कांग्रेस सरकार ने राज्य में विकास की सभी संभावनाओं को ख़त्म कर दिया है : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 30 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में बनीखेत (डलहौजी) और चल्वारा (जवाली) में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और हिमाचल के विकास के लिए कांग्रेस की भ्रष्टाचारी वीरभद्र सरकार को उखाड़ कर दो-तिहाई की बहुमत से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने हिमाचल की मौजूदा कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए राज्य के विकास के प्रति उसकी उदासीनता व अकर्मण्यता को लेकर वीरभद्र सरकार पर करारा प्रहार किया।

श्री शाह ने कहा कि पांच साल से हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस की वीरभद्र सरकार चल रही है। उसने पूरे देश में देवभूमि के नाम को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि वह देवभूमि जो कुदरती सौंदर्य और पर्यटन के लिए जानी जाती थी, शूरवीरों की भूमि के रूप में जिसकी सराहना कश्मीर से कन्याकुमारी तक होती थी, आज उस हिमाचल प्रदेश को यहां के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी ने माफिया की भूमि बनाकर रख दी है। उन्होंने कहा कि जब भी, जहां भी और जैसे भी भ्रष्टाचार की चर्चा होती है, वीरभद्र सिंह जी का नाम सुर्ख़ियों में हमेशा के लिए आ जाता है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके परिवार में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिस पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप न हो, पूरा का पूरा परिवार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता के लिए निर्णय लेने का वक्त आ गया है कि उन्हें राज्य में माफिया राज लाने वाली सरकार चाहिए। भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली सरकार चाहिए या हिमाचल को मॉडल स्टेट बनाने वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास की काफी सारी संभावनाएं हैं, लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार ने राज्य में विकास की सभी संभावनाओं को ख़त्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल वीरभद्र सिंह जी केवल घोषणा और भूमिपूजन ही करते रहे, उद्घाटन का एक भी दिन नहीं आया। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह जी हिमाचल के इतिहास में भूमिपूजन करने वाले मुख्यमंत्री के नाम से प्रसिद्ध होने वाले हैं।

श्री शाह ने कहा कि अपराध की बात करें, चाहे वह महिलाओं और बच्चों पर हो रहे अपराध की बात हो या फिर अन्य, लगभग हर श्रेणी के अपराध में हिमाचल प्रदेश में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार में नंबर एक बना कर रख दिया है, यही वीरभद्र सिंह जी की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया बेरोकटोक अवैध खनन कर रहे हैं, वन माफिया पेड़ों को काट रहे हैं, ड्रॅग माफिया आने वाली नई नस्लों को बर्बाद कर रहे हैं, ट्रांसफर माफिया ट्रांसफर व पोस्टिंग में पैसे लूट रहे हैं, राज्य में हर तरफ अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास के प्रश्न जस के तस हैं, लेकिन वीरभद्र सरकार ने माफियाओं की सारी मुश्किलें जरूर हल कर दी है। उन्होंने कहा कि एक ओर हिमाचल प्रदेश में माफियाओं की और भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त एवं निर्णायक सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के साथ दिल का रिश्ता है, उन्होंने यहां पर संगठन की मजबूती के लिए काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने भी अपना पूरा आशीर्वाद देकर लोक सभा चुनाव में सभी की सभी सीटें भाजपा की झोली में डाल दी।

श्री शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, इसमें हिमाचल प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है, लेकिन पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से देश के जवान ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग करते आ रहे थे, लेकिन इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह की सरकार तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक साल में ही ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का प्रश्न समाप्त करके देश के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हमने तो हिमाचल की जनता को तीन साल का हिसाब दे दिया, अब वीरभद्र सिंह को हिमाचल की जनता को जवाब देना चाहिए कि यह 71,000 करोड़ रुपये कहां गए, वे पैसे हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केंद्र की सहायता से आईआईएम की आधारशिला रखी गई है, ईएमएस की आधारशिला रखी गई है, तीन नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर में बनाया जा रहा है, लगभग 76 हजार एलईडी बल्ब वितरित किये गए हैं, 16 हजार गरीब महिलाओं को एलपीजी के कनेक्शन उपलब्ध कराये गए हैं और बहुत सारे युवाओं को मुद्रा बैंक के माध्यम से ऋण देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी, हमने तो हिसाब दे दिया है, अब जब आप हिमाचल में आइएगा तब हिमाचल की सरकार ने पांच साल में राज्य के विकास के लिए क्या किया है, इसका हिसाब जरूर दीजिएगा। उन्होंने कहा कि आप पांच सालों में हिमाचल के लिए कुछ भी नहीं कर पाए, 70 मार्गों को हमने नेशनल हाइवे में तब्दील किया, लेकिन आप के मुख्यमंत्री उसका डीपीआर भी नहीं बना सके।

श्री शाह ने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो राज्य से माफियाओं को ख़त्म करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन शुरू की जायेगी। साथ ही, खनन, वन एवं पुलिस – इन तीनों को मिलाकर एक जॉइंट टास्क फ़ोर्स बनाया जाएगा जो खनन माफियाओं को जेल भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर ई-टेंडर के जरिये सारे टेंडर निकाले जायेंगे, ताकि भ्रष्टाचार न हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने लोकायुक्त के मामले में विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया, लेकिन मैं हिमाचल की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हिमाचल की भाजपा सरकार लोकायुक्त विपक्ष को भरोसे में लेकर नियुक्त करेगी। उन्होंने कहा कि शिमला और धर्मशाला में युवाओं के लिए युवा हॉस्टल बनाए जायेंगे, हर जिले में मिनी स्टेडियम और खेल एकेडमी बनाई जायेगी, किसानों के लिए सेब, आम और संतरे का समर्थन मूल्य बढ़ाने का भी उल्लेख हमने अपने विजन डॉक्यूमेंट में किया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर में स्थित कृषि विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में रोजगार बहुत बड़ी समस्या है, युवाओं का पहाड़ से पलायन हो रहा है, इसे रोकने के लिए पूरे हिमाचल में हम जैविक खेती को बढ़ावा देकर कृषि को और मुनाफे वाली बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि IT कनेक्टिविटी बढ़ाकर हिमाचल को हम एक बहुत बड़ा सॉफ्टवेयर हब बनायेंगे, जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा की सरकार बनने पर वर्ग तीन और चार से इंटरव्यू को ख़त्म करेगी। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि ट्रांसफर इंडस्ट्री भाजपा सरकार में नहीं चलेगी, ट्रांसफर के लिए एक पारदर्शी ट्रांसफर पॉलिसी बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के वीर शहीदों के लिए हर जिले में शहीद स्मारक और पार्क बनाए जायेंगे।