गोवा, गुजरात और राजस्थान एवम् दमन दीव, दादरा नगर हवेली और अंडमान और निकोबार प्रदेशों के सांसदों के साथ विचार-विमर्श

| Published on:

प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को प्रधानमंत्री निवास पर अनौपचारिक बैठक में पश्चिम भारत के गोवा, गुजरात और राजस्थान राज्यों एवम् दमन दीव, दादरा नगर हवेली और अंडमान और निकोबार के केंद्र शासित प्रदेशों के भारतीय जनता पार्टी के लोक सभा और राज्य सभा के सांसदों के साथ भाजपा के नेतृत्व में कार्यरत भारत सरकार और सम्बंधित राज्य सरकारों की जन-कल्याण योजनाएं और विकास कार्यक्रमों के सन्दर्भ में, भाजपा सांसदों के साथ अनौपचारिक विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री निवास पर भाजपा सांसदों के गुटों के साथ अनौपचारिक जलपान बैठकों के उपक्रम का यह दूसरा चरण था जिसमें राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह, वरिष्ठ सांसद श्री लाल कृष्ण अडवाणी और संसदीय कार्य मंत्री श्री अनंत कुमार उपस्थित थे।

सांसदों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का ब्यौरा दिया और सभी जन- समुदायों में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित चार राज्यों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय और जन समर्थन की लहर चली इसके लिए नरेंद्र मोदी और अमित भाई शाह के यशस्वी नेतृत्व की गर्मजोशी से प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने सांसदों को जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए अविरत परिश्रम करने का मार्गदर्शन दिया। भारत सरकार के विभिन्न जनकल्याण के कार्यों, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, महिला वर्ग और युवाओं सहित सामान्य जन जीवन में बदलाव ला रहें है और सांसदों का दायित्व इसे जन-जन तक पहुंचाना है – यह बात नरेंद्र मोदी जी ने विस्तार से कही। प्रधानमंत्री ने सांसदों को डिजिटल ट्रांजेक्शन एवम् सोशल मीडिया से जुड़ने का अनुरोध किया।

श्री अमित शाह ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूरे सप्ताह भर सांसदों का क्षेत्रीय जन संचार अभियान संपन्न होने जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये भी कहा कि भारत सरकार ने नया NSEBC – सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़े वर्गों का राष्ट्रीय आयोग बनाने का और इसे संवैधानिक दर्ज देने का जो निर्णय लिया है वह देश के सभी पिछड़े वर्गों के हित में लाभदायी होगा। इस निर्णय की भूमिका की समझ श्री अमित शाह ने दी और कहा की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सरकार द्वारा गठित यह नया आयोग पिछड़े वर्गों के जीवन में बदलाव लाने के लिए दूरगामी सिद्ध होगा।