भजन लाल शर्मा ने ली राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ

| Published on:

राजस्थान में शपथ ग्रहण समारोह

दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

हाल ही में संपन्न राजस्थान विधानसभा चुनावों में भारी जीत के साथ भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनायी और श्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रदेश की राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग में आयोजित एक भव्य और शानदार समारोह में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने 15 दिसंबर, 2023 को श्री भजन लाल शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री रहे श्री भजन लाला शर्मा ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश का दायित्व संभाला। उनके साथ श्रीमती दीया कुमारी और श्री प्रेमचंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रदेश भर से आये भाजपा विधायक और कार्यकर्ता इस क्षण के साक्षी बने और इस समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर इसे ऐतिहासिक बना दिया।

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कानून और न्याय, संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री (प्रभारी) श्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे एवं पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।

इसके साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहे।

ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित इस समारोह में निवर्तमान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं देशभर से आये विभिन्न साधु-संत भी शामिल हुए।

श्री भजन लाल शर्मा राजस्थान के पूर्वी जिले भरतपुर से आते हैं और वह पहली बार विधायक बने हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले वह चार बार भाजपा के प्रदेश महामंत्री रहे। श्री शर्मा प्रदेश में भाजपा के सबसे लंबे समय तक सेवारत महामंत्रियों में से एक हैं। उन्होंने सांगानेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज के मुकाबले 1,45,162 वोट हासिल कर एक प्रभावशाली जीत हासिल की।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 25 नवंबर को संपन्न विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल की। 199 सीटों (200 सदस्यीय प्रदेश विधानसभा) पर संपन्न चुनावों में भाजपा ने 41.69 प्रतिशत वोट हासिल किया और 115 सीटें जीती। राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं, लेकिन एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इसके विपरीत, कांग्रेस पार्टी केवल 69 सीटें हासिल करने में सफल रही। भारत आदिवासी पार्टी को तीन सीटें और बहुजन समाज पार्टी को दो सीटें मिलीं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल को एक-एक सीट मिली, जबकि निर्दलियों को आठ सीटें मिलीं।

भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया

इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 08 दिसंबर, 2023 को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडे और भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री विनोद तावड़े को राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।

पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों और राजस्थान भाजपा चुनाव प्रभारी श्री प्रल्हाद जोशी की उपस्थिति में भाजपा विधायकों ने जयपुर में बैठक की और सांगानेर से चुनाव जीते श्री भजन लाल शर्मा को 12 दिसंबर, 2023 को विधायक दल का नेता चुना गया। इस बैठक में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा श्री भजनलाल शर्मा के नाम का मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्ताव रखा गया।

विद्याधर नगर से विधायक श्रीमती दीया कुमारी और दूदू से विधायक श्री प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री चुना गया, जबकि अजमेर उत्तर से विधायक श्री वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया।

भाजपा सरकार लोगों के विश्वास और आशा पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करेगी : नरेन्द्र मोदी

इस अवसर पर बधाई देते हुए और यह विश्वास व्यक्त करते हुए कि राजस्थान, जो अपने बहादुर लोगों के लिए जाना जाता है, नयी सरकार के तहत सुशासन, समृद्धि और विकास में नए मानक स्थापित करेगा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में कहा, “राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा जी के साथ ही उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जी और प्रेमचंद बैरवा जी को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा। यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए भाजपा सरकार जी-जान से जुटी रहेगी।”

डबल इंजन की सरकार राजस्थान को नये आयाम देगी : जगत प्रकाश नड्डा

मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, “श्री भजन लाल शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री और डॉ. प्रेम बैरवा एवं श्रीमती दीया कुमारी जी को उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।”
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार शौर्य व संस्कृति की भूमि राजस्थान को विकास के नए आयाम प्रदान करेगी। आपके नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण का हमारा संकल्प प्रदेश में शांति व समृद्धि के नए युग का सूत्रपात करेगा।

सरकार विकास और सुशासन के उच्च मानक स्थापित करेगी : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, “वीरभूमि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद्र बैरवा एवं दीया कुमारी जी को हार्दिक बधाई! मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में विकास और सुशासन के जो ऊंचे मापदंड तय किए हैं, उनको राजस्थान में भी स्थापित करने में यह नई प्रदेश सरकार अवश्य सफल होगी। सभी को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं।”

जन-जन तक जन-कल्याण एवं सुशासन पहुंचाएं : अमित शाह

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को बधाई देते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा कि कि वीरभूमि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में श्री भजन लाल शर्मा जी व उपमुख्यमंत्री के रूप में श्रीमती दीया कुमारी जी व प्रेमचंद बैरवा जी को शपथ लेने पर बधाई देता हूं।

मुझे विश्वास है कि यह नवनिर्वाचित भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए जनकल्याण और सुशासन को जन-जन तक पहुंचाएगी।
राजस्थान से तुष्टीकरण, भय और भ्रष्टाचार के शासन को समाप्त करने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूं।

भजन लाल शर्मा : जीवन वृत्त

• श्री भजन लाल शर्मा ने 15 दिसंबर, 2023 को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह 16वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य हैं और सांगानेर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
• उनका जन्म 15 दिसंबर, 1967 को भरतपुर के नदबई के अटारी गांव में श्री किशन स्वरूप शर्मा और श्रीमती गोमती देवी के घर हुआ था। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
• अपने कॉलेज के दिनों के दौरान वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में शामिल हुए और नबादी एवं भरतपुर में सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया।

राजस्थान में भजनलाल शर्मा आज लेगें सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी होंगे मौजूद

• उन्होंने 1990 में अखिल भारतीय िवद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसमें देश भर से हजारों छात्र श्रीनगर की ओर मार्च करने के लिए जम्मू में एकत्र हुए थे। इस दौरान घाटी में कश्मीरी पंडितों पर हमलों के विरोध में उधमपुर में गिरफ्तारी देने वाले कई लोगों में श्री शर्मा भी शामिल थे।
• इसके पश्चात् श्री शर्मा भाजयुमो से जुड़ गये और भाजपा भरतपुर जिला सचिव और जिला अध्यक्ष बनने से पहले वह तीन बार भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रहे।
• एक स्वयंसेवक के रूप में वह अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हुए। 1992 में वे इस मामले में जेल भी गये।
• उनका सक्रिय राजनीतिक जीवन तब शुरू हुआ, जब वे 27 साल की उम्र में दो बार गांव के सरपंच चुने गए।
• पिछले 30 वर्षों में श्री शर्मा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा और पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर अपने दायित्व का निर्वहन किया है।
• उन्होंने लगातार चौथी बार राजस्थान भाजपा के महामंत्री के रूप में अपने दायित्व को निभाया और उन्हें भाजपा का एक अनुशासित कार्यकर्ता माना जाता है।
• उन्होंने 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

____________________________________________________________________________________________

संगठनात्मक नियुक्ति

किरण सिंह देव बने छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष



भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 21 दिसंबर, 2023 को श्री किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। श्री देव बस्तर क्षेत्र की एकमात्र अनारक्षित सीट जगदलपुर से पहली बार विधायक चुनकर आये हैं। इससे पहले, वह तीन साल तक जगदलपुर नगर निगम के मेयर थे। श्री देव 2018 से 2022 तक भाजपा के प्रदेश महामंत्री रहे और भाजपा के बिलासपुर संभाग प्रभारी के रूप में कार्य किया।