घोटालेबाज केसीआर सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएं : अमित शाह

| Published on:

वारंगल एवं जगतियाल (तेलंगाना)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भाजपा वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने 20 नवंबर, 2023 को तेलंगाना के वारंगल (जनगांव विधानसभा) और जगतियाल (कोरातला विधानसभा) में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित किया और राज्य की जनता से घोटालेबाज और तुष्टीकरण की राजनीति की पराकाष्ठा पार करनेवाली केसीआर सरकार को बाहर का रास्ता दिखाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास, विकास और केवल विकास को समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनाने की अपील की।

श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना को आजाद करने के लिए देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने संकल्प लिया था कि देश को निज़ामों से मुक्त करना जरूरी है। उन्होंने केसीआर पर निशाना साधते कहा कि ओवैसी के डर से केसीआर ने हैदराबाद विमोचन दिन मनाने से मना कर दिया। भाजपा ने तय किया हैं कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही प्रतिवर्ष 17 सितंबर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाया जाएगा व तेलंगाना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही, वीरनापल्ली व पारकाल के शहीदों के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनके सम्मान में एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा। भाजपा की सरकार बनने पर हर साल 27 अगस्त को ‘विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा।

केसीआर, ओवैसी और राहुल गांधी की पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए श्री शाह ने कहा कि केसीआर की पार्टी, ओवेसी की पार्टी और कांग्रेस तीनों परिवारवादी पार्टियां हैं। ये तीनों पार्टियां 2G, 3G, और 4G पार्टियां हैं, 2G का मतलब है केसीआर और केटीआर, 3G का मतलब है ओवैसी की पार्टी और 4G का मतलब है जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी। भारतीय जनता पार्टी न 2G, न 3G, न 4G पार्टी है, यह तेलंगाना की जनता की पार्टी है।

श्री शाह ने कहा कि तेलंगाना में सामाजिक न्याय स्थापित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री का चुनाव पिछड़ा वर्ग से किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने यह भी तय किया है कि आगामी दिनों में मडिगा समाज के लोगों को सामाजिक न्याय सुनिश्चित के करने साथ ही उनको वर्टिकल आरक्षण देने का कार्य करेंगे।

_________________________________________________________________________________________

‘विकास के लिए कमल के फूल की सरकार बनाना बहुत जरूरी’

मसूदा, (राजस्थान)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 17 नवंबर, 2023 को राजस्थान के मसूदा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। श्री शाह ने राजस्थान की जनता से कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव के दिन किसी को विधायक बनाने या भाजपा की सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाकर राजस्थान और देश को खुशहाल करने के लिए मतदान करें।

श्री शाह ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी से अब तक जितनी सरकारों ने ‘टोटल भ्रष्टाचार’ नहीं किया होगा, उतना घोटाला अकेले गहलोत सरकार ने केवल 5 वर्षों में किया है। सबसे भ्रष्ट सरकार कहीं पर रही है तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार सबसे भ्रष्ट है। गहलोत सरकार ने खनन विभाग में 66000 करोड़ रुपए, खनन के पट्टे देने में 1000 करोड़ रुपए, उदयसागर झील में 2000 करोड़ रुपए, प्रतापगढ़ की चुना पत्थर खदान में 1000 करोड़ रुपए, कालीसिंध बांध में 250 करोड़ रुपए और गेहू-बाजरे के आवंटन में भी 1000 करोड़ रुपए का घोटाला किया। गहलोत सरकार के सचिवालय की अलमारियों से 2 करोड़ रुपए और किलो के हिसाब में सोना जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है गहलोत सरकार को उखाड़कर, भाजपा की डबल इंजन की सरकार को राजस्थान के विकास के लिए लाया जाए। भ्रष्टाचार में तो राजस्थान नंबर एक पर ही थी, साथ ही यह अशोक गहलोत की वजह से तुष्टीकरण और महिला अत्याचार में भी नंबर एक पर है। आज राजस्थान बिजली की दरों, साइबर क्राइम, महंगाई इंडेक्स, पेपर लीक मामलों में सभी बुराइयों में नंबर 1 पर है।

श्री शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में सोनिया-मनमोहन की सरकार 10 वर्ष तक थी, फिर भी राजस्थान को केवल 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए आवंटित किये गए। वही दूसरी ओर मोदीजी ने 9 वर्षों में 8 लाख 71 हजार करोड़ रुपए राजस्थान के विकास के लिए आवंटित किये हैं। राजस्थान का विकास लाल डायरी में हिसाब रखनेवाली कांग्रेस पार्टी नहीं कर सकती। श्री शाह ने अंत में राजस्थान की जनता से निवेदन करते हुए कहा कि राजस्थान को विकास की राह पर अग्रसर करने के लिए कमल के फूल की सरकार बनाना बहुत जरूरी है।