परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरनाक, हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

भाजपा संसदीय दल बैठक

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 मार्च, 2022 को नई दिल्ली के अम्बेडकर भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि पार्टी में परिवारवाद की राजनीति की अनुमति नहीं दी जा सकती। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हाल ही में संपन्न चुनावों में पार्टी द्वारा यदि किसी की उम्मीदवारी को खारिज किया गया है तो उसकी जिम्मेदारी वह स्वयं लेते हैं।
इससे पहले, चार राज्यों में भाजपा की जीत के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह, श्री राजनाथ सिंह, श्री नितिन गडकरी, श्री पीयूष गोयल, श्री प्रल्हाद जोशी और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस बैठक में शामिल हुए।

इस बैठक से पहले सभी नेताओं ने स्वरकोिकला लता मंगेशकर, यूक्रेन युद्ध के दौरान मृत हुए भारतीय छात्रों और कर्नाटक में मारे गए रा.स्व. संघ कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा।
पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में भाजपा सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही, इस भारी जीत के बाद यह पहली बैठक थी। ये चार राज्य हैं— उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की भारी जीत में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सांसदों से परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ने का आग्रह किया क्योंकि यह खतरनाक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेरी पहल का नतीजा है कि सांसदों के बच्चों को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला क्योंकि हम परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कि वंशवाद लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा।
प्रधानमंत्री ने सांसदों के साथ यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी को लेकर भी जानकारी साझा की।

विधानसभा चुनाव का जनादेश ‘परिवारवाद’ के खिलाफ

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम ‘परिवारवाद’ के खिलाफ जनादेश है।
यह बैठक 14 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरू होने के बाद आयोजित की गई थी। बजट सत्र 08 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगा।