भूपेश बघेल सरकार कटकी और बटकी की सरकार है : अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 16 अक्टूबर, 2023 को राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन में हिस्सा लिया और इससे पहले उन्होंने स्टेट स्कूल मैदान, राजनांदगांव में आयोजित भाजपा की विशाल परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। श्री शाह के साथ सभा में राजनांदगांव प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, डोंगरगढ़ से भाजपा प्रत्याशी श्री विनोद खांडेकर, डोंगरगांव से भाजपा प्रत्याशी श्री भरत वर्मा एवं खुज्जी से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता साहू भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, सांसद सुश्री सरोज पांडेय एवं बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता एवं भाजपा प्रत्याशी श्री ईश्वर साहू सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री शाह ने जनसभा में गर्जना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार करने की पराकाष्ठा करते हुए छतीसगढ़ में “30 टक्का भूपेश कका सरकार” बनाकर चलाया है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस दरबार का एटीएम बना दिया, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता नहीं, केवल गांधी परिवार खुशहाल है।

श्री शाह ने कहा कि श्री भूपेश बघेल की तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति के कारण छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू को लिन्चिंग करवाकर मार दिया गया। भाजपा ने तय किया है कि हम श्री भुनेश्वर साहू

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस दरबार का एटीएम बना दिया, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता नहीं, केवल गांधी परिवार खुशहाल है

के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे, इसलिए भाई भुनेश्वर साहू के पिता श्री ईश्वर साहू को भाजपा ने छत्तीसगढ़ चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। आज राजनांदगांव में प्रत्याशियों का नामांकन रैली में इतना विशाल जनसमूह मेरे सामने है, आपका उत्साह देखकर मैं भरोसा लेकर जा रहा हूं कि 3 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा को सम्मान देकर इसे राजभाषा बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया। किसानों को 14 प्रतिशत ब्याज से मुक्त करने का काम हमारी रमन सिंह सरकार ने किया।

देशभर मे पीडीएस सबसे अच्छी और सुचारु व्यवस्था छत्तीसगढ़ में रहीं, जिसके परिणामस्वरूप डॉ. रमन सिंह को जनमानस द्वारा चावल-वाला-बाबा कहकर भी पुकारा गया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव एक सरकार बनाने या विधायक चुनने का चुनाव नहीं हैं, बल्कि आने वाला चुनाव मोदीजी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के भविष्य को स्वर्णिम बनाने का चुनाव है। प्रत्येक छत्तीसगढ़िया का एक-एक वोट मोदीजी के नेतृत्व में स्वर्णिम छत्तीसगढ़ी बनाने के लिए देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासन में छत्तीसगढ़ राज्य की जनता को खाद और पोषण की सुरक्षा देने वाला भारत का सबसे पहला राज्य बना। चाहे कौशल विकास के अधिकार की बात हो या 150 दिन तक रोजगारी सुनिश्चित करने की, महिला मजदूर को मातृत्व अवकाश मिलने की या राज्य कि माताओं-बहनों को पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना।

श्री शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस दरबार का एटीएम बनाकर रखा है। छत्तीसगढ़ के दलित युवा और पिछड़े वर्ग के लोगों का पैसा भी इस एटीएम (श्री भूपेश बघेल) की मदद से कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में भरा जाता है। जैसे फूड चेन बनते हैं, ठीक वैसे ही भूपेश बघेल की सरकार ने पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक के करप्शन का चेन बनाया।

भूपेश बघेल की सरकार ने करप्शन चेन बनाकर छत्तीसगढ़ को लूटा और लूट का पैसा दिल्ली तक पहुंचा। घोटालों की इतनी बड़ी सूची, मैंने मेरे सार्वजनिक जीवन में कभी नहीं देखी। 2,000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला, 550 करोड़ का कोयला परिवहन घोटाला, प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना में 5,000 करोड़ का घोटाला किया, 1,300 करोड़ से ज्यादा का गौठान घोटाला, 600 करोड़ का पीडीएस घोटाला, साथ ही महादेव एप का 5,000 करोड़ का घोटाला—यह सब इस भूपेश बघेल सरकार में हुआ। भूपेश सरकार ने तो बच्चों की नौकरियों को भी नहीं छोड़ा। पब्लिक सर्विस कमीशन करके बच्चों की नौकरियों में भी कटकी (कमिशन) लेने का काम किया है। भूपेश बघेल सरकार कटकी और बटकी की सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि यहां लोगों को विकास करने वाली सरकार चाहिए, मोदीजी के नेतृत्व में आगे ले जाने वाली सरकार चाहिए।