भाजपा आनेवाले पांच सालों में छत्तीसगढ़ को एक संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम करेगी : अमित शाह

| Published on:

छत्तीसगढ़ : भाजपा घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ जारी

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 03 नवंबर, 2023 को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के संबंध में भाजपा घोषणापत्र ‘मोदी की गारंटी’ जारी किया और छत्तीसगढ़ के विकास के प्रति भारतीय जनता पार्टी के विजन को पत्रकारों और छत्तीसगढ़ की जनता के समक्ष रखा। श्री शाह ने छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव प्राप्त किए हैं और इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है। भाजपा के लिए चुनावी घोषणा पत्र मात्र एक घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प पत्र है और भाजपा इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा ने श्री रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकास के पथ पर अग्रसर किया।

श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन अब जनता परिवर्तन करने जा रही है। मैं राज्य की जनता को आश्वस्त करता हूं कि भाजपा आनेवाले 5 सालों में राज्य को एक संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम करेगी। छत्तीसगढ़ भाजपा के शासन में देश का पहला राज्य बना जिसने पोषण की गारंटी दी साथ ही मनरेगा में 150 दिन का रोजगार, देश में मातृत्व अवकाश, पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, छात्रों को मुफ्त लैपटॉप-टैबलेट और छत्तीसगढ़ को बिजली के काल से मुक्त कर पावर सरप्लस स्टेट बनाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया। श्री रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बस्तर और सरगुजा में दो नए विश्वविद्यालय बनाए और दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्र में शिक्षा के नए मानांक स्थापित हुए। उसी कालखंड में 2 मेडिकल कॉलेज को बढ़ाकर 15 किया गया, मेडिकल सीटों को 100 से बढ़ाकर 1100 किया गया, इंजीनियरिंग कॉलेज की संख्या को 14 से बढ़ाकर 50 किया गया, पॉलीटेक्निक कॉलेज की संख्या 10 से 51 हुई, आईटीआई की संख्या 61 से 176 हो गई, डेंटल कॉलेज 1 से बढ़कर 5 हो गए, नर्सिंग कॉलेज 1 से बढ़कर 84 हो गए, मैनेजमेंट के कॉलेज 2 से 16 हो गए और पशु चिकित्सा और कृषि कॉलेज 4 से बढ़ाकर 31 कर दिया गया।

श्री शाह ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश जी से ज्यादा झूठा प्रचार किसी अन्य नेता ने नहीं किया। झूठ का प्रचार करने में उनका कोई सानी नहीं है। गलत सीडी बनाना, पेन ड्राइव, अखबारों में गलत समाचार प्रकाशित करवाना, इन सब में भूपेश बघेल सिद्धहस्त है। झूठ का वातावरण बनाकर बस पांच साल तक सरकार में रहे। श्री शाह ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर घोटालों का आरोप मढ़ते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब की दुकाने खुलवाकर 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया, कोयले के परिवहन में 540 करोड़ रुपये का घोटाला किया, गरीबों के अनाज में 5000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ और गोठान में 1300 करोड़ रुपये का घोटाला किया। मैंने बहुत घोटालों के बारे में सुना है, लेकिन गाय के गोबर में कोई (भूपेश बघेल) 1300 करोड़ रुपये खा जाये ऐसा आदमी मैंने पहले कही नहीं देखा।

भाजपा घोषणा-पत्र ‘मोदी की गारंटी’ के प्रमुख वादे—

•हम ‘कृषक उन्नति योजना’ की शुरुआत करेंगे, जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 रुपए में की जाएगी।
• हम महतारी वन्दन योजना की शुरुआत कर प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12,000 रुपए की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।
• हम प्रदेश के 1 लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से भर्ती सुनिश्चित करेंगे।
• हम अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए धन राशि का आवंटन करेंगे एवं 2 सालों के अंदर छत्तीसगढ़ के प्रत्येक घर में पीने का पानी उपलब्ध करवाएंगे।
• हम प्रदेश में तेंदूपत्ता का संग्रहण 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा में करेंगे।
• हम ‘दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना’ की शुरुआत कर प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।
• हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (आयुष्मान भारत) के तहत वार्षिक सीमा को दोगुना करके प्रति परिवार को 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे एवं हम राज्य में 500 नए जन औषधि केंद्र सुनिश्चित कर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराएंगे।
• हम ‘छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना’ के तहत प्रदेश में युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे।
• हम नेशनल कैपिटल रीजन, दिल्ली (NCR) की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) की स्थापना कर रायपुर, नया रायपुर, दुर्गं और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित एवं संतुलित विकास सुनिश्चित करेंगे।
• हम नया रायपुर को सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाकर राज्य में 6 लाख रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे।
• हम प्रदेश में ‘रानी दुर्गावती योजना’ की शुरुआत कर बीपीएल वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1,50,000 रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
• हम गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलिंडर प्रदान करेंगे।
• हम छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रैवल अलॉयंस प्रदान करेंगे।
• हम भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आयोग गठित करेंगे। भ्रष्टाचार शिकायत निवारण व निगरानी रखने के लिए एक वेब पोर्टल बनाएंगे। प्रत्यक्ष कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन करेंगे।
• हम छत्तीसगढ़ के हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिटयूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (CIMS) एवं हर लोकसभा क्षेत्र में आई.आई.टी. की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (CIT) का निर्माण करेंगे।
• हम इन्वेस्ट इंडिया की तर्ज पर इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करेंगे और वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन कर देशी व विदेशी कंपनियों से निवेश आमंत्रित करेंगे।
• हम प्रदेश में ‘सरकार तुंहर दुवार’ योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर 1.5 लाख बेरोजगारों को भर्ती कर प्रभावी घर पहुंच सार्वजनिक सेवा सुनिश्चित करेंगे।
• हम प्रदेश में 1,000 किलोमीटर लंबी ‘शक्तिपीठ परियोजना’ की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित करने और जोड़ने का काम करेंगे।
• हम प्रदेशवासियों को श्रीरामलला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या लेकर जाएंगे।
__________________________________________________________
विधानसभा चुनाव 2023

छत्तीसगढ़ के पहले चरण और मिजोरम का मतदान संपन्न

पांच में से दो राज्यों के विधानसभा चुनाव का मतदान 07 नवंबर, 2023 को संपन्न हुआ। इस दौरान 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 20 सीटों के लिए पहले चरण और 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान हुआ।

इन चुनावों में मिजोरम में कुल 174 उम्मीदवार मैदान में थे और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 223 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। मिजोरम में मतदान प्रतिशत 80.62 प्रतिशत रहा, जबकि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान प्रतिशत लगभग 78.07 था।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान मध्य प्रदेश के मतदान के साथ 17 नवंबर को होगा। राजस्थान और तेलंगाना में क्रमशः 25 और 30 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। सुरक्षित मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों, विशेष रूप से नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में 600 से अधिक मतदान केंद्रों को तीन-स्तरीय सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है।