गलत जगह बटन दब जाए तो जिन्ना याद आता है लेकिन सही जगह बटन दबे तो राष्ट्र सर्वोपरि होता है : जगत प्रकाश नड्डा

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 22 नवंबर, 2021 को गोरखपुर में पूर्वांचल क्षेत्र के 12 जिलों के लगभग 28 हजार बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद किया और उनसे आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर घर-घर जाकर विपक्ष के दुष्प्रचार और झूठी राजनीति की पोल खोलने का आह्वान करते हुए केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को रखने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के भाजपा प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह, प्रदेश के महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल, सह प्रभारी श्री अरविंद मेनन, श्री विवेक ठाकुर, केंद्रीय मंत्री श्री पंकज चौधरी, गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, विधायक, क्षेत्र के सांसद, प्रदेश और क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

हमें प्रजातंत्र पर विश्वास है लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस सहित विपक्ष को परिवारतंत्र में विश्वास है, वहां केवल एक परिवार ही पनप सकता है

उत्तर प्रदेश की महान धरा को शत-शत नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी है जहां बूथ अध्यक्ष सम्मेलन भी विशाल जनसभा का रूप ले लेती है। हर तरफ केसरिया ही केसरिया नजर आता है। केसरिया सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाला रंग है। आप सब यह गर्व के साथ कह सकते हैं कि आप उस पार्टी के सदस्य हैं जिसके नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व देश और प्रदेश के विकास एवं कल्याण के लिए अर्पित कर दिया है। ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं की पूंजी केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी के पास है।

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में जब बाकी सभी राजनीतिक दल आइसोलेशन में चले गए थे, दूर-दूर तक जनता के दुःख-दर्द को बांटने वाला कोई न था, तब केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी थी जिसके कार्यकर्ता अपने प्राणों की चिंता किये बगैर जन-जन के कल्याण के लिए कार्य कर रहे थे। यह केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसके अंदर आंतरिक लोकतंत्र है जहां साधारण से साधारण परिवार से आने वाला कार्यकर्ता भी देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित कर सकता है और मुझ जैसा एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। आप ये गौरव के साथ कह सकते हैं कि आप बूथ अध्यक्षों में से कोई एक प्रदेश का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकता है और मुख्यमंत्री भी।

भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टियों के बीच की कार्य-संस्कृति को तुलनात्मक रूप से स्पष्ट करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमें प्रजातंत्र पर विश्वास है लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस सहित विपक्ष को परिवारतंत्र में विश्वास है, वहां केवल एक परिवार ही पनप सकता है। हम सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में आस्था रखते हैं तो वे वंशवाद में। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है तो उनके लिए एक परिवार का वंश सर्वोपरि है। हम ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की राजनीति करते हैं, वे वोट बैंक और वर्ग विशेष के तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। हम अंत्योदय के लिए कार्य करते हैं, वे एक परिवार के उदय के लिए कार्य करते हैं। पहले तो चाचा के लिए भी करते थे लेकिन अब तो चाचा को भी छोड़ दिया है।

विपक्ष की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हम तो महात्मा गांधी से लेकर सरदार पटेल तक और देश के पुनर्निर्माण में योगदान देने वाले देश के वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों का सदैव स्मरण करते रहते हैं, लेकिन क्या कारण है कि जब-जब चुनाव आते हैं तो विपक्ष को पाकिस्तान और जिन्ना याद आ जाता है? उन्हें जनता को बताना चाहिए कि आजादी के इतने साल बाद भी राष्ट्रीय योद्धाओं और देश के लिए कुर्बान हो जाने वाले महान मनीषियों का स्मरण करने के बजाय उन्हें संकीर्ण मानसिकता वाले लोग, देश को बांटने वाले लोग और आतंक का पनाहगाह क्यों याद आते हैं? ऐसे लोगों को इतिहास भी कभी माफ़ नहीं करेगा। ये पाकिस्तान और जिन्ना का नाम लेकर राजनीति क्यों करते हैं, इसके लिए हमें गहराई में जाने की जरूरत है। मैं सभी बूथ अध्यक्षों से निवेदन करता हूं कि आप प्रदेश के घर-घर में ये संदेश पहुंचाएं कि जिन्ना और पाकिस्तान का नाम जपने वालों को, देश के खिलाफ काम करने वालों का नाम जपने वालों को घर बिठाइये और भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाइये।

श्री नड्डा ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूं कि गलत जगह बटन दब जाए तो जिन्ना याद आता है लेकिन सही जगह बटन दबे तो राष्ट्र सर्वोपरि होता है।
बूथ अध्यक्षों से संवाद, कानपुर (उत्तर प्रदेश)

‘हम राष्ट्रवाद के अग्रदूत हैं, वे परिवारवाद के अनुयायी हैं’

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 23 नवंबर, 2021 को निराला नगर मैदान, कानपुर में कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 22 हजार बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद किया और उन्हें आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के संदर्भ में दिशानिर्देश दिए। इस सम्मेलन में सेक्टर समन्वयक सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के भाजपा प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, अन्नपूर्णा देवी, श्री भानु प्रताप वर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल, श्री सत्यदेव पचौरी सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रीगण, विधायक, क्षेत्र के सांसद, प्रदेश और क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

