भाजपा ‘सबको न्याय, तुष्टीकरण किसी का नहीं’ की नीति में विश्वास रखती है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

प्रजा संग्राम यात्रा, करीमनगर (तेलंगाना)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 15 दिसंबर, 2022 को कवालुरु (कोप्पल), कर्नाटक में कोप्पल जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ कर्नाटक के 9 अन्य जिला कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन और तीन जिला कार्यालयों का वर्चुअली शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कटील, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा संसदीय दल के सदस्य श्री बी.एस. येदियुरप्पा एवं कर्नाटक के प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्रीगण, भाजपा के सांसदगण, विधायकगण तथा जिला पदाधिकारीगण उपस्थित थे। साथ ही, 9 अन्य जिला कार्यालयों से जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े थे।
श्री नड्डा ने कहा कि आज कर्नाटक भाजपा के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि प्रदेश में एक साथ भाजपा के 10 जिला कार्यालयों का उद्घाटन और तीन जिला कार्यालयों का शिलान्यास हो रहा है। अब तक पार्टी के लगभग 296 जिला कार्यालय बन चुके हैं और 210 अन्य जिला कार्यालय मार्च, 2023 तक पूरे हो जायेंगे।

देश की एकता और अखंडता के लिए भाजपा की सक्रियता

श्री नड्डा ने कहा कि यह अकेली भारतीय जनता पार्टी है, जो राष्ट्र के विषयों पर देशभक्ति से ओतप्रोत होकर जनसंघ के समय से ही अनवरत रूप से काम कर रही है। चाहे धारा 370 का उन्मूलन हो, जम्मू-कश्मीर में पूज्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान हो, गोवा मुक्ति आंदोलन हो या कश्मीर घाटी में लाल चौक पर तिरंगा फहराना हो, देश की एकता और अखंडता से जुड़े हर काम में भाजपा ने आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाई है। हम ‘Appeasement to none but Justice to all’ की नीति में विश्वास रखते हैं। मतलब, न्याय सबको मिलेगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। अगर शाहबानो केस में ट्रिपल तलाक की कुप्रथा को ख़त्म करने की किसी ने वकालत की तो भाजपा ने की और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि बनाने का संकल्प भी लिया तो भारतीय जनता पार्टी ने लिया।

भाजपा सरकार में कर्नाटक का विकास

केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वरा कर्नाटक के विकास के लिए किये गए कार्यों को विस्तार से रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी अभी 11 नवंबर को ही कर्नाटक आये थे और उन्होंने कर्नाटक को ‘वंदे भारत’ की सौगात दी थी। ऐसी लगभग 400 ट्रेनें शुरू होने वाली है। कर्नाटक से काशी और अयोध्या की यात्रा के लिए भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन शुरू हुई। कैम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सरकार द्वारा लगभग 5,000 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। न्यू मैंगलोर पोर्ट बना है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं के सम्मान, उनकी सुरक्षा एवं उनके सशक्तीकरण के लिए जितना येदियुरप्पाजी और बोम्मईजी ने किया है, उतना किसी ने भी नहीं किया है। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत कर्नाटक में लाखों घरों में शौचालय बनाए गए, ‘आयुष्मान भारत’ के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी राज्य के हर गरीब नागरिक के लिए मुफ्त हेल्थ कवर उपलब्ध कराया और जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है। उजाला योजना के तहत कर्नाटक में लगभग ढाई करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गए और उज्ज्वला योजना के तहत कर्नाटक में लगभग 33 लाख बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया।

‘भारत जोड़ो’ यात्रा नहीं बल्कि ‘भारत तोड़ो’ यात्रा

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी तथाकथित ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर कर्नाटक आये थे। वास्तव में यह ‘भारत जोड़ो’ यात्रा नहीं बल्कि ‘भारत तोड़ो’ यात्रा है। राहुल गांधी प्रायश्चित यात्रा पर हैं क्योंकि इनके पूर्वजों ने भारत को तोड़ने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। राहुल गांधी को क्या यह मालूम नहीं है कि उनके परनाना ने धारा 370 को लागू कर जम्मू-कश्मीर को एक तरह से देश से अलग करने का प्रयास नहीं किया था? ये वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने वालों का समर्थन किया था। ऐसे लोग भारत जो जोड़ेंगे कि तोड़ेंगे? राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में ऐसे कई लोगों को साथ लेकर घूम रहे हैं जो देश की एकता और भारतीय संस्कृति की विरासत में यकीन नहीं रखते। ये देश को जोड़ने नहीं, तोड़ने चले हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को कर्नाटक के घर-घर जाना है और उन्हें इस बात से अवगत कराना है कि किस तरह से भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, दलित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए काम किया है।