भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

| Published on:

जगदलपुर एवं कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 19 अक्टूबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और कोंडागांव में आयोजित विशाल परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन रैलियों को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

श्री शाह ने जगदलपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र एक जमाने में घनघोर नक्सली क्षेत्र माना जाता था लेकिन यह समस्या अब धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने आगे जनता से आग्रह करते हुए कहा कि एक बार छत्तीसगढ़ में कमल की सरकार बना दीजिए, इस प्रदेश से हम पूर्ण रूप से नक्सल समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में नक्सली घटनाओं में 52 प्रतिशत, इसके कारण हुई मौतों में 70 प्रतिशत और नक्सल मुठभेड़ में आम नागरिकों की मृत्यु में लगभग 68 प्रतिशत और नक्सल प्रभावी जिलों की पुलिस चौकी व थानों में 62 प्रतिशत हिंसक घटनाओं की कमी देखने को मिली है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर घोटालों का आरोप मढ़ते हुए श्री शाह ने बताया कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब बेचने की दुकानें खुलवाई और 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया, कोयले के परिवहन में 540 करोड़ रुपये का घोटाला किया, गरीबों के अनाज में 5000 करोड़ का घोटाला हुआ और गोठान में 1300 करोड़ रुपये का घोटाला किया। बघेल सरकार की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने तो बहुत घोटालों के बारे में सुना है, लेकिन गाय के गोबर में कोई (भूपेश बघेल) 1300 करोड़ रुपये खा जाये, ऐसा आदमी मैंने पहले कहीं नहीं देखा। भूपेश बघेल सरकार में 600 करोड़ रुपये का बीडीएस घोटाला, 5000 करोड़ रुपये का महादेव एप घोटाला हुआ।

श्री शाह ने छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 36 लाख किसानों को उनके खातों में हर साल 6000 रुपए सहायता के तौर पर दिए गए व 32 लाख गरीब लोगों को नल से जल देने का काम भी किया। मोदी सरकार ने लगभग 2 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ मुफ़्त में देने, 30 लाख महिलाओं को शौचालय, 35 लाख महिलाओं को गैस सिलिंडर और 2 करोड़ लाभार्थियों को प्रति माह 5 किलो चावल नि:शुल्क देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सुनिश्चित की है।

____________________________________________________________________________________________________________________

‘कांग्रेस और बीआरएस ने
गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया’

बुद्धिजीवी वर्ग के साथ संवाद, सिकंदराबाद (तेलंगाना)

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 10 अक्टूबर, 2023 को सिकंदराबाद, तेलंगाना में प्रोफेशनल्स और बुद्धिजीवी वर्ग के साथ संवाद किया और उनसे तेलंगाना के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री जी. किशन रेड्डी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद श्री सैयद जफ़र इस्लाम सहित पार्टी के कई गणमान्य नेता उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना की जनता के सामने तीन विकल्प हैं— पहला भारतीय जनता पार्टी है, दूसरा कांग्रेस और तीसरा वर्तमान में शासन कर रही बीआरएस है। आपने कांग्रेस और बीआरएस, दोनों का शासन देखा है। दोनों ने यहां के गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं किया। आपने केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार देखी है। एक मौक़ा तेलंगाना में भी दीजिये, हम तेलंगाना को 5 साल में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार करेंगे।

श्री शाह ने 2013 में देश के परिदृश्य को याद दिलाते हुए कहा कि देश में उस समय कांग्रेस के नेतृत्व की यूपीए सरकार थी और सारी वंशवादी पार्टियों का जमघट 10 साल से देश पर शासन कर रहा था। 2013 में इस देश की स्थिति क्या थी, इससे हम सभी अवगत हैं। तत्कालीन समय में देश के अंदर एक अविश्वास फैला था कि भारत का भविष्य क्या होगा। कांग्रेस के शासन में कभी हाई कोर्ट के द्वारा, कभी सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तो कभी विजिलेन्स कमीशन के द्वारा कुल 12 लाख करोड़ रुपये के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार एक के बाद एक बाहर आ रहे थे। जनता के बीच में एक भारी अविश्वास का माहौल बन गया था, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हमारी सृष्टि पूरी धाराशाही हो गई है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा का कोई ठोर ठिकाना नहीं था, देश की राजधानी दिल्ली में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं, आंतरिक सुरक्षा पूरी तरह चरमराई हुई थी, आए दिन पाकिस्तान के आतंकवादी देश के अंदर घुसकर बम-धमाका करते थे, जवानों के सिर काटकर ले जाते थे, दिल्ली की सरकार में मौनी बाबा मनमोहन सिंह उफ्फ तक नहीं करते थे, विदेशों के अंदर देश की साख नीचे जा रही थी, युवाओं मे तत्कालीन सरकार के खिलाफ आक्रोश था, घपले घोटालों व करप्शन से देश आतंकित था, आज सरकार के 9 साल में हमारे विरोधी भी नरेन्द्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाए।