कांग्रेस ने युवाओं के भविष्य के साथ किया खिलवाड़ : राजनाथ सिंह

| Published on:

खेरवाड़ा और झाड़ोल, (राजस्थान)

क्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक कराकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। रक्षा मंत्री ने 22 नवंबर, 2023 को उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और झाड़ोल में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित सभाओं में यह बात कही।
श्री सिंह ने कहा कि राजस्थान में हालात इतने खराब हैं कि एक महिला विधायक खुद को असुरक्षित मानती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसी स्थिति है तो मैं पूछना चाहता हूं कि राजस्थान की आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है।’’

महिलाओं पर अत्याचार

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं और भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हुए है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए जो मां-बेटियों की रक्षा नहीं कर सकी।’’

रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान में कोई नया उद्योग स्थापित नहीं हुआ है और जो पहले स्थापित हुए थे उन्हें बंद किया जा रहा है। “अशोक गहलोत सरकार ने विकास के लिए कुछ नहीं किया है और अगर कुछ किया है तो कुर्सी बचाने के लिए किया है। विकास करने के बजाय, वे आपस में लड़ रहे हैं।”

रक्षा मंत्री ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के शासन के पांच साल “एक-दूसरे को मात देने में बीते” यह टिप्पणी क्रिकेट की दुनिया में बिल्कुल फिट बैठती है, जहां दो टीमें मैच जीतने के लिए एक-दूसरे से लड़ती हैं।

इसके अलावा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री सिंह ने कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण जैसी विकसित परंपरा वाली पार्टी करार दिया।

श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहलों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार जन औषधि केंद्रों के माध्यम से कुछ दवाओं पर 80 प्रतिशत तक की छूट प्रदान कर रही है। उन्होंने हवाला दिया कि जिस दवा की कीमत 100 रुपये होती है वह आज केवल 20 रुपये में उपलब्ध है।

__________________________________________________________________________________________

‘नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा भारत का कद’

शाहपुरा, (राजस्थान)

क्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का अंतरराष्ट्रीय कद बढ़ा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने भर्ती परीक्षा पेपर लीक और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर प्रहार किया। 19 नवंबर, 2023 को राजस्थान के शाहपुरा में एक विशाल चुनावी रैली में अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जो कोई माताओं और बहनों को सुरक्षा नहीं दे सकता, उसे शासन करने का कोई अधिकार नहीं है।”

श्री सिंह ने कहा कि चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि समाज और देश बनाने के लिए भी लड़ा जाता है। उन्होंने कहा, “सरकार जाति, पंथ और धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि मानवता के आधार पर चलनी चाहिए।’’

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘भारत अब कमजोर नहीं है और दुनिया उसकी बात ध्यान से सुनती है और श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का अंतरराष्ट्रीय कद बढ़ा है।’’

“पहले, जब भारत कुछ कहता था, तो दुनिया के देश हमें एक कमजोर राष्ट्र मानकर हमारी राय को नजरअंदाज कर देते थे, लेकिन अब आप गर्व कर सकते हैं कि पूरी दुनिया अपनी बात कहने के लिए भारत की ओर देखती है।’’

हमने अनुच्छेद 370 को हटाने का वादा किया था

केंद्र कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा, “हमने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का वादा किया था और हमने ऐसा करके भी दिखाया। हमने वादा किया था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाएगा और अब आप सभी को 22 जनवरी को भगवान राम के दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा, प्रदेश के चुनाव घोषणापत्र में उल्लिखित सभी गारंटियों को पूरा करने का वादा हम करते हैं। “अब भी मैं आपको गारंटी देता हूं कि हमने अपने घोषणापत्र में जो भी वादा किया है, अगर हमें मौका दिया गया, तो हम उल्लिखित सभी वादों को पूरा करेंगे।”