‘राजनीति के अपराधीकरण को भाजपा की एन. बीरेन सरकार ने ख़त्म किया है’

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 26 नवंबर, 2021 को मणिपुर के ओइनाम (बिष्णुपुर जिला, मणिपुर) में ‘गो टू विलेज 2.0 कार्यक्रम और खोंगजोम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और मणिपुर की जनता से राज्य के विकास के लिए एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने इम्फाल में संविधान गौरव दिवस अभियान का शुभारंभ किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया।

खोंगजोम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मणिपुर में सालों बंदी और और रोड ब्लोकेड चलता था। अब वह ख़त्म हो गया है। राजनीति के अपराधीकरण को भाजपा की एन. बीरेन सरकार ने ख़त्म किया है।

श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी मणिपुर में 2.70 लाख घर ऐसे थे, जहां शौचालय नहीं थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में 2.60 लाख शौचालय बनवाकर महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। ‘गो टू विलेज’ कार्यक्रम में लगभग 1.56 लाख गैस कनेक्शन दिए गए। यहां लाखों लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना से जोड़ा गया है। ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत भारत सरकार ने देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज दिया है और मणिपुर की भाजपा सरकार ने अलग से अपने नागरिकों को दो लाख रुपये का कवरेज दिया है।
श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर में पीएम आवास योजना में 88 हजार पक्के मकान दिए गए हैं जिसका मालिकाना हक़ बहनों को दिया गया है। मणिपुर में लगभग 2336 बेघरों को रहत पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत 5,477 उद्यमियों के लिए 114 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं और 60,000 लोगों को रोजगार दिया गया है।

खेल जगत के लोगों और एक्स-सर्विसमेन से संवाद

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 26 नवंबर 2021 को इम्फाल में खेल जगत के लोगों और एक्स-सर्विसमेन के साथ अलग-अलग संवाद किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा रक्षा और खेल क्षेत्र में किये गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, मणिपुर के भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा, सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल एल.एन. सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के पश्चात् देश के रक्षा क्षेत्र में बुनियादी परिवर्तन आया है। भारतीय सेना के तीनों अंगों की ताकत बढ़ी है। कांग्रेस कार्यकाल में भारतीय फ़ौज की ख़राब हालात पर आक्रोशित होते हुए उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान से जब सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलीबारी होती थी तो दिल्ली तक संदेश पहुंचने में बहुत समय लगता था और दिल्ली से भी केवल ‘वेट और वाच’ का संदेश दिया जाता था। अब समय बदला है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पाकिस्तान से सीमा पर गोलीबरी होती है तो तुरंत करारा जवाब दिया जाये, अब दिल्ली से ऑर्डर लेने की कोई जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि “हम न किसी से आंख झुकाकर बात करेंगे, ना ही आंख उठाकर बात करेंगे, हम आंख में आंख डालकर बात करेंगे।” सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, प्रधानमंत्रीजी ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत अपनी सरहदों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित है।

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के गठन के बाद ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू किये जाने की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि ओआरओपी के लिए अब तक लगभग 42,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं। जवानों की बहुत दिनों से लंबित इस मांग को पूरा किया गया, जबकि निवर्तमान यूपीए सरकार के मंत्री पी चिदंबरम ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर केवल 500 रुपये की टोकन राशि आवंटित की थी जो कि जवानों के साथ बस एक भद्दा मजाक था।

कांग्रेस कार्यकाल में रक्षा सौदे में हुए घोटाला पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान बिना कमीशन के कोई रक्षा सौदा नहीं होता था। इससे हमारे रक्षा बलों को बहुत नुकसान हुआ था, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने से पहले यूपीए सरकार के 10 साल में कोई रक्षा खरीद ही नहीं हुई थी। ये लोग (पहले की सरकारें) देश को कहां ले गए थे? फौजियों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं था। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने देश के डिफेन्स को संकट में डाल रखा था। भारतीय फ़ौज को इसकी बड़ी खामियाजा भुगतना पड़ा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में 36 राफेल लड़ाकू विमानों को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया है। 28 अपाचे हेलीकॉप्टर और 15 चिनूक हेलिकॉप्टर खरीदे गए हैं। एमआरएसएएम (MRSAM) और आर्टिलरी गन खरीदी गई हैं। 1.86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट बने हैं। 5 लाख असॉल्ट राइफलें भी लाई गई हैं। ये खरीदारी 22 साल बाद की गई है।

श्री नड्डा ने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में सशक्त सेना की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 6 वर्षों में नागरिक हताहतों की संख्या में लगभग 79 प्रतिशत की कमी आई है। सशस्त्र बलों की हताहतों की संख्या में भी लगभग 23 प्रतिशत की कमी आई है।

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीमा सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए सीमा पर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया और अब 24 घंटे में हमारी आर्मी हर क्षेत्र में भारतीय सीमा पर पहुंचाने में सक्षम है। भारत-चीन सीमा पर 683 किलोमीटर लंबी 32 नई सीमा सड़कें बनाई जा रही हैं।

खेल जगत के लोगों से संवाद करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर का खेलों से गहरा नाता है और राज्य के खिलाड़ियों ने ओलंपिक में कई पदक जीते हैं। मणिपुर देश में खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’मूवमेंट की शुरुआत की।

श्री नड्डा ने कहा कि देश में 1,000 एथलीटों का चयन किया गया है, उन्हें सर्वश्रेष्ठ बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सालाना 5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि हम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करने वाले बेहतरीन खिलाड़ी विश्व पटल पर दे सकें।