‘अबकी बार फिर मोदी सरकार’ के संकल्प के साथ संपन्न हुआ भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 11 एवं 12 जनवरी 2018 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में ‘अबकी बार फिर मोदी सरकार’ के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। प्रतिनिधियों का उत्साह देखते ही बनता था। अधिवेशन स्थल ‘भारत माता की जय’ के नारे से गुंजायमान हाे रहा था। इस अधिवेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने पार्टी ध्वज फहराकर किया। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदेमातरम् के गायन से हुई। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। इस अधिवेशन में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण को संसद की मंजूरी और छोटे कारोबारियों एवं मध्यम उद्योगों को जीएसटी छूट के फैसले के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

अधिवेशन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने ओजस्वी एवं सारगर्भित अध्यक्षीय भाषण दिया। राजनीतिक, कृषि एवं गरीब कल्याण पर कुल तीन प्रस्ताव पारित किए गए। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री रामलाल ने अपने भाषण में संगठन सशक्तिकरण पर बल देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से बूथ मैनेजमेंट को सुदृढ़ करने एवं मतदाताओं से संपर्क करने पर बल दिया। अधिवेशन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेरक समापन भाषण दिया। अधिवेशन में भाजपानीत केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।