14 करोड़ ग्रामीण परिवारों को मिला नल जल कनेक्शन

| Published on:

जल जीवन मिशन ने केवल चार वर्षों में ग्रामीण नल कनेक्शन
कवरेज को आश्चर्यजनक रूप से 3 करोड़ से बढ़ाकर 14 करोड़ कर दिया

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार जल जीवन मिशन (जेजेएम) ने पांच जनवरी को 14 करोड़ (72.71%) ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली। 15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई भारत सरकार की इस प्रमुख पहल ने बेमिसाल गति और पैमाने का प्रदर्शन करते हुए केवल चार वर्षों में ग्रामीण नल कनेक्शन कवरेज को आश्चर्यजनक रूप से तीन करोड़ से बढ़ाकर 14 करोड़ कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 2 लाख से अधिक गांव और 161 जिलों में अब ‘हर घर जल’ है।

जल जीवन मिशन ने जल शुद्धिकरण और उपचार विधियों को लागू करके यह सुनिश्चित किया है कि घरों तक पहुंचने वाला पानी मानकों को पूरा करे, इससे जलजनित बीमारियों में काफी कमी आई है और ग्रामीण समुदायों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

घरेलू पानी के कनेक्शन के अलावा इस मिशन ने देश भर में 9.24 लाख (90.65 प्रतिशत) स्कूलों और 9.57 लाख (86.63 प्रतिशत) आंगनवाड़ी केंद्रों में नल के जल की आपूर्ति सुनिश्चित की है। 112 आकांक्षी जिलों में नल के पानी की पहुंच, जो मिशन की शुरुआत के समय 21.41 लाख (7.86 प्रतिशत) घरों तक थी, आज बढ़कर आज 1.96 करोड़ (72.08 प्रतिशत) घरों तक हो गई है।