भाजपा मनाएगी सामाजिक न्याय पखवाड़ा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी ने 7 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2022 तक देशभर में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के दिशानिर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता इस पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद श्री अरुण कुमार सिंह ने 05 अप्रैल, 2022 को भाजपा केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर उपर्युक्त जानकारी दी।

कार्यक्रम रूपरेखा

•• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के गरीबों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों एवं अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत इनके उत्थान का काम हुआ है और ये सभी प्रधानमंत्रीजी को अपने मसीहा के रूप में देखते हैं। अतः सामाजिक न्याय पखवाड़ा के माध्यम से केंद्र सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं को मंडल और जिला स्तर तक ले जाने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निरंतर 15 दिनों तक करेंगे। इन 15 दिनों में हर एक दिन किसी एक कार्यक्रम/योजना के लिए समर्पित रहेगा।

•• 7 अप्रैल आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम के लिए समर्पित रहेगा। हम सभी को ज्ञात है कि वर्तमान में देशभर में 8,683 पीएम जन औषधि केंद्र हैं, जहां 50-90 फीसदी सस्ती दवाइयां मिलती हैं। इन जन औषधि केन्द्रों पर भाजपा कार्यकर्ता जाकर लोगों से बातचीत कर जन-जागरण का काम करेंगे और जिले में प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्रीजी के प्रति धन्यवाद भी व्यक्त करेंगे।

सामाजिक न्याय पखवाड़ा के माध्यम से केंद्र सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं को मंडल और जिला स्तर तक ले जाने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निरंतर 15 दिनों तक करेंगे

•• 8 अप्रैल प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए समर्पित रहेगा और भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थियों से मिलकर इस योजना से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में 2 करोड़ से अधिक मकान बन चुके हैं और 2022-23 तक 80 लाख मकान इस योजना के तहत और बनाये जाने हैं। आज एक आम गरीब आदमी एक ऐसे अच्छे मकान में रह रहा है जिसमें शौचालय और बिजली समेत सब प्रकार की सुविधाएं हैं और इसके लिए ये प्रधानमंत्रीजी के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित कर रहे हैं।

•• 9 अप्रैल का दिन, नल से जल हर घर जल कार्यक्रम के लिए समर्पित रहेगा। नल से जल और हर घर जल, यह पहले कभी सपना लगता था कि क्या हर व्यक्ति को नल से शुद्ध जल मिल पायेगा? प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अगस्त] 2019 में ‘जल जीवन मिशन’ की शुरुआत की और इसके माध्यम से 6 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा चुका है। वर्ष 2022 में भी यह 3 करोड़ 80 लाख घरों में नल से जल पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिन नल पूजन का भी कार्यक्रम रहेगा और यह संकल्प लिया जाएगा कि 2024 तक हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचे। साथ ही, नदी, तालाब और कुंए की स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम भी इस दिन रहेगा।

•• 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए समर्पित रहेगा। किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि पहुंचना बहुत बड़ी बात है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने किया, जैसे— प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नीम कोटेड यूरिया इत्यादि योजनाओं की विशेषताएं लोगों और किसानों तक ले जाने का काम इस दिन भाजपा कार्यकर्ता करेंगे जिससे जन-जागरण भी होगा और किसान भाई इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ भी ले सकेंगे।

•• 11 अप्रैल ज्योतिबा फूले दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, जैसे— ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करना, होस्टलों में जाना और लोगों से संपर्क करने का कार्यक्रम रहेगा।

•• 12 अप्रैल को टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। देश में कोविड-19 वैक्सीन के 185 करोड़ डोज मुफ्त में लोगों को दिया गया है। भाजपा कार्यकर्ता उन लोगों से संपर्क करेंगे जिन लोगों ने कोविड-19 का वैक्सीन नहीं लिया, उनसे संपर्क कर उन्हें टीका केन्द्रों पर ले जाकर उनका टीकाकरण कराने का काम किया जाएगा। उनके लिए फल जूस आदि की व्यवस्था भी करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता इतने बड़े वैक्सीनेशन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद भी देंगे, क्योंकि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में हुआ है।

