बीरभूम हिंसा : भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया और सांसद एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश महामंत्री श्रीमती लॉकेट चटर्जी ने 22 मार्च, 2022 को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में घटित घटना पर ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला और घटना की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में कल रात एक टीएमसी नेता की हत्या के बाद जो हुआ, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वो बेहद दुःखद और चिंताजनक हैं। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बंगाल में सबसे ज्यादा अपराध वो लोग करते हैं, जिन्हें वहां की सत्तारूढ़ ममता बनर्जी का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इन असामाजिक तत्वों ने कल रात 10-12 घरों के बाहर दरवाजे पर ताला लगा दिया, ताकि उन घरों में जब आग लगाई जाए, तो उन घरों में रहने वाले निर्दोष लोग भाग न पाएं। अब तक की ख़बरों के अनुसार इस घटना में 10 लोगों की मौतें हुई हैं जिसमें महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

एक ही घर से 7 शव निकाले गए हैं। वहां अराजकता ऐसी कि जब फायर ब्रिगेड की टीम आग पर नियंत्रण पाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची तो उन्हें कुछ स्थानीय लोगों ने आग बुझाने से भी रोका।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछना चाहती है कि प्रदेश में जिस प्रकार लोगों के घर जलाये जा रहे हैं, निर्दोष लोगों की नृशंस हत्याएं हो रही हैं, ऐसी स्थिति में ममता जी बताएं कि राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है? क्या पश्चिम बंगाल में इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है? पश्चिम बंगाल में लोगों पर बम ऐसे फेंके जाते हैं कि बम कोई खिलौना हो। सबसे दु:खद बात है कि जो असामाजिक तत्व इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं, उन्हें सजा मिलनी तो दूर की बात, आम जनता को यह सन्देश दिया जाता है कि ये लोग टीएमसी के ही हैं, इनसे डर के रहना, अगर विरोध करने की हिम्मत की तो तुम्हारे घर जला दिए जाएंगे, नृशंस हत्या की जायेगी। अब यह स्पष्ट हो गया है कि इंसाफ की तराजू पर टीएमसी के गुंडे भारी पड़ रहे हैं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पहली बार ऐसी घटना नहीं घटी है जो इंगित करता हो कि वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। ममता जी, जब प्रथम द्रष्टया, प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाये रखने में आप सक्षम नहीं हैं और वहां के अपराधी तत्वों को आपका संरक्षण प्राप्त है तो यह सवाल स्वाभाविक है कि एक निष्पक्ष जांच कैसे होगी? भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फ़ौरन अपने पद से इस्तीफा दें। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने भी मांग की है और इस राष्ट्रीय मंच से भी हम यह मांग करते हैं कि बीरभूम घटना की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच हो, ताकि घटना की सत्यता सामने आ सके। सबसे शर्मनाक बात यह है कि 10 लोगों की जानें जाने के बाद जब जांच की शुरुआत भी नहीं हुई थी, टीएमसी के जिला अध्यक्ष का यह कहना कि एक टीवी शॉट सर्किट के कारण तीन-चार घरों में आग लगी जिससे 10 लोगो की मौत हो गयी, निंदनीय भी है और चिंताजनक भी।

भाजपा ने पांच सदस्यीय समिति का किया गठन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने बीरभूम हिंसा की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो घटना स्थल पर जाकर तथ्यों की जानकारी एकत्रित कर पार्टी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस समिति में उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं राज्यसभा सांसद श्री बृजलाल, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर एवं बागपत से लोकसभा सांसद श्री सत्यपाल सिंह, पूर्व आईपीएस एवं राज्यसभा सांसद के श्री के. सी. राममूर्ति, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद श्री सुकांतो मजूमदार और पूर्व आईपीएस एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री भारती घोष शामिल हैं।

मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। दोषियों को सजा दिलाने के लिए जो भी मदद की जरूरत है, मैं केंद्र से लेकर राज्य तक हर संभव मदद देने का आश्वासन देता हूं। मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और ऐसे अपराधियों को प्रोत्साहित करने वालों को भी माफ नहीं किया जाएगा।
– नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा में 10 निर्दोष लोगों की मौत से स्तब्ध हूं। ये घटना साबित करती है कि ममता सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। मैं इस घटना की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।
– जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष