नवबंर, 2017 तक प्रत्यक्ष कर संग्रहण में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज

| Published on:

वित्तीय वर्ष 2017-18 में नवबंर, 2017 तक कुल प्रत्यक्ष कर संग्रहण ( अंनतिम) 4.8 लाख करोड़ रुपये रहा और इसमें गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

सकल प्रत्यक्ष कर संग्रहण, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमान 9.8 लाख करोड़ रुपये के 49 प्रतिशत को दर्शाता है। अप्रैल-नवबंर,2017 की अवधि में सकल संग्रहण (धन वापसी समायोजन से पहले) 5.82 लाख करोड़ रुपये रहा और इसमे 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
अप्रैल,2017 से नवंबर 2017 तक 1.02 लाख करोड़ रुपये की धन वापसी की गई।