••• विश्व की सबसे बड़ी खाद्यान्न योजना भारत में चल रही है। 13 अप्रैल को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के नाम से पूरे देशभर में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 से गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गयी थी जो आगामी सितम्बर तक बढ़ा दी गयी है। 25 महीने तक चलने वाली इस योजना से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न देने का काम किया जा रहा है। इतनी बड़ी खाद्यान्न योजना विश्व में कहीं भी नहीं चलाई गई है। इस पर 3.44 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ता इन सबकी जानकारी लोगों को देंगे, वे पीडीएस केन्द्रों पर भी जाकर लोगों से बातचीत करेंगे और उनसे फीडबैक भी लेंगे।

•• अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। भारतीय जनता पार्टी अंबेडकर जयंती पर प्रतिवर्ष बूथ स्तर तक कार्यक्रम करती है। भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे, शोषित, वंचित लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत कर सेवा का काम करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पंच तीर्थ सहित अन्य कार्यक्रम बाबा साहेब के सम्मान में किए हैं, भाजपा कार्यकर्ता उनकी भी चर्चा लोगों से मिलकर करेंगे।

•• 15 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति कल्याण के लिए जो काम हुए है जैसे वन-धन योजना, उसकी जानकारी देना, समाज में विशिष्ट काम करने वाले अनुसूचित जनजाति के लोगों को सम्मानित करना, आदि कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ता करेंगे। साथ ही, भाजपा कार्यकर्ता केन्द्र सरकार द्वारा अनसुचित जनजाति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से करेंगे।

•• 16 अप्रैल को असंगठित श्रमिकों के लिए कार्यक्रम करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता उन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराने का काम करेंगे जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। 60 साल से अधिक उम्र वाले 46 लाख 52 हजार लोग जिन्हें 3 हजार रुपए का माह पेंशन मिल रहा है, इसकी भी जानकारी लोगों को देंगे।

विश्व की सबसे बड़ी खाद्यान्न योजना भारत में चल रही है। 13 अप्रैल को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के नाम से पूरे देशभर में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण मार्च, 2020 से गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गयी थी जो आगामी सितम्बर तक बढ़ा दी गयी है। 25 महीने तक चलने वाली इस योजना से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न देने का काम किया जा रहा है

•• 17 अप्रैल को वित्तीय समावेश गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में लालकिले के प्राचीर से कहा था कि देश के हर गरीब, हर नागरिक का वित्तीय समावेश सुनिश्चित करना है। हर व्यक्ति का एकाउंट खुलना जरूरी है। लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक एकाउन्ट में पहुंचना जरूरी है। आज 44 करोड़ 88 लाख जनधन बैंक खाता खुल चुके हैं। इसका अर्थ है कि कांग्रेस के शासन काल में इन लोगों का वित्तीय समावेशन था ही नहीं। इसमें 57 प्रतिशत बैंक खाता महिलाओं का खुला है। भाजपा कार्यकर्ता उन लोगों से मिलकर अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, आदि उन सब योजनाओं के बारे में बातचीत करेंगे और प्रचार प्रसार करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग उन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

•• 18 अप्रैल को स्चच्छ भारत मिशन का अभियान चलाया जाएगा। उस दिन जहां भी प्रतिमा है उसके आसपास साफ सफाई करना, नदी, तलाब का स्वच्छता करना, बाउड़ी के स्वच्छता करना आदि स्वच्छता से जुड़े अनेक काम भाजपा कार्यकर्ता करेंगे।

•• 19 अप्रैल को पोषण अभियान चलाया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में कहीं न कहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और पोषण अभियान के लिए जनजागरूक करने का काम होगा।

•• 20 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम करेंगे।