‘घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालने हेतु कटिबद्ध है भाजपा सरकार’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 17 फरवरी को लखीमपुर जिला शहर स्थित सबोती स्टेडियम में आयोजित विशाल ‘युवा प्रवाह’ विजय लक्ष्य सम्मेलन को संबोधित किया और पुलवामा में पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए असम सहित पूरे उत्तर-पूर्व के विकास के प्रति केंद्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम की शुरुआत में ही पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोंवाल और नेडा के चेयरमैन श्री हेमंत बिस्वशर्मा भी उपस्थित थे। रैली के पश्चात् राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुवाहाटी के बेलतोला चराली में प्रदेश भाजपा कार्यालय का भूमि-पूजन किया।

मां कामाख्या की पावन धरा को नमन करते हुए श्री शाह ने कहा कि पुलवामा में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में हुए शहीद जवानों में असम के सपूत श्री मानेश्वर बसुमतारी भी थे, हम भारत मां के सभी शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि देते हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ श्री सर्बानंद सोनोवाल और श्री हेमंत बिस्वशर्मा की जोड़ी कंधे से कंधा मिलाते हुए जिस तरह से असम के विकास की नींव रखी है, मैं इसके लिए श्री सोनोवाल और श्री बिस्वशर्मा को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि अभी असम में ऑटोनोमस काउंसिल और पंचायत चुनाव संपन्न हुए और इन चुनावों में राज्य की जनता ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध करने वालों को चुन-चुन कर हराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऑटोनोमस काउंसिल की तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में हमारे विरोधियों कांग्रेस और असम गण परिषद ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को मुद्दा बनाया था, लेकिन असम की महान जनता ने इन चुनावों में कांग्रेस और असम गण परिषद सहित उन सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ करने का काम किया, जो सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे थे।

कांग्रेस पार्टी और असम गण परिषद पर करारा प्रहार जारी रखते हुए श्री शाह ने कहा कि 1985 में असम की जनता की भावनाओं के अनुरूप असम अकॉर्ड बना था, इसके बाद राज्य में 10 सालों तक असम गण परिषद् और 25 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही, केंद्र में 20 वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन कांग्रेस और असम गण परिषद बताएं कि उन्होंने असम अकॉर्ड को लागू करने की दिशा में किया किया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और असम गण परिषद एनआरसी लेकर नहीं आये, इन्होंने केवल जनता को बरगलाने का काम किया। यह भारतीय जनता पार्टी है एनआरसी लेकर आई और घुसपैठ को भी रोकने का काम किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि असम को कश्मीर बनने नहीं दिया जाएगा, यह हमारा कमिटमेंट है। उन्होंने कहा कि चाहे असम में एनआरसी की प्रक्रिया बार-बार करनी पड़े, भारतीय जनता पार्टी सरकार एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने के लिए कटिबद्ध है।

मोदी सरकार ने इस बार के बजट में नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए आवंटित निधि में 21% की रिकॉर्ड वृद्धि की, जो आजादी के बाद अब तक सबसे अधिक बजटीय वृद्धि है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में केंद्र की कांग्रेस सरकारों ने मां ब्रह्मपुत्र पर केवल तीन पुलों का निर्माण किया, हमने केवल पांच सालों में तीन पुलों का निर्माण पूरा कर लिया है और पांच अन्य ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसंबर, 2018 को असम के डिब्रूगढ़ में देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल बोगीबील का उद्घाटन किया, जिसे देखने दुनिया भर से इंजीनियर आते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री जी ने ढोला-सदिया पुल का उद्घाटन किया था जिसका एक छोर अरुणाचल प्रदेश के ढोला गांव और दूसरा छोर असम के सदिया को जोड़ता है।

उन्होंने कहा कि समग्र राष्ट्र की जनता फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन के लिए तैयार है, लेकिन मैं आपसे यह अपील करने आया हूं कि नॉर्थ-ईस्ट भी देश की इस मुहिम का भागीदार बने ताकि मीडिया जगह भी यह कहने को मजबूर हो जाए कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भव्य विजय का श्रेय असम सहित पूरे नॉर्थ-ईस्ट की जनता को जाता है।