‘अब ओलिंपिक्स, एशियन गेम्स आदि खेलों में भारत के गांव का प्रतिनिधि जाएगा’

| Published on:

महिला हाफ मैराथन-2023, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 31 दिसंबर, 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला हाफ मैराथन-2023 कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तीकरण का उल्लेख करते हुए इस आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है जल्द ही यहां फुल मैराथन भी होगी। मैराथन में हजारों महिला धावक शामिल हुईं। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह, उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर एवं अन्य नेता उपस्थित रहे।

श्री नड्डा ने कहा कि युवा, महिला, गरीब, किसान सबको विकास में शामिल कर, देश विकसित भारत बनता है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि उन्हे केवल चार जातियां दिखाई देती है– महिला, युवा, किसान और गरीब। यदि हम गरीबों, महिलाओं, किसानों एवं युवाओं का विकास करते है तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, आवास योजना आदि योजनाओं से महिलाओं का सशक्तीकरण किया गया है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, चाइल्ड हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया आदि से किसानों की मदद की गई है और इसे उत्तर प्रदेश की जमीन पर सफलतापूर्वक उतारने का काम मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आदि के माध्यम से गरीबों की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ की जनता को पांच किलो गेहूं, पांच किलो चावल एवं एक किलो दाल प्रदान किया गया, जिसके कारण 13.5 करोड़ लोग आज गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके है और ‘बीपीएल’ से ‘एपीएल’ बन चुके है। युवाओं को स्टैन्ड-अप योजना, स्टार्ट-अप योजना, खेलो इंडिया, फिटनस इंडिया के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम भी भाजपा की सरकार ने किया है। ‘खेलो इंडिया’ के तहत हर गांव और शहर से युवाओं का चयन किया जाता है और उन्हें 50 हजार रुपए तक का भत्ता भी प्रदान किया जाता है।

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया, फिटनेस इंडिया को अच्छे ढंग से लागू करना तथा हर जिले में आधुनिक स्टेडियम, हर गांव में ओपन जिम, खेल का मैदान का निर्माण हुआ है जो यह दिखाता है कि अब ओलिंपिक्स, एशियन गेम्स आदि खेलों में इंडिया का नहीं, बल्कि भारत के गांव का प्रतिनिधि जाएगा।