यह जीत प्रधानमंत्री मोदीजी के सुशासन पर मुहर : अमित शाह

| Published on:

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है। एक्स पर अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, “वीरभूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार… मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूं। यह जीत मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है। इस शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री सीपी जोशी जी और प्रदेश भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।’’
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है। प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर भाजपा को निरंतर सेवा का अवसर देने के लिए जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड‌्डा जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी एवं भाजपा प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं।”

साथ ही, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की जीत पर कहा, “छत्तीसगढ़ के जनजातीय, गरीब और किसान बहनों-भाइयों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में अपना विश्वास जताकर भाजपा को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद दिया है। इस विशाल जीत के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। प्रदेश भाजपा के हमारे सभी कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव जी को इस जीत की बधाई।’’

“उत्साहवर्धक समर्थन के लिए तेलंगाना की जनता का आभार। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा तेलंगाना के विकास की दिशा में काम करना जारी रखेगी। लोगों के सहयोग से हम निश्चित रूप से तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे। प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष श्री जी. किशन रेड्डी जी को उनके अथक प्रयासों के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद।”

_______________________________________________________________________________________________

मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम की मुख्य बातें

•• मिजोरम में 07 नवंबर, 2023 को एक ही चरण में 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान हुआ।
•• भारतीय निर्वाचन आयोग के मतदाता ऐप के अनुसार मिजोरम में मतदान के दौरान लगभग 80.62 प्रतिशत का मतदान हुआ।
•• वोटों की गिनती में एक दिन की देरी हुई और यह 04 दिसंबर, 2023 को संपन्न हुई।

•• मिजोरम विधानसभा चुनाव में कुल 174 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
•• सत्तारूढ़ एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों पर चुनाव लड़ा।
•• इन चुनावों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट को 27 सीटों पर जीत हासिल हुई। मिजो नेशनल फ्रंट ने 10 सीटें और भाजपा ने 02 सीटें जीतीं। वहीं मिजोरम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक सीट पर विजय हासिल की।
•• मिजोरम में इस बार भाजपा ने अपनी शक्ति का विस्तार किया।