भाजपा शासन में मध्य प्रदेश आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हो रहा है : नरेन्द्र मोदी

| Published on:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार

पांच राज्यों―–मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नवंबर माह में संपन्न हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेतागण जनसभाओं को संबोधित कर इन राज्यों में कमल खिलाने का आह्वान कर रहे हैं―–

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 4 नवंबर, 2023 को रतलाम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब राज्य में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले, अपराधियों का बोलबाला, गरीबों से विश्वासघात, दलितों-पिछड़ों-अदिवासियों पर अत्याचार और राज्य को बीमार बनाने की गारंटी ही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ को देखिए, 5 सालों में कांग्रेस ने इन राज्यों का क्या हाल कर दिया है। दूसरी ओर भाजपा सरकार है, जिसने न सिर्फ भारत को विश्व में 5वें नंबर की आर्थिक शक्ति बनाया है, बल्कि कोरोना के महासंकट में भी देश को पिछड़ने से बचाया है। चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद आज भारत के गौरव को नई बुलंदी मिली है, नई पहचान मिली है, जिसमें मध्य प्रदेश का भी बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए तो आज लोग कहते हैं कि एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी है।

श्री मोदी ने कहा कि देश में किसी को भी भूखा न सोना पड़े, इसलिए कोरोना के संकटकाल में गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना बनाई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में पिछले तीन साल से गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। वैसे तो इस योजना का समय एक महीने बाद पूरा हो रहा है, लेकिन मोदी का निश्चय है कि आने वाले पांच साल के लिए इसको बढ़ाया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। ताकि आने वाले पांच साल तक मेरे 80 करोड़ देशवासियों का चूल्हा जलता रहे।

नारी शक्ति की बात करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार की हर योजना के मूल में माताएं-बहनें और बेटियां हैं। उज्ज्वला योजना के कारण आदिवासी और दलित-पिछड़े परिवारों की करोड़ों बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है। बहनों को पानी के लिए घर से दूर न जाना पड़े, इसका बीड़ा भी हमने ही उठाया है। हर घर जल अभियान के तहत मध्य प्रदेश के लाखों परिवारों को नल से जल की सुविधा दी जा चुकी है और वो दिन दूर नहीं, जब एमपी के हर घर में पाइप से पानी की सुविधा होगी। डबल इंजन सरकार का क्या फायदा होता है, इसका एक और उदाहरण हमारे जनधन खाते हैं।

यहां मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने उन बैंक खातों के माध्यम से बहनों-बेटियों तक सीधी सहायता पहुंचाई। लाडली बहन योजना और लाडली लक्ष्मी योजना की प्रशंसा आज पूरे देश में हो रही है। माताओं-बहनों के सशक्तीकरण की सच्ची कोशिश ही भाजपा सरकार की पहचान है। भाजपा ने महिलाओं को दी एक-एक गारंटी पूरी की है। महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर कांग्रेस बरसों तक बैठी रही। हमने नारीशक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं की बरसों पुरानी मांग पूरी की है।

रतलाम में रतलामी सेव का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकल उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ के तहत रतलामी सेव को चुना गया है। यहां नमकीन क्लस्टर भी स्थापित किया गया है। नए जो औद्योगिक क्लस्टर बन रहे हैं, उनसे भी छोटे-छोटे उद्योगों को बल मिलेगा। नए टेक्सटाइल पार्क से भी अनेक रोजगार बनने वाले हैं। भाजपा के शासन में 21वीं सदी का मध्य प्रदेश अब आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हो रहा है। रतलाम से भी कभी 8 लेन का एक्सप्रेस वे होकर गुजरेगा, पुरानी पीढ़ी ने ये सोचा भी नहीं होगा। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे की वजह से ये क्षेत्र कोटा और सूरत जैसे शहरों से भी कनेक्ट हो गया है। अब यहां उद्योगों के लिए नया कॉरिडोर बनने जा रहा है। इससे एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र के रूप में मालवा और रतलाम की पहचान और सशक्त होगी।

सिवनी और खंडवा

‘कांग्रेस का नारा रहा है—गरीब की जेब साफ, काम हाफ से भी हाफ’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिवनी में 05 नवंबर, 2023 को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा है, तो बेहतर भविष्य है। मध्य प्रदेश की आवाज है—एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी ! इसलिए, फिर एक बार, भाजपा सरकार!’ प्रधानमंत्री ने कहा कि एमपी के मन में मोदी क्यों है, इसका एक बड़ा उदाहरण है, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के करीब 5 करोड़ साथी मुफ्त राशन के लाभार्थी हैं। इन सभी साथियों को आने वाले 5 वर्ष तक मोदी ने मुफ्त राशन की गारंटी दी है। भाजपा सरकार इस योजना को 5 वर्ष के लिए बढ़ा रही है।” श्री मोदी ने कहा कि गरीब के हक का जो पैसा सरकार ने बचाया है, वो अब गरीब के राशन पर खर्च हो रहा है। घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और गरीबों की भाजपा सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है।

आदिवासी समुदाय का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जहां कांग्रेस सरकार में रहती है, वहां सरकारी योजनाएं, रास्ते, गलियां, सब कुछ एक परिवार के नाम कर देती है, एमपी के घोषणापत्र में भी सिर्फ वही एक परिवार दिखता है, जबकि हर गरीब, हर पिछड़ा, हर दलित, हर आदिवासी, भाजपा परिवार का सदस्य है। उन्होंने कहा, “ये भाजपा ही है जिसने पहली बार, बैगा, भारिया और सहारिया जैसी पिछड़ी जनजातियों की सुध ली है। इनके विकास के लिए भाजपा सरकार 15 हजार करोड़ रुपए का एक खास मिशन शुरू करने जा रही है, वहीं पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ हमारे कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, बढ़ई, कपड़े धुलने वाले और कपड़े सिलने वालों को मिल रहा है। इन कामों से भी अधिकतर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवार ही जुड़े हैं।”

श्री मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। कांग्रेस का नारा रहा है—गरीब की जेब साफ, काम हाफ से भी हाफ। यानी कांग्रेस विकास का काम नहीं करती, लेकिन गरीब की जेब जरूर साफ कर देती है। जबकि भाजपा सरकार की पूरी कोशिश लोगों का खर्च कम करने की रही है।”

देश के छोटे किसानों का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इतने साल के अपने शासन में कांग्रेस ने छोटे किसानों को सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया है। कांग्रेस ने कभी भी, छोटे किसानों के लिए योजनाएं नहीं बनाईं। लेकिन मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनाई, इसका एक बड़ा लाभ सिवनी के किसानों को भी मिला है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस वाले आपसे कर्ज़माफी की झूठी घोषणाएं करते हैं। लेकिन, भाजपा सरकार, किसान को सशक्त करना चाहती है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार माताओं-बहनों-बेटियों के लिए समर्पित सरकार है। गरीबों को जो पक्के घर दिए गए हैं, उसमें भी घर की मालकिन के नाम रजिस्ट्री का प्रावधान है, मां-बहन-बेटी को तकलीफ ना सहनी पड़े, इसलिए टॉयलेट बनाए गए, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन दिया, बिजली कनेक्शन और नल से जल की सुविधा दी गई है। इन सुविधाओं का एक बड़ा लाभ दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को हुआ है।

श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के सेवाकाल में मध्य प्रदेश, एक सुनहरे दौर में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा, “मैं, फर्स्ट टाइम वोटर्स, अपने युवा साथियों को कहूंगा कि इस बार हर बूथ पर आपको नेतृत्व देना है। एमपी को देश के टॉप-5 राज्यों में लाने के लिए हमें मिलकर कमल खिलाना है।”