से जुड़े जन-प्रतिनिधि प्रशिक्षित होकर समाज एवं देश की सेवा करें और देश को विकसित बनाने में योगदान कर सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीति सहित भाजपा की भी राजनीतिक कार्यसंस्कृति बदल दी है। आज भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी का काम करते हुए जन-प्रतिनिधि का दायित्व निभाते हुए ही देश की सेवा भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्रीजी की प्रेरणा से लोग राजनीति में एक मकसद के साथ हम काम कर रहे हैं और गांव, गरीब और समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने में अपना योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, महिला, युवा, किसान आदि सबका सशक्तीकरण हुआ है और उन्हें आगे बढ़ने की शक्ति मिली है। जब प्रधानमंत्रीजी की नीतियां सबको सशक्त कर रही हैं, तो भाजपा कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि हम सब लोग, जिला परिषद् के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सुनिशिचित करें कि योजना एवं कार्यक्रमों का डििलवरी लाभार्थियों तक पहुंचे। साथ ही, इन नीतियों से एक भी व्यक्ति लाभान्वित होने से वंचित नहीं हो।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को श्री नड्डा ने विश्वास दिलाया कि उनके मार्गदर्शन में एवं उनसे प्रेरणा लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं और आगे भी काम करेंगे। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने 9 अगस्त और 15 अगस्त को आह्वान किया था कि देश को घुन की तरह खाने वाले भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से भारत को मुक्त कराए। प्रधानमंत्रीजी ने नारा दिया कि भ्रष्टाचार—क्विट इंडिया, परिवारवाद—क्विट इंडिया और तुष्टीकरण—क्विट इंडिया। देश के उज्ज्वल भविष्य, आत्मनिर्भर भारत और अमृतकाल में विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इन नारों को लेकर समाज के अंतिम पायदान पर पहुंचे और देश में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ माहौल बनाए।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी द्वारा दिए गए ‘मेरी माटी—मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत हर घर से एक चुटकी मिट्टी या दो दाना चावल लेकर 7500 अमृत कलश दिल्ली लेकर आएंगे। इसके अलावा हर पंचायत एवं ब्लाक में 75-75 पेड़ लगाएंगे। इस कार्यक्रम में गांवों एवं पंचायतों से पेड़ लेकर अमृत कलश के साथ दिल्ली आएंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना ‘अमृतवन’में उन पेड़ों का वृक्षारोपण करेंगे।