‘छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन गई है’

| Published on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जुलाई, 2023 को रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ के निर्माण में भाजपा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हम छत्तीसगढ़ के लोगों के बारे में गहरी समझ रखते हैं और उनकी आवश्यकताओं से भली-भांति परिचित हैं। परिणामस्वरूप केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की तीव्र प्रगति के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’’

अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहने के लिए कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ से किए गए छत्तीस वादों में से एक प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध लगाने का संकल्प था। हालांकि, कांग्रेस शराबबंदी लागू करने के बजाय छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल रही है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ प्रदेश की माताओं-बहनों के साथ भी विश्वासघात किया है।

उन्होंने कहा, “आज छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन गई है। इसलिए आज पूरे छत्तीसगढ़ से एक ही आवाज उठ रही है- ‘बदलबी, बदलबो,…ए डरी कांग्रेस के सरकारले बदलबो।”

रायपुर में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सात जुलाई को छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और इन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने करीब 6,400 करोड़ रुपये की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण का शुभारंभ किया।