भाजपा हर वर्ष 17 सितंबर को आधिकारिक तौर पर ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के तौर पर मनाएगी: अमित शाह

| Published on:

तेलंगाना विधानसभा चुनाव : विजन डॉक्यूमेंट 2023

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 18 नवंबर, 2023 को हैदराबाद में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा विजन डॉक्यूमेंट-2023 जारी किया। भाजपा विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करने के बाद श्री शाह ने कहा कि घोषणापत्र में किए गए वादे जनता को ‘प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी’ हैं। पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार भाजपा ने हर साल 17 सितंबर को आधिकारिक तौर पर ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के तौर पर मनाने का फैसला किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि वे हमेशा से तेलंगाना को राज्य का दर्जा देने के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह घोषणापत्र प्रधानमंत्री श्री मोदी की तेलंगाना को गारंटी है।”

प्रमुख बातें :

• हर साल 17 सितंबर को ‘हैदराबाद लिबरेशन डे’ मनाया जाएगा, जिसके माध्यम से नई पीढ़ी को तेलंगाना की निजाम की क्रूर नीतियों के मुक्ति को याद कराया जाएगा।
•• वैरनपल्ली परकन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 27 अगस्त को ‘रजाकार विभीषिका स्मृति दिवस’ भी मनाया जाएगा। ये दोनों दिन तेलंगाना सरकार मनाएगी और मजलिस से नहीं डरेगी।
••• भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति बनाई जाएगी, जिसके तहत भ्रष्टाचार के मामलों की जांच रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाई जाएगी और दोषियों को जेल की सलाखों की पीछे डाला जाएगा।
•• पिछड़ा वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने और उन्हें सामाजिक न्याय दिलाने के लिए तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा।
•• 4 प्रतिशत के असंवैधानिक धर्म आधारित आरक्षण को खत्म किया जाएगा तथा ओबीसी, एससी और एसटी का जनसंख्या अनुपात में आरक्षण बढ़ाया जाएगा।
•• एससी के अधिकांश वंचित और वंचित लोग सशक्त हों, यह सुनिश्चित करने के लिए एससी आरक्षण में उप-वर्गीकरण हेतु फास्ट ट्रैक व्यवस्था की जाएगी।
•• भाजपा की सरकार बनने पर 7 दिन के अंदर वैट कम कर पेट्रोल, डीजल की कीमतें सस्ती की जाएंगी।
•• छोटे और सीमांत किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशक की सहायता के लिए 2500 रुपये प्रति एकड़ देने की घोषणा की गई।
•• किसानों के हल्दी प्रोसेसिंग केंद्र की स्थापना कर मूल संवर्धन और निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही, तेलंगाना के किसानों के लिए धान पर 3100 रुपये एमएसपी और हल्दी पर मार्केट इंटर्वेंशन फंड प्रदान किया जाएगा।
•• सरकार बनने पर जिस जाड़ा चावल को तेलंगाना की बीआरएस सरकार खरीदने से मना करती है, उसे भाजपा सरकार एमएसपी पर खरीदेगी।
•• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुफ्त में फसल बीमा का लाभ दिया जाएगा।
•• तेलंगाना में भाजपा की सरकार गठित होने पर उज्ज्वला लाभार्थियों को साल में 4 सिलेंडर फ्री दिए जाएंगे।
•• बेटी के जन्म पर एक 2 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपोजिट का तोहफा दिया जाएगा जो पैसा बेटी के 21 वर्ष के होने पर उसे मिलेगा।
•• स्नातक, डिग्री और प्रोफेशनल कोर्सेज में अध्ययनरत छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा।
•• महिला स्वयं सहायता समूहों को मात्र 1 प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाएगा।
•• भाजपा की सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं होगा और 5 साल में 2.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां प्रदान की जाएंगी।
•• सीमांत किसानों की जीवनयापन को और आसान के लिए इच्छुक किसानों को मुफ्त में गाय दी जाएंगी।
•• सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक हेल्थकेयर के लिए प्रति वर्ष, प्रति परिवार 10 लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान किया जाएगा।
•• तेलंगाना को पानी उचित हिस्सा दिलाने के लिए कृष्णा जल विवाद न्यायाधिकरण के समक्ष के मामले को उचित रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।
•• तेलंगाना में भाजपा की बनने पर प्रदेश में यूसीसी ( यूनिफॉर्म सिविल कोड/ समान नागरिक संहिता) लागू करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जो 6 महीने में प्रदेश में यूसीसी लागू करेगी।
•• प्रदेश में बिना घर के सभी लोगों के केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर समयबद्ध तरीके घर उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, गांव में गरीब लोगों को आवास स्थल के पट्टे् भी उपलब्ध कराए जाएंगे।