योगी आदित्यनाथ सरकार ने वादों को जमीन पर उतारकर पूरा करने का काम किया है : अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने जनता से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा इसी तरह बहाए रखने के लिए एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से भाजपा की डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने की अपील की

मऊरानीपुर, बरुआसागर एवं झांसी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 14 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर, बरुआसागर और क्राफ्ट मेला ग्राउंड, झांसी में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। श्री शाह ने कहा कि 2017 के विधान सभा चुनाव के समय हमने बुंदेलखंड की जनता से तीन वादे किये थे। पहला यह कि हम यहां से गुंडों और माफियाओं को ख़त्म करेंगे, दूसरा यह कि हम बुंदेलखंड में सदियों पुरानी पानी की मांग को पूरा करेंगे और तीसरा यह कि रोजगार के लिए यहां के युवाओं को कोई पलायन नहीं करना पड़ेगा। पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन तीनों वादों को जमीन पर उतार कर पूरा करने का काम किया है।

औरैया एवं मैनपुरी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 15 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के औरैया और मैनपुरी में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से योगी आदित्यनाथजी ने यूपी से माफियाओं का पलायन करा दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार में यूपी में डकैती में 72 प्रतिशत, लूट में 62 प्रतिशत, हत्या में 31 प्रतिशत, अपहरण में 29 प्रतिशत और बलात्कार में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है।

शिकोहाबाद, करहल और मोहम्मदी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 17 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद (फिरोजाबाद), करहल (मैनपुरी) और मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। अखिलेश यादव पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि करहल से नामांकन करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि अब मैं करहल 10 मार्च को आऊंगा। 10 मार्च तो दूर, उन्हें खुद तो करहल में प्रचार करना ही पड़ रहा है लेकिन कड़ी धूप में प्रचार के लिए उन्हें नेताजी को भी उतारना पड़ा है। जब आगाज ही ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा? करहल से भी कमल का जीतना तय है।

बांदा, रायबरेली और रायबरेली सदर

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 19 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के बांदा, रायबरेली और रायबरेली सदर में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। अखिलेश यादव पर बरसते हुए श्री शाह ने कहा कि अखिलेश यादव को यूपी का विकास और कानून-व्यवस्था की बदलती तस्वीर दिखाई नहीं देती है क्योंकि उनकी आंखों पर अभी तक जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का चश्मा लगा हुआ है।

पीलीभीत, सीतापुर और बाराबंकी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 21 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, सीतापुर और बाराबंकी में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। श्री शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी। अखिलेश यादव जब सत्ता में आए तो उत्तर प्रदेश के संकट मोचन मंदिर पर हमला हुआ, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए थे। लखनऊ में भी बम धमाके हुए थे। इन हमलों के आरोपियों को छोड़ने का अखिलेशजी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था। यह तो इलाहाबाद हाई कोर्ट था, जिसने हस्तक्षेप करते हुए आतंकवादियों को छुड़वाने से रोका, वरना सारे आतंकवादी मुक्त हो जाते। बाराबंकी के सिद्धौर में दंगे हो रहा था, तब अखिलेशजी बाराबंकी में गाना सुन रहे थे। आतंकवादी खालिद मुजाहिद और हाकिम तारीक कासमी के खिलाफ जो केस हुए थे उसे अखिलेशजी ने वापस ले लिया था। बाद में हाकिम तारीक कासमी को आजीवन कारावास की सजा हुई। अपने घोषणा पत्र में जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं, क्या ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए? कांग्रेस और सपा, दोनों पार्टियों ने मिलकर देश में आतंकवाद के खिलाफ जो लड़ाई है, उसे निर्बल करने का प्रण लिया है।