मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत के बाद देशभर में जश्न

| Published on:

जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि भाजपा तीन राज्यों के चुनाव में विजयी होने जा रही है, पार्टी कार्यकर्ता ढोल, घंटियां और शंख लेकर नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के सामने एकत्र होने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने 03 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय, सभी राज्य और जिला मुख्यालयों पर मिठाई बांटकर और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर पार्टी की शानदार जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए। जीत के बाद पटाखे फोड़ते हुए उन्होंने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और ‘भारत माता की जय’ आदि नारे भी लगाए।

पार्टी के नेता और मंत्री भी पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए और मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के लोगों को भरोसा जताने और भाजपा को सत्ता में लाने के लिए बधाई दी। नतीजे लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए उत्साहवर्धक हैं और पार्टी के नेतृत्व और नीतियों में लोगों के विश्वास का स्पष्ट संकेत हैं। नतीजों से यह भी पता चलता है कि इन राज्यों में जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है।