पिछले पांच वर्षों से कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार से विकास नहीं हो पाया : अमित शाह

| Published on:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 27 अप्रैल को कर्नाटक के कोप्पल जिले के कुक्कानूर (येलबुर्गा विधानसभा क्षेत्र) और गंगावती में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से राज्य की भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़कर श्री येदुरप्पा के नेतृत्व में विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया।

श्री शाह ने कहा कि आगामी 15 मई को कर्नाटक से कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार जाने वाली है और श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में कर्नाटक में विकास के एक नये युग की शुरुआत होने वाली है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक की रैलियों में कहते हैं कि राज्य में फिर से सिद्धारमैया सरकार आएगी, लेकिन राहुल गांधी को शायद ये पता नहीं है कि देश में 2014 के बाद से जितने भी चुनाव हुए हैं, लगभग उन सभी चुनावों में कांग्रेस हारी है और भाजपा को अभूतपूर्व जीत मिली है। उन्होंने कहा कि राहुल जी, तनिक आप इतिहास पर भी नजरें दौड़ा लीजिये, आपने जब से कांग्रेस की कमान संभाली है, देश में से कांग्रेस समाप्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता सिद्धारमैया सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। इसलिए उन्होंने सिद्धारमैया सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार है, लेकिन राज्य का विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार ने पूरे कर्नाटक को विकास से वंचित रखने का पाप किया है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया जी, इन पांच सालों की आपकी सरकार में आपका तो विकास हुआ, लेकिन कर्नाटक का विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जब से सिद्धारमैया सरकार आई है, राज्य में किसानों की आत्महत्या में लगभग 173% की बढ़ोत्तरी हुई है, पिछले पांच सालों में राज्य में लगभग 3500 से अधिक किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए है, आखिर इसकी जिम्मेदारी किसकी है? उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार के पिछले चार सालों में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 24 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है, लेकिन सिद्धारमैया सरकार हाथ-पर-हाथ धरे बैठी रही और हत्यारों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सिद्धारमैया को चुनौती देते हुए कहा कि सिद्धारमैया जी, आप हत्यारों को जितना भी छुपाना चाहो लेकिन वे बचेंगे नहीं। राज्य में येदुरप्पा सरकार के बनते ही हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने सिद्धारमैया पर हमला जारी रखते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए आप हत्यारों के साथ हाथ मिलाते हैं, गठबंधन करते हैं, कर्नाटक की जनता कभी भी आपको माफ़ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए कांग्रेस ने SDPI जैसी हत्यारी पार्टी के साथ समझौता किया है, जो पार्टी ऐसे संगठन के साथ गठबंधन करती है, उसे कर्नाटक में शासन करने का कोई अधिकार नहीं है।

श्री शाह ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्नाटक में केवल 1% किसानों को ही सिंचाई के लिए पानी मिल पा रहा है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप एक बार राज्य में श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दीजिये, हम पूरे कर्नाटक में किसानों के लिए हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का प्रबंध करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि 2022 तक कोप्पल जिले को अकाल-मुक्त कर यहां के किसानों की आमदनी को दुगुना करने की व्यवस्था की जायेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में जब से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तब से कर्नाटक के विकास के लिए कई कदम उठाये गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 14वें वित्त आयोग में केन्द्रीय अनुदान के रूप में कर्नाटक के लिए 2,19,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं, जबकि लगभग 80,000 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जो किसानों की आय को दुगुना करने में एक क्रांतिकारी कदम होगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मोदी सरकार ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जो गरीबों को काफी राहत पहुंचाने वाला है।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि पांच सालों में सिद्धारमैया सरकार न तो गांवों में बिजली पहुंचा पाई, न किसानों को फसल के उचित मूल्य दे पाई और न युवाओं को रोजगार ही मुहैया कर पाई। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है, महिलायें असुरक्षित हैं और किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं, यही सिद्धारमैया सरकार का रिपोर्ट कार्ड है। भाजपा अध्यक्ष ने राज्य की जनता से प्रश्न पूछते हुए कहा कि आपको कर्नाटक में विकास के प्रति कमिटेड येदुरप्पा सरकार चाहिए या फिर कमीशन लेने वाली सिद्धारमैया सरकार? यदि आपको कमिटेड सरकार चाहिए तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में येदुरप्पा सरकार का गठन कीजिये, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम अगले पांच सालों में कर्नाटक को विकास में देश के मॉडल स्टेट के रूप में प्रतिष्ठित करेंगे।

