दिल्ली भाजपा का वचन-पत्र जारी

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी और प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री आशीष सूद ने 10 नवंबर, 2022 को एक प्रेसवार्ता के माध्यम से दिल्ली भाजपा का वचन-पत्र जारी किया।

इस अवसर पर श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ‘जहां झुग्गी, वही मकान’ के तहत अपने वायदों को पूरा किया है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के झुग्गियों में रहने वाले 3024 झुग्गीवासियों को उनको पक्का मकान देकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा खोखले वायदे नहीं करती, बल्कि जो कहती है उसे पूरा करके दिखाती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जिस काम का शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी वहीं करते हैं। चाहे वह टनल हो, फ्लाइओवर हो, मेट्रो हो, गरीबों के लिए आवास योजना हो या अन्य विकास कार्य हो। श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है, जिसने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘हर घर नल से जल’ योजना को रोक दिया। इसके साथ ही अपने 8 सालों के कार्यकाल में एक भी झुग्गी कॉलोनी या जे जे कलस्टर में आज तक पाइपलाइन नहीं बिछा सकी, जिसके कारण झुग्गीवासी बदबूदार और जहरीला पानी पीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल 2013 से लेकर अब तक यमुना सफाई को लेकर एक ही स्क्रिप्ट रट रहे हैं, लेकिन आज भी यमुना की स्थिति क्या है वह बताने की जरूरत नहीं है।

एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को, परिणाम 7 दिसंबर को

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी। उक्त घोषणा दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा 4 नवंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में की गई। विदित हो कि दिल्ली नगर निगम में 250 सीटें हैं, इनमें अनुसूचित जाति के लिए 42 सीटें आरक्षित हैं। महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के बाद केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया था।