आंध्र प्रदेश में व्यापक भ्रष्टाचार और अपराध: राजनाथ सिंह

| Published on:

कडप्पा और जम्मालमडुगु (आंध्र प्रदेश)

क्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजनाथ सिंह ने 05 मई, 2024 को आंध्र प्रदेश के जम्मालामदुगु में एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में फैले व्यापक भ्रष्टाचार एवं अपराध की आलोचना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केवल भाजपा-टीडीपी की ‘डबल इंजन’ सरकार ही प्रदेश का विकास सुनिश्चित कर सकती है।

श्री सिंह ने कहा कि यहां कानून व्यवस्था सबसे खराब है, मुख्यमंत्री का गृहनगर होने के बावजूद यहां बलात्कार एवं छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश पर 13.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज होने के बावजूद सरकार ने करों में बढ़ोतरी कर जनता पर बोझ डाला है।

मुख्य बिंदु
• आगामी राज्य चुनाव में भाजपा-टीडीपी गठबंधन का लक्ष्य प्रगति और समृद्धि के लिए डबल इंजन वाली सरकार बनाना है।
• यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है, जो बलात्कार एवं छेड़छाड़ जैसी घटनाओं की आवृत्ति से स्पष्ट है। गौरतलब है कि ऐसा जब हो रहा है जब यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है।
• भाजपा ने हर गरीब व्यक्ति के लिए पानी, बिजली एवं आवास की सुविधा सुनिश्चित की है। हालांकि, वाईएसआरसीपी सरकार केंद्र की पहल को लागू करने में परेशानी पैदा कर रही है।
• प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक प्रगति ने इसे विश्व की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़ाकर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है।
• भाजपा पूरे देश में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रणाली लागू करेगी।
• इस बार टीडीपी और भाजपा की गठबंधन सरकार बनेगी।

____________________________________________________________________________________________________________

‘प्रधानमंत्री मोदीजी का लक्ष्य ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को हासिल करना है’

कालाहांडी और रायगढ़ (ओडिशा)

क्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजनाथ सिंह ने 08 मई, 2024 को ओडिशा के कालाहांडी एवं रायगढ़ में एक विशाल रैली को संबोधित किया। उन्होंने भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस की आलोचना की और जनता से लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भाजपा को निर्णायक जीत दिलाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा के पूर्व सांसद श्री बिप्लब कुमार देब और अन्य नेता उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि भारत के हर क्षेत्र का तेजी से विकास हो। जब भारत के हर क्षेत्र विकसित होगा, तभी ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो सकेगा।

मुख्य बिंदु
• पिछले दशक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू किये गये सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों ने इस क्षेत्र के लिए हमारी धारणा को काफी हद तक बदल दिया है, लेकिन कुछ साल पहले तक कालाहांडी को भूख, गरीबी और लाचारी के लिए जाना जाता था।
• देश की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी को 400 से अधिक सीटों पर जिताने का निर्णय लिया है, जिससे लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार का गठन सुनिश्चित होगा।
• श्री मोदी का लक्ष्य ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से विकास करना है।
• जनधन, आधार और मोबाइल की त्रिमूर्ति की स्थापना की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक रुपया बिना किसी भ्रष्टाचार के सीधे लोगों के खातों तक पहुंचे।
• भाजपा ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्गों के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शामिल करने का संकल्प लिया है।
• श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं।