‘भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है’

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 30 जनवरी, 2022 को गोवा के पोण्डा और संवोर्देम में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया और जनता से गोवा में विकास की गति बनाये रखने एवं भ्रष्टाचार-मुक्त पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिए एक बार पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की अपील की।

कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की दिगंबर कामत सरकार थ्री ‘A’ के लिए जानी जाती थी। थ्री A का मतलब है – अव्यवस्था, अस्थिरता और अराजकता व भ्रष्टाचार। इस थ्री ‘A’ ने गोवा को तबाह करके रख दिया था। भारतीय जनता पार्टी के 10 वर्षों के शासन काल में गोवा में विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है।

गोवा के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर बोलते हुए श्री शाह ने कहा कि गोवा में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत से इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से न्यू जुआरी ब्रिज बन रहा है, अटल सेतु का निर्माण हो रहा है, कई और ब्रिज बन रहे हैं।

श्री शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों का घोषणापत्र केवल झूठ का पुलिंदा होता है, जबकि हमारे लिए हमारा घोषणापत्र विकास का रोडमैप होता है। गोवा की प्रमोद सावंत सरकार ने भाजपा के घोषणापत्र के लगभग 92.8 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। भाजपा जो कहती है, वह करती है। यह हमने पांच साल में करके दिखाया है। यदि विपक्षी पार्टियों की हॉचपॉच की सरकार बनी तो गोवा में फिर से अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला होगा तथा अस्थिरता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पोंडा में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाया जा रहा है, बाईपास बनाया गया है, क्रांति मैदान का जीर्णोद्धार किया गया है, कला मंदिर का नवीनीकरण हो रहा है, आवास योजना के तहत लगभग 160 गरीबों के घर यहां बने हैं, उजाला योजना के तहत लगभग हजारों बल्ब वितरित किये गए हैं और साढ़े तीन हजार से अधिक विधवाओं को 2,500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता दी जा रही है। जल जीवन-मिशन के तहत 2.40 लाख परिवारों को शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। सौभाग्य योजना के तहत 1.28 लाख परिवारों के घरों में बिजली पहुंचाने का काम आजादी के बाद पहली बार हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गोवा में कई नए कॉलेज बने, व्यावसायिक संस्थानों की संख्या 31 से बढ़कर 67 पहुंची। पुलिस की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई। भाजपा की प्रमोद सावंत सरकार में गोवा में अपराध दर में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती हुई।