भूपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

विशाल जनसभा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 30 जून, 2023 को बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के नॉर्थ ईस्ट रेलवे इंस्टीट्यूट, फुटबॉल मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, केंद्र सरकार में मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल एवं प्रदेश के प्रभारी श्री ओम प्रकाश माथुर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

भारत की बदलती तस्वीर

कांग्रेस पर हमले की शुरुआत करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि देश आत्मनिर्भर कहां हुआ? अरे भाई, देश तो आत्मनिर्भर हुआ लेकिन आपके भ्रष्टाचार पर रोक लग गई है। पहले देश में किसी भी बीमारी का टीका आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन कोरोना काल में देश में केवल 9 महीने में दो-दो स्वदेशी कोविड-रोधी टीके विकसित हुए और 220 करोड़ वैक्सीनेशन हुए। ये आत्मनिर्भर भारत की कहानी ही तो है। विगत 9 वर्षों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए 18 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। इस साल आधारभूत संचना के विकास पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। 2014 से पहले औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बनता था जबकि आज लगभग 29 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बन रहा है। देश में लगभग 54 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे बना है, सैकड़ों किमी मेट्रो रेल बना है। 2014 में रेल की पटरी औसतन 5.6 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जाती थी, वहीं आज 14.3 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जा रही है। 2014 से पहले आजादी के 70 साल में 74 एयरपोर्ट बने थे जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नौ साल में 74 नए एयरपोर्ट बनाए। 23 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। छत्तीसगढ़ को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई है। लगभग 3.28 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनी हैं। यह भारत की बदलती तस्वीर है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, युवा एवं महिलाओं का सशक्तीकरण किया है। छत्तीसगढ़ में लगभग 2 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। इसके कारण देश में गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत के नीचे आ गई है और अति गरीबी की दर भी एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। पीएम आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में लगभग 14.80 लाख मकान बने हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश में लगभग 34.5 लाख इज्जत घर बने हैं। उज्ज्वला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 33 लाख बहनों को गैस कनेक्शन दिया गया है। आयुष्मान भारत के तहत राज्य में लगभग 36.5 लाख परिवारों को लाभ हो रहा है, जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में लगभग 22 लाख घरों में नल से जल पहुंच रहा है और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राज्य में लगभग 27 लाख किसानों को फायदा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि रायपुर में एम्स भाजपा की सरकार ने दिया था। बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक दिया। भिलाई में आईआईटी दी है, छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत रेलवे का विद्युतीकरण हो रहा है, पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई किलोमीटर सड़क बनी है। 464 किलोमीटर का रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉमिक कॉरिडोर बना है। पीएम गतिशक्ति योजना के तहत अंबिकापुर, जगदलपुर और बिलासपुर में एयरपोर्ट का अपग्रेडेशन हो रहा है।

भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार

भूपेश बघेल सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में कोयला घोटाला हुआ है, कोयला माफिया हावी है। भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी जेल में हैं। अवैध खनन घोटाला हो रहा है। हजारों टन चावल मार्केट से गायब हो गया। राजा बोलता है दुकानदार को पकड़ूंगा। अरे उनको तो पकड़ो जो काले कारनामें कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है। लैंड घोटाला हो रहा है। ऐसी भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को घर बिठाइये और गरीबों का कल्याण करनेवाली और छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी को सेवा का मौक़ा दीजिये।