कोलार गोल्ड फील्ड्स
सिद्धारमैया सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावे कुछ भी नहीं किया है

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 30 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ विधानसभा) में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से कर्नाटक के विकास के लिए पूर्ण बहुमत की येदुरप्पा सरकार बनाने का आह्वान किया।

श्री शाह ने चारा घोटाले के कई मामलों में जेल की सजा काट रहे लालू यादव से राहुल गांधी की मुलाक़ात पर करारा प्रहार किया और कहा कि इस मुलाक़ात ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के चाल, चरित्र और चेहरे को देश की जनता के सामने उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उसी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं जिसकी सोनिया-मनमोहन सरकार लालू यादव जैसे भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए अध्यादेश लेकर आई थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त राहुल गांधी ने जनता के सामने दिखावा करते हुए अध्यादेश की कॉपी फाड़ने का नाटक किया था। अब जब 2019 का चुनाव आ रहा है तो राहुल गांधी को डर लग रहा है कि लालू यादव की मदद के बिना वे चुनाव में अपनी इज्जत भी नहीं बचा पायेंगे, तो वही अध्यादेश फाड़ने वाले राहुल गांधी आज चारा घोटाले के कई मामलों में सजा पा चुके कैदी लालू यादव से मिलने पहुंच जाते हैं और उन्हें गले लगाकर सरकार बनाने की जुगाड़ में लगे हैं।

राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस एक घटना ने देश की जनता के सामने राहुल गांधी के दो चेहरों को उजागर किया है – जब सत्ता में होते हैं तो किस प्रकार का चाल, चरित्र और चेहरा होता है और जब सत्ता में नहीं होते हैं, सत्ता प्राप्त करनी होती है तब लालू जी को भी गले लगाने से नहीं हिचकिचाते। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जिस पार्टी के इस प्रकार के दोहरे मापदंड हो, वह पार्टी कर्नाटक में साफ़-सुथरी सरकार कतई नहीं दे सकती।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार के दौरान 10 वर्षों में अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले हुए थे और देश के खजाने को जमकर लूटा गया था। आज राहुल गांधी लालू यादव से मिलकर देश की जनता को कांग्रेस की यूपीए सरकार के उसी दौर को याद दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद भ्रष्टाचार के मामले में अदालत से बेल पर चल रहे हों, उस पार्टी से भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति के अलावे कुछ और की अपेक्षा भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है और इतिहास गवाह है कि आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी की चार पीढ़ियों के 70 साल के शासन में केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में कांग्रेस पार्टी ने लोगों की भलाई करने के बजाय केवल एक परिवार का भला किया है। सिद्धारमैया सरकार पर करारा प्रहार करते हुए श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक में विगत पांच वर्षों के शासनकाल में सिद्धारमैया सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावे कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कोई सरकार विद्युत आपूर्ति में नंबर वन बनती है, कोई गरीबों के आवास बनाने में नंबर वन बनती है, कोई रोजगार प्रदान करने में नंबर वन बनती है, लेकिन सिद्धारमैया सरकार भ्रष्टाचार करने में नंबर वन आई है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का मुखिया ही भ्रष्टाचार का समर्थक हो, उस पार्टी की सरकार ऐसे ही चलती है।

शृंगेरी एवं मुदिगेरे (चिकमंगलूर) और अरकलागुदु (हासन)
लोगों ने भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 1 मई को कर्नाटक के शृंगेरी एवं मुदिगेरे (चिकमंगलूर) और हासन के अरकलागुदु में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से कर्नाटक को मॉडल स्टेट बनाने के लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की येदुरप्पा सरकार बनाने का आह्वान किया।

श्री शाह ने राज्य में सुपारी और कॉफी उत्पादक किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने सुपारी और कॉफी उत्पादक किसानों की भलाई के लिये कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि पहले सुपारी की मिनिमम सपोर्ट प्राइस केवल 163 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जिसे मोदी सरकार ने बढ़ा कर 251 रुपये प्रति किलोग्राम करने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमारे सुपारी किसानों को अच्छा रेट मिले, इसलिए मोदी सरकार ने सुपारी के इम्पोर्ट पर 100% कस्टम ड्यूटी लगाई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आजादी के बाद पहली बार 2017 में MIS के तहत सुपारी की खरीद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणापत्र में इस बात को लाने वाली है कि राज्य में बनने वाली येदुरप्पा सरकार कर्नाटक में सुपारी के औषधीय गुणों पर रिसर्च के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से एक रिसर्च सेंटर स्थापित करेगी।

