महाराज अग्रसेन ने कर्म प्रधान राज्य की शुरूआत की थी: अमित शाह

| Published on:

विशाल जनसमारोह, हिसार, हरियाणा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के करोड़ों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं उन्हें विश्व के युवाओं के समकक्ष लाने के लिए स्टार्ट-अप, स्टैंड-अप और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि ढाई वर्षों में केवल प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से देश के लगभग चार करोड़ से अधिक युवाओं को लगभग दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है।

भरतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 16 अक्तूबर को हरियाणा के हिसार में आयोजित 35वें विशाल जन समारोह में भाग लिया और लोगों से महाराजा अग्रसेन के जीवन एवं उनके विचारों से सीख लेकर देश को समृद्ध, सुरक्षित, शिक्षित और सुसंस्कृत बनाने का आह्वान किया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं अगरोहा की पवित्र धरती और महाराजा अग्रसेन की पुण्य स्मृति को प्रणाम करता हूं। महाराजा अग्रसेन की महत्ता को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि आज से लगभग पांच हजार वर्ष पूर्व एक कर्मयोगी ने यहां एक कर्मयज्ञ की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि कितनी प्रचंड स्वीकृति होगी उनके विचारों एवं सि(ांतों की कि हजारों साल बाद भी आज देश के करोड़ों लोग उनकी पुण्य जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि शरद पूर्णिमा के साथ-साथ ही महर्षि बाल्मीकि जयंती के साथ-साथ महाराजा अग्रसेन की जयंती भी देश श्र(ापूर्वक मना रहा है, मैं इस अवसर पर अगरोहा के विशाल जन समारोह में बुलाने के लिए अगरोहा धाम के संचालक और श्री सुभाष चंद्रा जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
श्री शाह ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने एक कर्म प्रधान राज्य बनाने की शुरुआत की थी और उन्होंने राज्य के हरेक व्यक्ति के महत्त्व एवं उनके योगदान को समझते हुए शासन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की प(ति विकसित की थी। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि बाहर से आकर राज्य में बसने वाले लोगों के घर एवं रोजगार के लिए राज्य का हर नागरिक एक-एक ईंट और एक-एक रुपया दिया जाता था, इस तरह कोई नया व्यक्ति अगर महाराजा अग्रसेन के राज्य में आता था तो उसे सहज रूप से ही घर बनाने के लिए लगभग एक लाख ईंटें और स्व-व्यवसाय के लिए तकरीबन एक लाख मुद्राएं मिल जाती थी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की इससे बड़ी गारंटी कुछ और नहीं हो सकती, इससे न तो राज्य के खजाने पर कोई बोझ पड़ता था और न ही राज्य के नागरिकों पर ही कोई अतिरिक्त भार बढ़ता था।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि व्यापार, व्यापार के माध्यम से संस्कृति, नागरिकों में राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का भाव और गरीब-कल्याण – ये महाराजा अग्रसेन के सुशासन के चार महत्त्वपूर्ण आधार-स्तंभ थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की एनडीए सरकार भी देश की समृ(ि, सुरक्षा, गौरव एवं गरीब-से-गरीब व्यक्ति को भी समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के सि(ांत पर ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के चारों सि(ांतों को आत्मसात कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कार्य कर रहे हैं।
श्री शाह ने कहा कि यह सर्वविदित है कि यदि देश में खुशहाली लानी है तो देश के अर्थतंत्र को और गतिशील बनाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए अर्थतंत्र के मार्ग में रोड़े अटकाने वाले हर बाधा को हटाने का काम किया है और देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि सालों तक जीएसटी की बातें होती थी कि जीएसटी से देश के अर्थव्यवस्था में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन हो पायेगा लेकिन वर्षों से यह अधर में लटका हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के व्यापारियों के एक देश, एक टैक्स के स्वप्न को साकार कर जीएसटी को जमीन पर उतारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह देश व्यापारियों, छोटे-छोटे कारोबारियों और स्वावलंबियों का देश है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के करोड़ों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं उन्हें विश्व के युवाओं के समकक्ष लाने के लिए स्टार्ट-अप, स्टैंड-अप और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि ढाई वर्षों में केवल प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से देश के लगभग चार करोड़ से अधिक युवाओं को लगभग दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का )ण उपलब्ध कराया जा चुका है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेक इन इंडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक देश बनाने के स्वप्न को साकार करने का प्रयास किया है। ब्रिक्स समिट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व के सभी बड़े देश भारत में कारखाने लगाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का फेवरेट इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा गठबंधन सरकार भारत को दुनिया का सबसे बड़ा अर्थतंत्र बनाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगभग 250 से अधिक छोटे-बड़े इनिशिएटिव लिया है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों का ही परिणाम है कि आज भारत ग्लोबल कम्पीटीटिव इंडेक्स में 16 पायदान ऊपर चढ़ा है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी बिजली से वंचित लगभग 18000 गांवों में बिजली पहुंचाई जा रही है, साथ ही देश के पांच करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम चल रहा है।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की एनडीए सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के रहते आज किसी का साहस नहीं है कि वह भारत की सीमा की ओर बुरी दृष्टि से देख सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भाजपा सरकार की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण देश आज हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।
हरियाणा की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के द्वारा हरियाणा ने जेंडर रेशियो में गैप खत्म करने पर अभूतपूर्व सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने राज्य के हर घर में गैस सिलिंडर पहुंचाकर हरियाणा को कैरोसिन-मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है जो अप्रतिम है।
श्री शाह ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने पर्यावरण के लिए काफी उपाय किये थे, उन्होंने उस वक्त पशुबलि बंद करने का क्रांतिकारी कदम उठाया था और ट्रस्टीशिप के जरिये राज्य का शासन चलाने की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में केंद्र की भाजपा सरकार सहित देश की सभी भाजपा की राज्य सरकारें भी महाराजा अग्रसेन के दिखाए गए रास्ते और ट्रस्टीशिप के सिद्धांत पर ही काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम देश को दुनिया की अग्रिम पंक्ति के देशों में लाने के लिए कटिबध हैं।

उन्होंने अगरोहा धाम में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी महाराजा अग्रसेन के जीवन एवं उनके विचारों से सीख लेते हुए देश को समृद्ध, सुरक्षित, शिक्षित और सुसंस्कृत बनाएं।