भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तंजानिया की राष्ट्रपति से भेंट की

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 11 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली में संयुक्त गणराज्य तंजानिया की राष्ट्रपति महामहिम सुश्री सामिया सुलुहू हसन से भेंट की, जो तंजानिया की सत्तारूढ़ पार्टी चामा चा मापिन्दुज़ी (सीसीएम) की अध्यक्ष भी हैं।

इस मुलाकात के दौरान श्री नड्डा ने संयुक्त गणराज्य तंजानिया की राष्ट्रपति को भाजपा के दृष्टिकोण और संगठनात्मक स्वरूप से अवगत कराया। उन्होंने गरीबों, महिलाओं और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए पार्टी की सामाजिक समावेशन पहल पर भी चर्चा की। उन्होंने व्यापक आबादी से जुड़ने के लिए पार्टी द्वारा प्रयोग की जाने वाली सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका के बारे में भी बताया। दोनों नेताओं ने भविष्य में भी इस तरह का पार्टी से पार्टी के बीच संवाद जारी रखने का संकल्प लिया।

इससे पहले सीसीएम के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने ‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत पार्टी के निमंत्रण पर जनवरी महीने में भारत का दौरा किया था। महामहिम सुश्री सामिया सुलुहू हसन ने 2021 में तंजानिया के राष्ट्रपति पद का दायित्व संभाला था। वह तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति हैं। इस बैठक में महामहिम सुश्री सामिया सुलुहू हसन के साथ सीसीएम के कई नेता भी मौजूद थे। वहीं, इस अवसर पर भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले भी उपस्थित रहे।

____________________________________________________________________________________________________________________

 

त्रिपुरा और ओडिशा के नए राज्यपाल नियुक्त

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने श्री इंद्र सेना रेड्डी नल्लू और श्री रघुबर दास को क्रमश: त्रिपुरा

और ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। राष्ट्रपति सचिवालय से 18 अक्टूबर, 2023 को जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया, ‘भारत की राष्ट्रपति निम्नलिखित नियुक्तियां करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करती हैं: श्री इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल और श्री रघुबर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।’

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास को ओडिशा का 26वां राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री श्री इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तीन बार आंध्र प्रदेश के विधायक रह चुके हैं।

____________________________________________________________________________________________________________________

संगठनात्मक नियुक्ति

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जतिंदर पाल मल्होत्रा को चंडीगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 13 अक्टूबर, 2023 को श्री जतिंदर पाल मल्होत्रा को चंडीगढ़ भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। भाजपा की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।