‘कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कभी भी कुछ नहीं किया’

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 28 जनवरी, 2022 को उत्तराखंड चुनाव प्रचार की शुरुआत रुद्रप्रयाग में भगवान् रुद्रनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। इसके पश्चात् उन्होंने रुद्रप्रयाग के जिला भाजपा कार्यालय में भूतपूर्व सैनिकों, महिला समूहों एवं अनुसूचित जाति समाज के साथ बैठकें की और उनसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व विकास के प्रति समर्पित डबल इंजन की भाजपा सरकार को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
आदरणीय जनरल बिपिन रावतजी को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावतजी ने देश के लिए अपना बलिदान दिया। श्री शाह ने देहरादून में बन रहे सैन्य धाम की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लगभग 1,734 शहीद परिवारों के घरों से लायी गई मिट्टी से देहरादून में सैन्य धाम बनाया जा रहा है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने सत्ता में आने के साथ ही 1972 से चली आ रही भूतपूर्व सैनिकों की ‘वन रैंक — वन पेंशन’ की मांग को पूरा किया। लगभग 20 लाख सैनिकों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।

मातृशक्ति कल्याण संबंध में श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने सरकार चलाने के साथ-साथ जनजागृति भी चलाई और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जिसके फलस्वरूप आज लड़कों और लड़कियों का जन्म-दर लगभग बराबर की ओर पहुंच रहा है। हमारी सरकार आने से पहले 100 में से 50 प्रसव ही इंस्टीट्यूशनलाइज्ड होता था, जबकि ये संख्या आज हमारी सरकार में यह संख्या 100 में 89 तक पहुंच गई है। मुद्रा योजना के तहत देश भर में लगभग 70 प्रतिशत महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराया गया।

दलितों-पिछड़ों के कल्याण के लिए श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यों को रेखांकित करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कभी भी कुछ नहीं किया। देश भर में लगभग 8 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए जिसमें से सबसे अधिक कनेक्शन दलितों और पिछड़ों को लाभ हुआ। मुद्रा योजना के तहत देश भर में जितने ऋण उपलब्ध कराये गए उसमें से लगभग 50 प्रतिशत मुद्रा ऋण अनुसूचित समाज के भाई-बहनों को दिया गया है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में लगभग 4.25 लाख घरों में फ्री ऑफ कॉस्ट गैस कनेक्शन पहुंचाया गया। कोरोना काल खंड में उत्तराखंड के लगभग 15 लाख परिवारों को दो साल से हर गरीब को मुफ्त खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। लगभग 9 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से फायदा मिल रहा है। उत्तराखंड में लगभग दो लाख लोगों को मुद्रा योजना से लाभ पहुंचा है।