विपक्ष पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि बाकी सभी पार्टियां एक ही तंत्र में विश्वास रखती हैं, वह है परिवारतंत्र। उन्हें केवल एक परिवार विशेष की चिंता है, सगे-संबंधियों की चर्चा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी में एक साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी शिखर तक पहुंच सकता है। हम राष्ट्रवाद के अग्रदूत हैं, वे परिवारवाद के अनुयायी हैं। हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ जन-जन के कल्याण के लिए समर्पित हैं, उन्हें केवल वोटबैंक की राजनीति ही रास आती है, जाति और वर्ग विशेष की राजनीति से वे बाहर ही नहीं निकल पाते।

श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसलों का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 सालों से बार-बार हम एक नारा लगाते थे– एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा लेकिन इस नारे को साकार किया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह की कुशल रणनीति ने। वर्षों बाद करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को भी ट्रिपल तलाक के दंश से आजादी मिली। हमने भगवान् श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने का जो संकल्प लिया था कि रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे- वह संकल्प भी प्रधानमंत्रीजी ने शिलान्यास कर पूरा कर दिया।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने किसानों को लंबे समय तक गुमराह करने का पाप किया है। किसानों का भला केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है।

कांग्रेस को तो केवल एक ही काम करना आता है- चुनाव आए नहीं कि किसानों की कर्जमाफी के झूठे वादे का खेल शुरू हो जाता है। सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने 10 वर्षों में केवल एक बार किसानों का कर्जा माफ किया, वह भी केवल लगभग 57 हजार करोड़ रुपये, इसमें भी कुछ ही किसानों के कर्ज माफी हुए और इसमें भी घोटाले की खबर आई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केवल तीन सालों में ही 10 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक एकाउंट में केवल किसान सम्मान निधि योजना में ही 1.53 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंचा दिए हैं। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 2.54 करोड़ किसान इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। करोड़ों लोगों को स्वामित्व कार्ड और स्वायल हेल्थ कार्ड दिया गया है। नीम कोटेड यूरिया के यूरिया की कालाबाजारी रुकी है। साथ ही, डीएपी पर प्रति बोरी 1200 रुपये की सब्सिडी मोदी सरकार दे रही है।

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास का फर्क पड़ा भी है और दिखता भी है। आजादी के 70 सालों में उत्तर प्रदेश में केवल 4 मेडिकल कॉलेज बने जबकि डबल इंजन की सरकार में अब तक 30 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं और जल्द ही ये संख्या 42 तक पहुंच जाएगी। कानपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बन रहा है तो लखनऊ में कैंसर संस्थान बनाया गया है। लाखों महिलाओं को आवास योजना में अपने घर का मालिकाना हक़ मिला है तो प्रदेश को कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भी सौगात मिली है। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार है तो जेवर एयरपोर्ट का काम भी शुरू होने जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनकर तैयार है, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम शुरू है, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे भी विकास के नए द्वार खोल रहा है। काशी विश्वनाथ और विन्ध्याचल कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े इंडस्ट्रियल कॉरिडोर- डिफेंस कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है। बुंदेलखंड में 2,185 करोड़ रुपये की लागत से जल जीवन मिशन का कार्य शुरू हुआ है। आवास योजना के तहत 4 लाख घर बुंदेलखंड क्षेत्र में दे दिए गए हैं। कानपुर और झांसी को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश से माफिया और गुंडों के डर से पलायन होता था, आज माफिया और गुंडों का पलायन हो रहा है। सपा सरकार में उत्तर प्रदेश में माफिया राज और गुंडा राज का आतंक था, आज दूर-दूर तक न तो माफिया है और न गुंडा। खनन माफिया भी बिल में दुबके हुए हैं। महिलाओं की सुरक्षा भी बढ़ी है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में डकैती के केस में 70 प्रतिशत की कमी आई है, लूट के मामले 65 प्रतिशत कम हुए हैं, अपहरण की घटनाएं 50 प्रतिशत घटी हैं, बलात्कार के मामले 33 प्रतिशत कम हुए हैं और हत्या के मामलों में भी लगभग 25 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है– ये अपने आप बताता है कि उत्तर प्रदेश में कानून-राज लाने का यदि किसी ने कार्य किया है तो योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है।

कानपुर क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय का उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने 23 नवंबर, 2021 को अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दूसरे और अंतिम दिन साकेत नगर, कानपुर में कानपुर क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ-साथ 7 जिला कार्यालयों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव मौर्य, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुनील बंसल, क्षेत्र के सभी सांसद, जिलाध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी सहित कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले उन्होंने कानपुर के सब्जी मंडी, किदवई नगर स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा में मत्था टेका और अरदास की। यहां उन्होंने सिख समुदाय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

कानपुर क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन और 7 जिला कार्यालयों पीलीभीत, प्रतापगढ़, गोंडा, ग्रेटर नोएडा, हमीरपुर, कानपुर दक्षिण और कानपुर देहात के कार्यालयों के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमने शून्य से शिखर तक की यात्रा परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले अपने कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या और बलिदान के बल पर ही की है। हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरुआत में दुकान पर बैठकर, घरों में बैठकर, किराए के मकान में बैठकर पार्टी का कार्य किया और विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया। ऐसे पार्टी कार्यकर्ता ही कार्यालय की नींव के पत्थर हैं।

इससे पहले बाबा नामदेव गुरुद्वारा में अरदास के बाद श्री नड्डा ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में सिख समुदाय के विकास एवं कल्याण के लिए जितना कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। सिख समुदाय की पुरानी मांगों को प्रधानमंत्रीजी ने पूरा किया है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने 1984 के दंगों में शामिल लोगों को एसआईटी बैठाकर जेल भेजने का काम किया है, भले ही वह कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों।