विपक्षी ‘मजबूर सरकार’ चाहते हैं, पर देश चाहता है ‘मजबूत सरकार’: अमित शाह

| Published on:

भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन में ओजस्वी अध्यक्षीय भाषण देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव दो विचारधारा के बीच का चुनाव है। एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत के साथ 35 दलों का एनडीए गठबंधन है, वहीं दूसरी ओर स्वार्थ और सत्ता के बीच कांग्रेस एंड कंपनी का ऐसा ठगबंधन है जिसका न तो कोई नेता है, न नीति और न ही सिद्धांत।

भारतीय जनता  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 11 जनवरी को नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से हुंकार करते हुए दो दिनों तक चलने वाली पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत की। पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री मुरली मनोहर जोशी, राज्यों के मुख्यमंत्री/उप-मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार में मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, भाजपा के सभी जन-प्रतिनिधि एवं राज्यों के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

पिछले चार दिनों में ही मोदी सरकार के दो ऐतिहासिक निर्णय

श्री शाह ने कहा कि 2019 की शुरुआत में ही मोदी सरकार ने दो ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जो देश के करोड़ों युवाओं और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों व छोटे व्यापारियों के निर्णायक एवं लाभदायी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 124वां संविधान संशोधन करके देश के करोड़ों युवाओं के स्वप्न को साकार किया है। इसके लिए मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं एवं उन्हें बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 40 लाख टर्नओवर करने वाले छोटे उद्यमों, दुकानों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन के दायरे से बाहर करने का निर्णय लेकर छोटे व्यापारियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बड़ी राहत दी है। इतना ही नहीं, एक करोड़ रुपये का टर्नओवर करने वाले उद्योगों को अब केवल 1% जीएसटी देनी होगी, यह अपने आप में एक बहुत बड़ा कदम है।

2019 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से 2019 में फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने का संकल्प करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘न्यू india’ के स्वप्न को साकार करने के लिए संकल्प लेने वाला अधिवेशन है। यह स्वामी विवेकानंद जी के सपनों को साकार करने का संकल्प लेने वाला अधिवेशन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एवं देश की जनता को मकर संक्रांति और पोंगल की अग्रिम बधाई भी दी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का पहला ऐसा राष्ट्रीय अधिवेशन है जो युगद्रष्टा अटल बिहारी वाजपेयी जी के बिना हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को घर-घर पहुंचाने में श्रद्धेय अटल जी और श्री लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका अप्रतिम रही है। उन्होंने कहा कि भले ही अटल जी हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ है। रामलीला मैदान की ऐतिहासिकता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव देश के गांव, गरीब, युवाओं एवं महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत को गौरव दिलाने की विकास यात्रा आगे भी अनवरत रूप से जारी रहेगी।

श्री शाह ने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव दो विचारधारा के बीच का चुनाव है। एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास” के सिद्धांत के साथ 35 दलों का एनडीए गठबंधन है, वहीं दूसरी ओर स्वार्थ और सत्ता के बीच कांग्रेस एंड कंपनी का ऐसा ठगबंधन है जिसका न तो कोई नेता है, न नीति और न ही सिद्धांत। उन्होंने मराठा सैनिकों की बहादुरी एवं उससे सम्बद्ध ऐतिहासिक तथ्यों को उद्धृत करते हुए कहा कि 131 युद्ध जीतनेवाली मराठा सेना के एक युद्ध हारने के कारण देश 200 वर्षों तक गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा रहा, इसलिए 2019 का चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1950 में स्थापना से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा कई उतार-चढ़ाव से होती हुई यहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि 2014 में देश की जनता ने पहली बार पूर्ण बहुमत की किसी गैर-कांग्रेसी सरकार को चुना। 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई तब केवल 6 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी जबकि आज 16 राज्यों में भाजपा की सरकार है जो निरंतर भाव से जनता की सेवा में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आज 11 करोड़ सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में प्रतिष्ठित हुई है। संगठन बूथ स्तर तक पहुंचा है। 2019 का चुनाव देश के विकास और स्थायित्व का चुनाव है। उन्होंने कहा की देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पीछे चट्टान की तरह खड़ी है और भारतीय जनता पार्टी की विजय निश्चित है।

