भाजपा सरकार जनता के प्रति जवाबदेह : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा 22 और 23 अप्रैल, 2022 को हिमाचल प्रदेश के द्विदिवसीय प्रवास पर थे। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष हैं जिनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और उनकी इस विकास यात्रा में हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार पूरा सहयोग दे रही है

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 22 अप्रैल, 2022 को कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के नगरोटा बगवां में एक भव्य रोड शो किया और इसके पश्चात् उन्होंने नगरोटा बगवां बाजार में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुरेश कश्यप, सह-प्रभारी संजय टंडन, कांगड़ा से सांसद श्री किशन कपूर, राज्य सभा सांसद श्रीमती इंदु गोस्वामी, नगरोटा बगवां के विधायक श्री अरुण कुमार, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री पवन राणा, राज्य सरकार में कई मंत्री एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

राजनैतिक कार्यसंस्कृति में व्यापक बदलाव

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की राजनैतिक कार्यसंस्कृति में व्यापक बदलाव आया है। अब राजनीति में जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने का ट्रेंड बना है लेकिन कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या किसी भी अन्य पार्टी के नेताओं में जनता के सामने अपनी उपलब्धियां बताने का साहस नहीं है, क्योंकि उन्होंने आम जन को सशक्त बनाने के लिए कुछ किया ही नहीं है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां केवल जातिवाद, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद या फिर संप्रदायवाद की राजनीति की बात करेंगी, जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत कर विकासवाद की राजनीति को प्रतिष्ठित किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार जनता की सरकार है, जनता के प्रति जवाबदेह सरकार है, पुराने सभी समस्याओं का समाधान करने वाली सरकार है, लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाली सरकार है, राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत सरकार है।

कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल प्रदेश का हक़ छीना

कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिमाचल प्रदेश का हक़ छीना है। यहां तक कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मुंह के सामने से निवाले को भी छीना है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव हिमाचल प्रदेश के हक़ और हितों की रक्षा की है। भाजपा ने हमेशा हिमाचल प्रदेश को दिया ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजीव गांधी सरकार के समय 9वें वित्त आयोग के दौरान हिमाचल प्रदेश से उसका स्पेशल कैटेगरी स्टेटस वापस ले लिया गया। स्पेशल स्टेटस कैटेगरी के तहत केंद्रीय योजनाओं में बजट के लिए 90:10 का अनुपात होता था जबकि स्पेशल स्टेटस कैटेगरी से हटने के बाद हिमाचल प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया और केंद्रीय योजनाओं में बजट का आवंटन 60:40 के अनुपात में होने लगा।

कांग्रेस इतने पर ही नहीं रुकी, सोनिया-मनमोहन सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश के साथ नाइंसाफी करते हुए केंद्रीय योजनाओं में बजट के लिए 50:50 की हिस्सेदारी का प्रावधान बनाया था। 2014 में जब श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने बिना किसी डिमांड के पुनः हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा बहाल कर दिया और केन्द्रीय योजनाओं में 90:10 का फ़ॉर्मूला भी पुनः लागू कर दिया। इससे हिमाचल प्रदेश पर वित्तीय बोझ भी कम हुआ है, जिसका सीधा लाभ राज्य के गरीबों और किसानों को मिल रहा है। जब केंद्र में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयीजी की सरकार थी और हिमाचल प्रदेश में श्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार थी, तब श्रद्धेय अटलजी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10 वर्षों के लिए इंडस्ट्रियल पैकेज दिया था। यदि केंद्र में हमारी सरकार रहती तो इस इंडस्ट्रियल पैकेज को फिर से एक्सटेंशन दिया जाता, लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार आने के बाद 8वें वर्ष में ही इंडस्ट्रियल पैकेज को चीन लिया। स्पष्ट है कि कांग्रेस ने छीना लेकिन श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयीजी और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने हिमाचल प्रदेश को दिया।

