‘भाजपा संकल्प पत्र विकास का रोडमैप है’

| Published on:

राजस्थान विधानसभा चुनाव : भाजपा संकल्प पत्र का विमोचन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 16 नवंबर, 2023 को जयपुर, राजस्थान में राजस्थान विधानसभा चुनाव के संदर्भ में भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के प्रभारी श्री अरुण सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, श्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे।
श्री नड्डा ने कहा कि बाकी दलों के लिए संकल्प पत्र मात्र एक औपचारिकता है, लेकिन भाजपा के लिए यह विकास का रोडमैप है। भाजपा इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा का इतिहास इस बात का साक्षी है कि भाजपा ने अपने किए सभी वादे पूरे किए हैं और जो वादे नहीं भी किए थे उसे भी पूरा करके दिखाया है।

प्रमुख बातें :

•• महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर जिले में महिला थाना खोला जाएगा, हर थाने में महिला डेस्क खोला जाएगा और उसी तरह से एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया जाएगा। महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हे मुख्यधारा में लाने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना को प्रारंभ किया जाएगा।
•• लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख से ऊपर ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग और वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके और आगे बढ़ सके। उज्ज्वला धारकों को प्रत्येक सिलिन्डर पर 450 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे घरों में राहत और महिलाओं के विकास का प्रयास किया जाएगा। मातृ वंदन योजना के तहत देखरेख के लिए दिए जाने वाले 5000 रुपए की धनराशि को बढ़ाकर 8000 रुपए कर दिया जाएगा। उसी तरह से स्कूल जाने वाले वे छात्र-छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, सरकार द्वारा उन्हें 1200 रुपए डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दिया जाएगा, ताकि वह बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म, पुस्तकें खरीद सकें और स्कूल जा सकें।
•• अगर भाजपा की सरकार राज्य में आती है तो सरकार द्वारा एक विशेष जांच कमेटी बनाई जाएगी और राजस्थान पेपर लीक मामले एवं सभी घोटालों में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा की दोषियों को दंड दिया जाए।
•• टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ रुपए का कॉरपस फंड सरकार द्वारा दिया जाएगा, जिसमें टूरिज्म के सुविधाओं से लेकर, उससे जुड़े लोगों की स्किल ट्रैनिंग से लेकर, टूरिज्म के स्कोप को बढ़ाते हुए 5 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जाने का प्रयास किया जाएगा।
•• एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर डिवीजन में एक राजस्थान इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नॉलोजी और राजस्थान इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज खोला जाएगा।
•• राज्य में 5 साल के अंदर 2.5 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी युवाओं के लिए मुहैया कराई जाएगी।
•• गरीबों के कल्याण के लिए अगले 5 साल तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चालू रहेगी, इसी के साथ-साथ भामाशाह हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत ₹40,000 करोड़ रुपए अगले 5 साल में खर्च किये जाएंगे और हेल्थ सिस्टम में सुधार के प्रयास किये जाएंगे, इसके साथ-साथ 15,000 डॉक्टर्स और 20,000 पेरामेडिक्स की नियुक्ति की व्यवस्था भाजपा सरकार द्वारा की जाएगी।
•• कल्चर और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रीजनल हेरिटेज सेंटर विकसित किये जाएंगे जिसमें 800 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे, इसमें लोकल कल्चर, लोक नृत्य, लोक गीत, लोकल लिटरेचर, लोकल ड्रेस से लेकर जो भी महत्वपूर्ण चीजें हैं उन्हें दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। शेखावटी, धुंधार, मेवार, मारवाड़, धानौती, अजमेर और बीकानेर के कल्चर को प्रमोट करने का प्रयास किया जाएगा।
•• मानगढ़ धाम को विकसित करने के साथ ही यह भी प्रयास किया जाएगा कि आदिवासी भाइयों की कुर्बानी के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध हो सके।
•• अनुसूचित जातिओं और ट्राइबल कल्चर ने किस तरह से भारत भूमि की रक्षा में योगदान दिया यह भी चित्रित करने का प्रयास किया जाएगा।