विपक्ष का महागठबंधन मात्र एक ढकोसला

तथाकथित महागठबंधन पर कड़ा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि गठबंधन एक ढकोसला मात्र है जिसके पास न तो नेतृत्व है और न ही कोई नीति। उन्होंने कहा कि 2014 में भी इस गठबंधन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने विजय हासिल की थी, हम 2019 में भी जीत हासिल करेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी के विधान सभा चुनाव में भी हमने इस गठबंधन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए 325 सीटों पर विजय हासिल की थी। लोक सभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। यूपी में हमारी सीटें 73 से 74 होगी, 72 नहीं। हमें हमारी विजय का पूर्ण विश्वास है। उन्होंने गठबंधन पर हमला जारी रखते हुए कहा कि एक-दूसरे के विरोध की राजनीति करने वाले आज एक साथ आने पर मजबूर हुए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि गठबंधन के सभी दल यह मान चुके हैं कि वे अकेले भारतीय जनता पार्टी को हरा नहीं सकते। यह हमारे नेतृत्व की ताकत है।

विकास का दूसरा नाम मोदी सरकार

कांग्रेस परिवार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद से देश में 55 सालों तक एक ही पार्टी और एक ही परिवार का पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक शासन रहा है लेकिन देश के गांव, गरीब और किसान की भलाई के लिए उन्होंने कभी कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 साल की सरकार में लगभग 60 करोड़ लोगों के पास अपना कोई बैंक अकाउंट नहीं था। केवल 12 लाख लोगों के पास गैस कनेक्शन था, महिलायें खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर थी, लेकिन मोदी सरकार के पांच साल के ही सुशासन में 31 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए। 6 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए, लगभग 9 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया, ढ़ाई करोड़ घर बनाए गए। देश के 95% घरों में बिजली उपलब्ध कराई गई और 13 करोड़ बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।

गरीबों के स्वास्थ्य के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विश्व की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक “आयुष्मान भारत” का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों अर्थात् 50 करोड़ लोगों के लिए पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष तक के स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत की गई जो गरीब लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सहायक हो रहा है। कुछ ही महीने में देश के लगभग 6 करोड़ गरीब इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। मैं गरीबों के जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले और गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

देश की सुरक्षा मोदी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की सुरक्षा मोदी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सोनिया-मनमोहन सरकार में सीमा पर लगातार आतंकवादी हमले होते रहते थे लेकिन मोदी सरकार में खुली छूट दी गई है, अब गोली का जवाब गोले से दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक वर्ष में ही ओआरओपी लागू कर सैनिकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद, नक्सलवाद और माओवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है और इनका खात्मा करने के लिए कारगर कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन सरकार की तुलना में आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने में 218% की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादियों को उसी की भाषा में जवाब दिया गया है और इस एक निर्णय से दुनिया का भारत को देखने के नजरिये में बदलाव आया है।

एनआरसी को लेकर कांग्रेस एंड कंपनी को आड़े हाथों लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एनआरसी अवैध घुसपैठियों को चिह्नित करने की व्यवस्था है, लेकिन हमने जैसे ही असम में घुसपैठियों की पहचान शुरू की तो राहुल गांधी एंड कंपनी अवैध घुसपैठियों के बचाव में आ गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता तो है लेकिन देश के नागरिकों की सुरक्षा, उनके अधिकारों और उनके मानवाधिकार की चिंता नहीं है। राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठ और एनआरसी के मुद्दे पर राहुल गांधी देश की जनता के सामने अपना रुख साफ़ करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के लिए वोट बैंक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 2019 में फिर से मोदी सरकार बनने के बाद चुन-चुन कर अवैध घुसपैठियों की पहचान की जायेगी और उन्हें देश से बाहर निकालने की व्यवस्था की जायेगी।

