अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल का प्रत्यर्पण

| Published on:

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को 4 दिसंबर की रात यूएई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया। यह भारतीय जांच एजेंसियों की एक बड़ी कामयाबी है।

भारत ने मिशेल के प्रत्यर्पण के लिए दुबई से 2017 में औपचारिक अनुरोध किया था। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के आधार पर तमाम सबूत और दस्तावेज यूएई सरकार को सौंपे गए थे। कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल करने के बाद जांच एजेंसियों ने इंटरपोल से संपर्क साधा था।

जांच एजेंसियों के अनुसार मिशेल सौदे में दी गई रिश्वत के मामले में अहम कड़ी है। ईडी ने मिशेल के खिलाफ जून 2016 में दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा था कि मिशेल ने दुबई में अपनी एक फर्म के जरिये दिल्ली में अपनी एक मीडिया फर्म तक घूस पहुंचाई। इस फर्म में दो भारतीय भागीदार भी थे। रिश्वत की यह रकम अधिकारियों और सौदे से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचाई गई। अगस्ता वेस्टलैंड ने दिखाया कि यह राशि सौदे से जुड़े कार्यों को पूरा करने की एवज में दी गई थी।