कॉफी किसानों की समस्या पर प्रकाश डालते हुये भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में कॉफी के बगीचे भी सूखते जा रहे हैं, लेकिन सिद्धारमैया सरकार सो रही है। उन्होंने कहा कि कॉफी उत्पादक किसानों की भलाई के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि कर्नाटक में येदुरप्पा सरकार बनने पर चिकमंगलूर में हर साल इंटरनेशनल कॉफ़ी व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक का भला कभी नहीं कर सकती, क्योंकि वह भ्रष्टाचार की पोषक है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के विकास के लिए जो भी पैसा मोदी जी भेजते हैं, वह राज्य के विकास कार्यों में लगने के बजाय सिद्धारमैया सरकार और कांग्रेसी नेताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के विकास के लिये राज्य से सिद्धारमैया सरकार का जाना आवश्यक है और यह केवल भारतीय जनता पार्टी की येदुरप्पा सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि जनता दल (सेक्युलर) केवल कुछ वोट काट सकती है। वह कर्नाटक को सिद्धारमैया के कुशासन, भ्रष्टाचार, वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति से निजात नहीं दिला सकती। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के प्रति अटूट आस्था जताते हुए श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में विगत पांच वर्षों के शासनकाल में सिद्धारमैया सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ भी नहीं किया है, सिद्धारमैया सरकार भ्रष्टाचार की प्रतीक बन चुकी है।

सौंदत्ती येल्लम्मा (बेलगावी)
भाजपा कर्नाटक को मॉडल स्टेट बनायेगी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 6 मई को बेलगावी (कर्नाटक) के सौंदत्ती येल्लम्मा में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और कर्नाटक की जनता से राज्य के विकास के लिए श्री येदुरप्पा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने बेलगावी दक्षिण विधानसभा में कृष्णा होटल, बडागांव से शिवाजी गार्डन तक और बेलगावी उत्तर विधानसभा में किर्लोस्कर रोड, भोगरसे से कावेरी कोल्ड ड्रिंक्स तक भव्य रोड शो किया।

श्री शाह ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पिछले पांच वर्षों में 3500 से अधिक किसान सिद्धारमैया सरकार की गलत नीतियों एवं अनदेखी के कारण आत्महत्या करने को विवश हुये हैं। उन्होंने कहा कि जब सिद्धारमैया से इस बारे में सवाल किया जाता है तो असंवेदनशील जवाब देते हुये कहते हैं कि किसान तो पूरे देश में आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया जी, आपकी सरकार आने के बाद कर्नाटक में किसानों की आत्महत्या दर में लगभग 173% की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से केवल तीन साल में किसानों की आत्महत्या में लगभग 40% से अधिक की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में बनने वाली भाजपा की येदुरप्पा सरकार किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर ही किसानों के एक लाख रुपये तक का ऋण माफ़ कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जो किसानों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने वाला है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बेलगावी के कई गन्ना किसानों का चीनी मिलों में बकाया है, जबकि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के 100 दिनों के अंदर ही गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की व्यवस्था कर दी गई। उन्होंने कहा कि यदि सिद्धारमैया सही ढंग से काम करते तो महादायी नदी का पानी कब का बेलगावी और इसके आस पास के क्षेत्र में पहुंच गया होता। उन्होंने कहा कि अहंकार के कारण सिद्धारमैया ने अन्य राज्यों से ठीक से चर्चा नहीं की जिसके कारण इस क्षेत्र को महादायी नदी का पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने राज्य की जनता का आह्वान करते हुये कहा कि आप श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की किसान हितैषी सरकार कर्नाटक में बनाइये, 6 महीने में ही महादायी का पानी बेलगावी की धरा को सिंचित और पल्लवित करने लगेगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री शाह ने कहा कि एक चुनी हुई सरकार का दायित्व होता है समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना, हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देना और उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल करना लेकिन कांग्रेस आजादी के 70 सालों में भी ऐसा करने में विफल रही। श्री शाह ने राज्य की जनता से अपील करते हुये कहा कि यदि कर्नाटक को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर करना है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में राज्य में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में देखते ही देखते कर्नाटक पांच वर्षों के भीतर ही एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित हो जाएगा।