‘टीआरएस सरकार प्रजातंत्र का गला घोंटने वाली और जन विरोधी सरकार है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 15 दिसंबर, 2022 को करीमनगर (तेलंगाना) के एसआरआर डिग्री कॉलेज ग्राउंड में भाजपा के राज्यव्यापी प्रजा संग्राम यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और तेलंगाना की जनता से राज्य की भ्रष्टाचारी केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। कार्यक्रम को तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष श्री बांदी संजय कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ, भाजपा विधायक श्री एटला राजेन्द्र, श्री पी. मुरलीधर राव, सांसद श्री अरविंद धर्मपुरी और सह-प्रभारी श्री अरविंद मेनन सहित तेलंगाना भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

‘प्रजा गोसा, बीजेपी भरोसा’

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंदी संजय कुमार जी के नेतृत्व में तेलंगाना में पांच चरणों में राज्यव्यापी ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ आज पूरी हुई है। इस दौरान 114 दिनों की पदयात्रा हुई जो तेलंगाना की 56 विधान सभाओं से होकर गुजरी है और लगभग 1458 किलोमीटर की दूरी तय की गई। आज प्रजा संग्राम यात्रा का समापन नहीं हुआ है, बल्कि पदयात्रा का एक फेज पूरा हुआ है। भाजपा अगली यात्रा की घोषणा जल्द ही करेगी, तेलंगाना के गांव-गांव, घर-घर जायेगी और केसीआर सरकार की पोल खोलेगी। यह यात्रा रुकने वाली नहीं है, यह तो तेलंगाना की जनता की आवाज बनने की शुरुआत है। अब हमने एक नया अभियान ‘प्रजा गोसा, बीजेपी भरोसा’ शुरू किया है। इसके माध्यम से हम तेलंगाना के गांव-गांव, घर-घर जायेंगे जिसमें हमारे सभी नेता शामिल होंगे। भाजपा ने एक नया नारा दिया है— “सालु डोरा—सेलावु डोरा” मतलब enough is enough, goodbye KCR. प्रजा संग्राम यात्रा के दूसरे और तीसरे चरण के दौरान मेरी यात्रा को भी रोकने का काम तेलंगाना की टीआरएस सरकार के लोगों ने किया था। मैं केसीआर को बता देना चाहता हूं और उन्हें याद रहना चाहिए कि ये प्रजातंत्र है और दमनकारी ताकतों को लोकतंत्र में जनता कूड़ेदान में दफ़न कर दिया करती है। भाजपा ने बांदी संजय कुमार के नेतृत्व में ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ को निकाल कर टीआरएस सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश को उजागर किया है।

भ्रष्टाचार और अनाचार में डूबी केसीआर सरकार

श्री नड्डा ने कहा कि आज देश में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की नीति के साथ सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी कल्याण करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़ों, युवा एवं महिलाओं को ताकत दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर तेलंगाना में केसीआर की सरकार है जो भ्रष्टाचार और अनाचार में डूबी हुई है। साथ ही, यह टीआरएस सरकार प्रजातंत्र का गला घोंटने वाली और जन विरोधी सरकार है। ऐसी सरकार को सत्ता में न बने रहने का हक़ है और न ही जनता को धोखा देने का हक़ है। अब समय आ गया है उन्हें गुडबाय करने का। तेलंगाना की जनता ऐसे लोगों को आराम दे और हमें सेवा का अवसर दे।

कर्ज के बोझ तले दबा तेलंगाना

तेलंगाना की केसीआर सरकार पर जोरदार हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज से 8 साल पहले तेलंगाना एक सरप्लस स्टेट के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज तेलंगाना को कर्ज के बोझ तले दबाकर अंधेरे में धकेलने का काम केसीआर में किया है। आज तेलंगाना लगभग 3.29 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है। केसीआर कहते हैं कि तेलंगाना रिचेस्ट स्टेट है। मैं केसीआर को correct करना चाहता हूं कि Telangana was a richest state but you have made it a poor and debt state. तेलंगाना की एक स्थानीय कहावत को तेलुगु में बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि ‘छत पर हांडी टांगने की जगह नहीं और सपने आसमान के’ – इस तरह के सपने केसीआर देख रहे हैं। ये कभी भी तेलंगाना का भला नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा है, केसीआर को गुस्सा भी आ रहा होगा, लेकिन आखिर जांच एजेंसी को केसीआर की बेटी को पूछताछ के लिए बुलाना क्यों पड़ा? ये कैसी विडंबना है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई टीआरएस (TRS – Telangana Rashtra Samithi) अब पार्टी का नाम बदलकर बीआरएस (BRS – Bharat Rashtra Samithi) कर रही है लेकिन जल्द ही वे अपनी पार्टी का नाम BRS से VRS (Voluntary Retirement Scheme) करने वाले हैं। दुब्ब्का और हुजूराबाद में भाजपा की शानदार जीत ने तेलंगाना की जनता के इरादे जता दिए हैं कि आने वाले विधान सभा चुनाव में तेलंगाना की जनता भाजपा को ही चुनेगी।

जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे मंत्री और विधायक

श्री नड्डा ने कहा कि एक समय केसीआर कहते थे कि प्रजातांत्रिक तरीके से तेलंगाना में सरकार चलाएंगे, दलित को मुख्यमंत्री बनायेंगे लेकिन अब केसीआर को बेटा-बेटी और दामाद के सिवा कोई और दिखता ही नहीं है। लोकतंत्र की बात करने वाला व्यक्ति आज परिवारवाद को फैलाने में जुटा है। तेलंगाना में मैक्रो लेवल पर लूट का काम केसीआर के संरक्षण में चल रहा है। छोटे स्तर पर इनके मंत्री और विधायक जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने में लगे हैं। इन्होंने न केवल जनता को धोखा दिया है, बल्कि उन लोगों के साथ भी विश्वासघात किया है, जिन्होंने तेलंगाना को अलग राज्य बनाने में अपने-आप को आहूत कर दिया।

केसीआर नहीं चाहते कि ‘लिबरेशन डे’ मने

श्री नड्डा ने कहा कि 17 सितंबर को इस बार से हमारे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने ‘लिबरेशन डे’ मनाने की शुरुआत की है। हम ‘लिबरेशन डे’ को और जोर-शोर से मनाएंगे। केसीआर नहीं चाहते कि ‘लिबरेशन डे’ मने, क्योंकि उन्हें ओवैसी से संबंध रखना है। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना का इतिहास भी जानती है, रजाकारों की क्रूरता भी जानती है और यह भी कि किस तरह रजाकारों ने तेलंगाना में समाज को बांटने का कुप्रयास किया। हम यह भी जानते हैं कि किस तरह भारत की जनता ने रजाकारों का मुकाबला किया और देश की आजादी में अपने-आप को जोड़ा।

केसीआर की वादाखिलाफी

श्री नड्डा ने कहा कि केसीआर ने वादा किया था कि गरीबों को टू-बेडरूम बनाकर देंगे। केसीआर ने अपना तो फ़ार्म हाउस बना लिया, लेकिन गरीबों से उनका घर भी छीन लिया। केसीआर ने वादा किया था कि किसानों का एक बार कृषि लोन भी माफ़ करूंगा, लेकिन तेलंगाना के किसान आज तक कर्ज माफी के इंतजार में हैं। केसीआर ने यह भी वादा किया था कि प्रत्येक एससी को दो एकड़ और प्रत्येक एसटी को तीन एकड़ जमीन देंगे, लेकिन आज तक यह वादा भी पूरा नहीं हुआ। केसीआर ने राज्य के युवाओं को 3,016 रुपये हर महीने stipend के रूप में देने का वादा किया था, लेकिन आज तक युवा 3,016 रुपये के इंतजार में हैं। मुझे तो आज तक यह समझ में नहीं आया कि ये 16 रुपये क्यों जोड़े गए थे? केसीआर ने केजी से पीजी तक मुफ्त पढ़ाई का भी वादा किया था, लेकिन वह वादा भी पूरा नहीं हुआ।

टीआरएस सरकार को सत्ता से केवल भाजपा ही हटा सकती है

श्री नड्डा ने तेलंगाना की जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग चाहते हैं कि केसीआर की सरकार जाए, टीआरएस की भ्रष्टाचारी, दमनकारी और कुशासन वाली सरकार जाए तो उन्हें ये याद रखना पड़ेगा कि टीआरएस सरकार को कोई सत्ता से यदि हटा सकता है तो वह केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है। जो भी लोग टीआरएस की सरकार और उसके कुशासन, भ्रष्टाचार तथा केसीआर के वंशवाद और भ्रष्टाचार के विरोधी हैं, मैं उनका आह्वान करना चाहता हूं कि आप सब भाजपा के साथ जुड़िये, भाजपा के हाथ मजबूत कीजिये और तेलंगाना में कमल खिलाइए।