दुनिया का देश को देखने का नजरिया बदला

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारतवर्ष के मान-सम्मान में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा की दाभोस में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्घाटन भाषण, पेरिस जलवायु समझौते में भारत की अग्रणी भूमिका, संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री जी का संबोधन और अमेरिकी संसद में श्री नरेन्द्र भाई मोदी का उद्बोधन भारत की बदलती दास्तां बयां करता है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और इजरायल जैसे कई देशों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से विभूषित किया है। प्रधानमंत्री के एक आह्वान पर पूरे विश्व ने समवेत स्वर में योग को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र ने ‘चैम्पियन ऑफ़ अर्थ’ अवार्ड से सम्मानित किया। प्रयागराज में हो रहे कुंभ को विश्व धरोहर घोषित किया है।

मोदी सरकार में भ्रष्टाचारियों पर आफत

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार में 10 वर्षों के शासन में 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए थे। यूपीए सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था जबकि मोदी सरकार के पांच वर्षों में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से नकेल कसा गया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मोदी सरकार ने SIT का गठन कर काले-धन के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई की शुरुआत की। बेनामी संपत्ति क़ानून लाकर भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया। फ्यूजिटिव ऑफेंडर्स बिल के जरिये देश की संपत्ति लूट कर भाग जाने वालों को क़ानून के दायरे में लाया गया और नोटबंदी के जरिये तीन लाख से अधिक फर्जी कंपनियों को रद्द करने का साहसिक कदम उठाया गया। बैंकरप्सी एंड इन्सोल्वेंसी कोड के जरिये 80 हजार करोड़ रुपये देश के खजाने में लाये गए। साथ ही अन्य 70 हजार करोड़ रुपये और आने वाले हैं। डीबीटी के जरिये 80 हजार करोड़ रुपये सालाना की बचत की गई है। ई-नीलामी और जीएसटी से भी करों की चोरी रोकी गई है।

भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है कांग्रेस पार्टी और ‘एक परिवार’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह कितना हास्यास्पद है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस पार्टी हम पर झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों 5000 करोड़ रुपये के फ्रॉड में बेल पर हैं। दोनों पर 600 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स के गबन का मामला अदालत में चल रहा है। इतना ही नहीं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी, दोनों पर हड़पी हुई प्रोपर्टी को खाली कराने का अदालत का नोटिस पेंडिंग है और ये मां-बेटे बिना किसी आधार के हम पर आरोप लगा रहे हैं। राफेल मुद्दे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एंड कंपनी ने राफेल पर बेबुनियाद आरोप लगाया। हमने सार्वजनिक रूप से कहा कि जिनके पास भी राफेल से जुड़े तथ्य हों, वे सुप्रीम कोर्ट जाएं लेकिन कांग्रेस ने अपनी ‘बी’ टीम को राफेल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट भेजा। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि राफेल डील में कोई अनियमितता नहीं हुई है और इसमें आगे जांच की कोई जरूरत नहीं है। हम बार-बार राफेल पर कांग्रेस एंड कंपनी से राफेल पर संसद में चर्चा करने की, अपील की लेकिन पहले वे तैयार नहीं हुए। जब संसद में राफेल पर चर्चा हुई तो रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने ढ़ाई घंटे तक एक-एक प्रश्नों के जवाब दिए और राफेल पर राहुल गांधी के झूठ की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से राफेल पर श्रीमती निर्मला सीतारमण के उद्बोधन को सुनने की अपील करते हुए कहा कि झूठ के पांव नहीं होते और राहुल गांधी की हर झूठ का पर्दाफ़ाश हो गया है।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हर रक्षा सौदे में कांग्रेस दलाली में शामिल रही है। आज मिशेल मामा पकड़े गए हैं, कांग्रेस घबराई हुई है। क्वात्रोच्चि से कांग्रेस परिवार का रिश्ता किसी से छुपा हुआ नहीं है। कांग्रेस पार्टी को अपनी चार पीढ़ियों का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा इतिहास भ्रष्टाचार और घोटाले से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि आखिर विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी कांग्रेस की यूपीए के सरकार में भागते क्यों नहीं थे जबकि इन लोगों ने सारे घोटाले सोनिया-मनमोहन सरकार में ही किये। विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी सोनिया-मनमोहन सरकार के समय इसलिए नहीं भागे, क्योंकि उनकी सत्ता में भागीदारी थी। उन्होंने कहा कि आज चौकीदार सत्ता में आया है तो उन्हें भागना पड़ा है। चौकीदार सब चोरों को पकड़ के लायेंगे, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा और देश से लूटा गया धन उन्हें वापिस देश को लौटाना पड़ेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कृषि और किसानों की भलाई के लिए कई कार्य किये गए हैं। कृषि फसलों की ऊपज कई गुना बढ़ी है और समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लिए और हर क्षेत्र के विकास के लिए मोदी सरकार ने विकास की परिभाषा को नया रूप दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित हुई है। उन्होंने कहा कि हमने बैंकों के बैलेंस-शीट को सही करने का बीड़ा उठाया।

