एयर इंडिया ने फ्रांस और अमेरिका से 470 विमान खरीदने का किया ऐतिहासिक समझौता

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी को एयर इंडिया और एयरबस के बीच साझेदारी के शुभारंभ के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रॉन, श्री रतन टाटा, चेयरमैन एमेरिटस, टाटा संस, श्री एन. चंद्रशेखरन, बोर्ड के अध्यक्ष, टाटा संस, श्री कैंपबेल विल्सन, सीईओ, एयर इंडिया और श्री गिलाउमे फाउरी, सीईओ एयरबस के साथ एक वीडियो कॉल वार्ता में भाग लिया।

गौरतलब है कि भारत की एयर इंडिया ने दुनिया में विमानन क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा समझौता किया है। इसने एयरबस से 250 विमान और बोइंग से 220 विमान के साथ कुल 470 विमानों का ऑर्डर दिया है।

एयर इंडिया और एयरबस ने एयर इंडिया को 250 विमान, 210 सिंगल-आइज़ल ए320नियोस और 40 वाइडबॉडी ए350एस की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

उड्डयन क्षेत्र की इन दो अग्रणी कंपनियों के बीच यह व्यावसायिक साझेदारी भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी की क्षमता को भी प्रदर्शित करती है और इस वर्ष अपनी 25वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।

भारत में फ्रांसीसी कंपनियों की मजबूत उपस्थिति की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी एयरोस्पेस इंजन निर्माता सफरान द्वारा भारतीय और अंतरराष्ट्रीय वाहक दोनों के लिए विमान इंजनों की सेवा के लिए भारत में अपनी सबसे बड़ी एमआरओ सुविधा स्थापित करने के हालिया निर्णय को भी याद किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की

एक अन्य समझौते में अमेरिकी राष्ट्रपति श्री जो बाइडेन ने 14 फरवरी को भारत की एयर इंडिया और अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग के बीच 220 विमान खरीदने के एक ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की। श्री बाइडेन ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि मुझे आज एअर इंडिया और बोइंग के बीच हुए समझौते और खरीद की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। श्री बाइडेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर वे भारत और अमेरिका के बीच के संबंध को और गहरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। इस सौदे के जरिए इस दिशा में कदम उठाए गए हैं।