‘कांग्रेस को राजस्थान में महिलाओं की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं’

| Published on:

प्रधानमंत्रीजी का जोधपुर (राजस्थान) प्रवास

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 05 अक्टूबर, 2023 को राजस्थान के जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत यह कहकर की कि वह दिल्ली से एक विशेष उपहार लेकर आये हैं। उन्होंने कहा, “कल ही भाजपा सरकार ने फैसला किया है कि अब उज्ज्वला लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा। दशहरा और दिवाली से पहले उज्ज्वला सिलेंडर 100 रुपये और सस्ता कर दिया गया है।”

भाजपा सरकार के इस फैसले से राजस्थान के 70 लाख परिवारों को फायदा होगा। यह निर्णय भाजपा सरकार के रसोई को धुआं मुक्त बनाने के अभियान को भी मजबूती प्रदान करेगा।

केंद्र की स्वास्थ्य क्षेत्र में पहल

केंद्र की स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न पहलों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “भाजपा सरकार ने नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी और ‘आयुष्मान भारत योजना’ और आधुनिक अस्पतालों के निर्माण के माध्यम से कम आय वाले परिवारों के लिए नि:शुल्क इलाज प्रदान किया।” उन्होंने राजस्थान में और अधिक क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित करने की योजना के तहत एम्स,

भाजपा सरकार ने फैसला किया है कि अब उज्ज्वला लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा। दशहरा और दिवाली से पहले उज्ज्वला सिलेंडर 100 रुपये और सस्ता कर दिया गया है

जोधपुर में 350 बिस्तरों वाले ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर ब्लॉक का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने आईआईटी जोधपुर परिसर का उद्घाटन किया और राजस्थान को उच्च शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयासों पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “भाजपा का संकल्प राजस्थान को पर्यटन में नंबर एक राज्य बनाना है। भाजपा की केंद्र सरकार ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ भी चला रही है। हम राजस्थान के हर कोने में विकासात्मक गतिविधियों को लागू करेंगे। इसलिए राजस्थान कह रहा है कि भाजपा आएगी, राजस्थान में खुशहाली लाएगी।”

महिलाओं और दलितों पर अत्याचार

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, ”कांग्रेस ने पिछले 5 वर्षों में अपने कुशासन के चलते राजस्थान को भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में देश में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। कांग्रेस ने महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर एक बना दिया है। कांग्रेस ने किस तरह नशे के कारोबार को खुली छूट दे रखी है, यह भी हम सबके सामने है। क्या इसीलिए आपने कांग्रेस को वोट दिया? इसलिए मारवाड़ कह रहा है— भाजपा को लाएंगे, राजस्थान को बचाएंगे।’

कांग्रेस का कुशासन

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राजस्थान में व्याप्त मुद्दों पर प्रकाश डाला और कांग्रेस के कुशासन के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ”लोग कहते हैं कि लाल डायरी में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की हर काली करतूत शामिल है। इस लाल डायरी के काले राज उजागर होने चाहिए या नहीं? क्या कांग्रेस सरकार लाल डायरी के राज सामने आने देगी? चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया है। इसलिए यहां भाजपा की सरकार बनना जरूरी है। भाजपा सरकार ऐसे हर पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

भारत ने चंद्रयान भेजा

एक राष्ट्र के रूप में भारत द्वारा हाल ही में हासिल की गई उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत जिस पैमाने पर काम कर रहा है, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। भारत ने अपना चंद्रयान चंद्रमा के उस हिस्से पर उतारा है जहां पहले कोई नहीं पहुंच सका है। ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है।”

अपने समापन भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा, ”मैं गरीबों को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं। आपका सपना मोदी का संकल्प है। हमें राजस्थान का विकास करना है। इसके लिए हमें हर बूथ पर कमल खिलाना होगा। जितना कमल खिलेगा, उतना ही राजस्थान खिलेगा।”