श्री शाह ने कहा कि स्वच्छता, नमामि गंगे और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जन-जन का आन्दोलन बना है। उन्होंने कहा कि कई सरकारें 50 वर्ष में 1-2 ऐतिहासिक कार्य करती हैं जबकि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में 50 से भी अधिक ऐसे कार्य किये हैं जो ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने काले-धन और सिखों के नरसंहार के लिए एसआईटी बनाई, ढ़ाई हजार से ज्यादा सिख परिवार को न्याय मिला। एनआरसी तैयार किया गया और नागरिकता बिल संशोधन पेश किया गया। उन्होंने कहा कि हमने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताड़ित एवं शरणार्थी हिन्दू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन को भारत की नागरिकता देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले सदियों में एक बार लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को अच्छे लगने वाले फैसले के बजाय लोगों के अच्छे के लिए फैसले लिए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के द्वीप का नामकरण किया गया। करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने का निर्णय मोदी सरकार के कार्यकाल में किया गया। कांग्रेस जवाब दे कि आखिर क्यों करतारपुर साहिब को भारत से अलग होने दिया गया। उन्होंने कहा कि हमने देश की एकता और अखंडता के अग्रदूत सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में हमने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया।

राम मंदिर के निर्माण के लिए कटिबद्ध

राम मंदिर पर बोलते हुए श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और यह जल्द से जल्द हो। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, हम जल्द सुनवाई के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस एंड कंपनी सुनवाई को लटकाने के लिए लगातार प्रयत्न कर रही है। कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में सुनिवाई को टालने के लिए दलीलें दी। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं कि संवैधानिक तरीके से भव्य राम मंदिर बनाने के लिए हम कटिबद्ध थे, हैं और आगे भी रहेंगे।

मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का स्वप्न होगा साकार

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने 2022 में एक नए भारत का सपना देखा है। एक ऐसा भारत जो गरीबी, गंदगी, बीमारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, आतंकवाद, तुष्टिकरण और बेरोजगारी से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री, एक विजनरी प्रधानमंत्री, एक पारदर्शी प्रधानमंत्री, एक परिश्रमी प्रधानमंत्री और एक अजेय योद्धा प्रधानमंत्री हमारा नेतृत्व कर रहे हैं, 2019 में हमारी विजय सुनिश्चित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप एक बार फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दीजिये, भारत को विश्वगुरु के पद पर प्रतिष्ठित होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि तथाकथित महागठबंधन ‘मजबूर सरकार’ चाहती है जबकि देश की जनता ‘मजबूत सरकार’ चाहती है।