‘डबल इंजन की सरकार आने से चीजें कैसे बदलती हैं, इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है’

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 7 फरवरी, 2022 को उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून के मतदाताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया और उनसे उत्तराखंड के विकास के लिए एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत वाली सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।
श्री मोदी ने कहा कि मैं सर्वप्रथम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को नमन करता हूं। मैं हर उस वीर को नमन करता हूं, जिन्होंने उत्तराखंड की धरती से प्रेरणा लेकर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सीमावर्ती गांवों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कर रही है। इस बजट में भी वाइब्रेंट विलेज नाम से एक योजना का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत सीमावर्ती गांवों में संसाधन और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, ताकि वहां पर्यटन भी बढ़े। डबल इंजन की सरकार आने से चीजें कैसे बदलती हैं, विकास पर लगे हुये ब्रेक कैसे हटते हैं, इसका बहुत बड़ा उदाहरण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम एक दशक पहले शुरू होना था, लेकिन पिछली ब्रेक वाली सरकार ब्रेक पर ब्रेक लगाती रही। दिल्ली-देहरादून हाइवे का काम भी साल 2000 में शुरू हुआ था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसमें रोड़ा अटकाए रखा।
उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए ‘पर्वतमाला परियोजना’की घोषणा की है। इससे पहाड़ों पर विकास के नए युग का आरंभ होने जा रहा है। आने वाले समय में यहां पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार बढ़ेगा और युवा अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।
उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के विकास के साथ पाप किया है, देश की सुरक्षा के साथ पाप किया है। उत्तराखंड की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। जब आप 14 फरवरी को वोट डालने जाएं तो कांग्रेस को और कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें। आप भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाकर राष्ट्र के सम्मान, राष्ट्र के विकास और उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने का काम करें।