भारत द्वारा कोविड-19 के टीके की 100 करोड़ खुराक देने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने पर पूरे देश में जश्न मनाया गया। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) देशभर में 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग में रोशन किया।
तिरंगे के रंगों में रोशन किए गए 100 स्मारकों में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल- दिल्ली में लाल किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुबमीनार, उत्तर प्रदेश में आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी, ओडिशा में कोणार्क मंदिर, तमिलनाडु में ममल्लापुरम रथ मंदिर, गोवा में सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी चर्च, मध्य प्रदेश में खजुराहो, राजस्थान में चित्तौड़ और कुंभलगढ़ के किले, बिहार में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष और गुजरात में धोलावीरा (हाल ही में विश्व विरासत का दर्जा दिया गया) शामिल थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के लाल किला से एक गाना और एक ऑडियो-वीडियो फिल्म लॉन्च किया। रेलवे स्टेशनों पर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को यह उपलब्धि बताई गयी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सार्वजनिक घोषणा के ज़रिए टीकाकरण के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर लोगों को सूचना दी।
स्पाइस जेट ने दिल्ली हवाई अड्डे पर अपने विमान को विशेष तौर पर सजाया, जिस पर स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भी तस्वीर है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया भी मौजूद थे।