श्री नड्डा ने कहा कि 1987 में जब कांगड़ा में कैंप लगा था तब मैं दो रात और तीन दिन यहीं रहा था। 60 के दशक में कोल डैम की बात हुई थी, लेकिन इस पर कोई प्रगति नहीं हुई। जब श्रद्धेय वाजपेयीजी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपानीत एनडीए सरकार बनी, तब जाकर कोल डैम का शिलान्यास हुआ। कांग्रेस की 10 वर्षों की सरकार में कोल डैम के निर्माण की गति धीमी हुई, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने पर पुनः तेज गति से इस डैम पर काम हुआ और उनके हाथों कोल डैम का लोकार्पण भी हुआ। इसी तरह लुहरी डैम का निर्माण भी तेज गति से हो रहा है और 2025 तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयीजी ने एनडीए की सरकार में 2002 में अटल टनल का शिलान्यास किया था। यूपीए की सरकार आने पर 2004 से 2014 तक इस प्रोजेक्ट पर कोई प्रगति नहीं हुई। जब 2014 में केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का गठन हुआ तो प्रधानमंत्रीजी ने इस योजना को तेज गति से पूरा करवाया और उन्होंने इसे राष्ट्र को समर्पित किया। श्रद्धेय अटलजी का इस प्रोजेक्ट से बहुत ही इमोशनल कनेक्ट था। यह उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। अटलजी बार-बार कहते थे कि इस टनल का पत्थर, उनके दिल पर गड़ा पत्थर है। रेणुका बांध परियोजना का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। परवाणु-शिमला, शिमला-धर्मशाला और कीरतपुर-मंडी-मनाली फोर लेन का काम चल रहा है।

प्रो-एक्टिव, प्रो-पीपल और प्रो-रिस्पोंसिव भाजपा सरकार

हिमाचल प्रदेश के विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सिरमौर में लगभग 392 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का निर्माण हो रहा है जो अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा। लगभग 1400 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है। ऊना में पीजीआई का सैटेलाइट सेंटर बना है। शिमला और मंडी में 45-45 करोड़ रुपये की लागत से दो कैंसर सेंटर बने हैं। हिमाचल प्रदेश में 9 ट्रॉमा सेंटर्स का निर्माण हो रहा है। साथ ही शिमला, चंबा, हमीरपुर और नाहन में चार नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। जहां एक ओर आयुष्मान भारत योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में लगभग 1.26 लाख परिवारों को जोड़ा गया, जबकि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना में भी लगभग 4 लाख परिवारों को जोड़ा गया है। इस पर अब तक लगभग 218 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुके हैं। अब हिमाचल प्रदेश का हर परिवार हेल्थ कवर से जुड़ा हुआ है। साथ ही, मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत 18,000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और इस योजना पर भी लगभग 3,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की डबल इंजन की सरकारें प्रो-एक्टिव, प्रो-पीपल और प्रो-रिस्पोंसिव सरकार है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, जन-धन योजना आदि योजनाओं ने महिला सशक्तीकरण की मजबूत बुनियाद रखी है। हाल ही में वर्ल्ड बैंक की आई रिपोर्ट ने भी इस बात को माना है कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में भारत में अत्यंत गरीबों की संख्या में 12.3 फीसदी की कमी आई है।

बदलता हुआ हिमाचल प्रदेश

डबल इंजन की सरकार से हिमाचल प्रदेश को होने वाले फायदों का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 50:50 के रेशियो में केंद्र और राज्य के सहयोग से चलने वाला प्रोजेक्ट है, लेकिन शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 90:10 के फ़ॉर्मूले के तहत केंद्र की ओर से जहां 450 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार को केवल इसमें 50 करोड़ रुपये ही अपनी ओर से देने होंगे। माता चामुण्डा देवी मंदिर और माता ब्रजेश्वरी के मंदिर का रिनोवेशन हो रहा है। शिमला, कांगड़ा सहित प्रदेश के सभी शहरों में पार्किंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच साल की श्री जयराम ठाकुर सरकार में हजारों युवाओं को रोजगार मिला है, राज्य में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जा रहा है। विगत पांच साल में भाजपा की श्री जयराम ठाकुर सरकार में हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 6,148 किमी की सड़क बनी। सोनिया-मनमोहन की सरकार ने ग्राम सड़क योजना की गति धीमी की, जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में डबल इंजन की स्पीड से काम हो रहा है। ये बदलता हुआ हिमाचल प्रदेश है।

श्री नड्डा ने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष हैं जिनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और उनकी इस विकास यात्रा में हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार पूरा सहयोग दे रही है।